पांच सूत्रीय मुद्दो को लेकर घेरेगें प्रदेश सरकार को जिले से सैकड़ों की संख्या में होगें सहभागी
झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी आज 22 फरवरी बुधवार को बजट सत्र के प्रारंभ में पांच ज्वलंत मुद्दो को लेकर राजधानी भोपाल में प्रातः 11 बजे टीन शेड भोपाल पर प्रदेश की विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन एवं घेराव करेगी । जिसमें पूरे जिले से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में भाग लेगें ।

इन विषम परिस्थितियों का खामीयाजा प्रदेश की बेगुनाह जनता को भुगतना पड रहा है । जनता के इसी दर्द को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजयसिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया, कमलनाथ, ज्यार्तिआर्दित्य सिधिया सहित पूर्व सांसद ,प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायक, पूर्व विधायक, वरीष्ठ कांग्रेसी नेता, संगठन से जुडे सभी पदाधिकारी एवं निर्वाचित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।
जिला काग्रेस ने पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, अनुशांगिक संगठनों के रूप में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनके अध्यक्षों के लिये भी प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान करते हुए अनिवार्य रूप से इस आयोजन में सहभागी होने की अपील की है ।