Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

परशुराम जयंती को लेकर आमंत्रण कार्ड का विमोचन हुआ

$
0
0
  झाबुआ: सर्व ब्राह्मण समाज युवा संगठन द्वरा आगामी 9 मई को परशुराम जयंती का तीन दिवसीय महोत्सव का आयोजन करने जा रहा है. परशुराम जयंती तीन दिवसीय महोत्सव की इसी कड़ी में स्थानीय जगदीश मंदिर में आमन्त्रण पत्र का विमोचन किया गया। आमन्त्रण पत्र समाज के वरिष्टजन और महिलाओं द्वारा किया गया।  इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ डॉ. के.के त्रिवेदी ने कहा कि विगत 4  वर्षो से सर्व ब्राह्मण समाज की युवा वाहिनी द्वारा परशराम जयंती का आयोजन हो रहा है जिसमे विशेष बात ये है कि युवा बहुत ही योजनाबद्ध एव अनुशाशन बद्ध तरीके से कार्य कर रहे है जिसकी सराहना ब्राह्मण समाज द्वारा की जाती है उन्होंने आगे बताया की परशुराम जी शास्त्र और शस्त्र के ज्ञाता थे शस्त्र इसलिए  की समाज की बुराइयों और गलत परम्परो को नष्ट करे और शास्त्र इसलिए की भारतीय वैदिक संस्क्रती और दिव्य विचारधारा के अनुरूप जीवन चलता रहे.  युवा संगठन भी इस को प्रेरणा बनाकर इस तरह के विविध कार्य क्रम करता रहे. 
          मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया की युवा संगठन  के सदस्यों ने योजना बनाकर विभिन क्षेत्रो में प्रभारी बनाकर कार्ड वितरण कार्य भीं प्रारम्भ कर दिया है जिसका परिणाम है की अधिकांश घरो मे कार्ड भी पहुच गए है युवा संगठन  निवेदन करता है की जिन समाज जन के यहाँ पर आमंत्रण कार्ड भूलवश नहीं पहुचे हो तो वे भी स्थानीय जगदीश मंदिर में तीन दिवसीय परशुराम जयंती महोत्सव के लिए आमंत्रित है कार्ड विमोचन के समय वरिष्ठ समाजजन घनश्याम शर्मा ,रमेशचन्द्र जी उपाध्याय, लीला पाडा, राकेश त्रिवेदी, अश्विन शर्मा, सुनील शर्मा, गौतम त्रिवेदी, आशीष चुतुर्वेदी, जगदीश, सुशिल, गोलू, अजय आदि कार्यकर्ता उपस्थित  थे. 

invitation-card-was-released-Parshuram-Jayanti-Jhabua-परशुराम जयंती को लेकर आमंत्रण कार्ड का विमोचन हुआ

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles