*निर्मल पंड्या /राणापुर: गत दिवस राणापुर स्वास्थ्य केन्द्र पर भारतीय जीवन बीमा निगम की झाबुआ शाखा द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की स्मृति में ग्रामिण अंचलों में स्वास्थ्य के प्रति अवरनेस एंव जागरूकता के लिए शिवीर का आयोजन किया गया जिसमें स्वास्थ्य परिक्षण एवं दवाईयों को वितरण किया गया।
प्रातः स्वास्थ्य केन्द्र खुलते ही निगम कें झाबुआ ब्रांच के प्रबंधक आशुतोष शर्मा एवं सहायक प्रबंध दीपक गोधा तथा विकास अधिकारी रूसमाल गणावा तथा गोविन्द नायक की उपस्थिती में मरिजों का स्वास्थ्य परिक्षण डाॅ जी.एस.चैहान एवं डाॅ गेहलोत द्वारा किया गया जिसमें कुल मरिजों को चेकप कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन द्वारा जिसके लिए निगम प्रबंधन द्वारा अस्पताल प्रबंधन केा साधुवाद दिया जिन्होने कम समय में अन्य इंतजाम किए।
प्रातः स्वास्थ्य केन्द्र खुलते ही निगम कें झाबुआ ब्रांच के प्रबंधक आशुतोष शर्मा एवं सहायक प्रबंध दीपक गोधा तथा विकास अधिकारी रूसमाल गणावा तथा गोविन्द नायक की उपस्थिती में मरिजों का स्वास्थ्य परिक्षण डाॅ जी.एस.चैहान एवं डाॅ गेहलोत द्वारा किया गया जिसमें कुल मरिजों को चेकप कर दवाईयों का निशुल्क वितरण किया गया। भारतीय जीवन बीमा निगम प्रबंधन द्वारा जिसके लिए निगम प्रबंधन द्वारा अस्पताल प्रबंधन केा साधुवाद दिया जिन्होने कम समय में अन्य इंतजाम किए।