झाबुआ: डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 125 वी जयंती के अवसर पर कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण के साथ दीप प्रज्जवलन कलेक्टर डॉ अरूणा गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे, वनमण्डला अधिकारी श्री राजेश खरे एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता श्री सुधीर जैन अलिराजपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर सामाजिक समरसता की शपथ ली गई एवं प्रतिभावन बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम उदय से भारत उदय गीत की रिकार्डिग सुनाई गई एवं इसे सभी अधिकारी कर्मचारी मोबाईल के कालर टूयून के रूप में प्रयोग करे एवं कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे डॉ.अरूणा गुप्ता ने बाबा साहब अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालकर सभी को समसरता का भाव रखने को कहां साथ ही कलेक्टर ने ग्राम उदय से भारत उदय अभियान पर विचार व्यक्त किये।
मुख्य वक्ता श्री सुधीर जैन द्वारा समाज में व्याप्त छुवा-छुत, ऊच-नीच की प्रथा समाप्त होने एवं शिक्षा का व्यापक प्रचार-प्रसार पर उद्बोधन दिया। समाज के हर वर्ग को समान अधिकार हो एवं जिस वर्ग के लोग अधिक ऊचाई पर हो वह अपने नीचे के लोगो को उपर लाने का निरंतर प्रयास करे। जिससे सामाजिक समरसता को बढावा मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी द्वारा बाबा साहब के व्यक्तिव एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सीमा अलावा द्वारा आव्हान किया गया कि कोई भी पिडित व्यक्ति की आवाज को हम सुने एवं उसे अतिम रूप से न्याय दिलाने के लिये कृत संकल्पित रहे। जिला परिवहन अधिकारी एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर द्वारा भी बाबा साहब के जीवन पर अपना उद्बोधन दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री लोकेन्द्र सिंह चौहान एवं हरीश कुन्डल द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन श्रीमती आयशा कुरैशी द्वारा माना गया।