झाबुआ/ थांदला : विधायक कलसिंह भाभर ने आज ग्राम पंचायत आमली के कुशलपुरा गांव में निस्तार तालाब भूमि पूजन किया उक्त तालाब 49 लाख 30 हजार की लागत से बनेगा। इस अवसर पर विधायक श्री भाभर ने उपस्थित जन समुदाय को बताया खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए मुख्यमंत्री की मंशानुसार कार्य योजना तैयार की गई है और आगे भी यह कार्य जारी रहेगा।
इस अवसर पर मण्डी चेयरमेन मन्नू डामोर, जिला पंचायत सदस्य बहादुर सिंह भाभर, ग्राम पंचायत सरपंच और उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में जन समुदाय उपस्थित था।