झाबुआ :सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शकुन्तला डामोर ने बताया कि सुश्री अनामिका रामटेके क्षेत्र संयोजक आदिवासी विकास झाबुआ द्वारा जिला स्तरीय उत्कृष्ट उमावि झाबुआ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमती उमा वार्ष्णेय उप प्राचार्य, श्रीमती सुशीला गेहलोद उ.श्रे.शि. श्रीमती निर्मला गेहलोद उ.श्रे.शि. श्रीमती लीना गोदिया अध्यापक अनाधिकृत रूप से संस्था से अनुपस्थित पाये गये।
