झाबुआ : कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत जनपद पंचायत थांदला के भ्रमण के दौरान एसडीओ श्री एन.एस.चौहान, उपयंत्री श्री सावंन घोसले, ग्राम पंचायत मादलदा के सरपंच श्रीमती हुमी बहादुर भुरिया एवं संचिव श्री करणसिंह मावी, ब्लाक समन्वयक ज्योति भाभोर, जनपद पंचायत मेघनगर के ग्राम पंचायत के संरपच श्री जवला चेनिया, ब्लाक समन्वयक की श्रीमती रजनी मैडा, संचिव श्री पूनमचंद, उपयंत्री श्री एन.के.शर्मा,
सहायक यंत्री श्री विजेन्द्र गुप्ता को शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने एवं मजदूरी का भुगतान नहीं किये जाने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ ने कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर अपना प्रतिउत्तर सूचना पत्र 03 दिवस में अधोहस्ताक्षरकर्त्त के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करे।
समाधानकारक प्रतिउत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में आपके विरूद्ध प्रावधानित निर्देशों के तहत नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।