Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

विधानसभा पर कांग्रेस करेगी आज जंगी प्रदर्शन

$
0
0
पांच सूत्रीय मुद्दो को लेकर घेरेगें प्रदेश सरकार को जिले से सैकड़ों की संख्या में होगें सहभागी
झाबुआ । अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी  आज 22 फरवरी बुधवार को बजट सत्र के प्रारंभ में पांच ज्वलंत मुद्दो को लेकर राजधानी भोपाल में प्रातः 11 बजे टीन शेड भोपाल पर प्रदेश की विधानसभा पर जंगी प्रदर्शन एवं घेराव करेगी । जिसमें पूरे जिले  से सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया एवं युवा नेता डॉ. विक्रांत भूरिया के नेतृत्व में भाग लेगें ।
Congress-will-perform-today-at-the-Assembly-विधानसभा पर कांग्रेस करेगी आज जंगी प्रदर्शन           प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश की भाजपा सरकार की विभिन्न जन विरोधी नीतियों, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को दी रही प्रताडना, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पर हुए बर्बर लाठी चार्ज,  व्याप्त भ्रष्टाचार एवं बिगडर कानून व्यवस्था , महिलाओं, दलितो ,आसदिवासियों एवं अल्पसंख्यकों पर बढते अत्याचार, पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस के दामों में कमरतोड बढोत्तरी,विधानसभा के कार्यवाहक नेता प्रतिपक्ष  बाला बच्चन के साथ विगत दिनों  बडवानी मे आयोजित अनुसूचित जनजाति सम्मेलन के दौरान की गई सार्वजनिक अभद्रता,,धक्का मुक्की, किसानों की दुर्दशा, मुख्यमंत्री के परिवार सहित रेत माफियाओं द्वारा किया जारहा बेलगाम उत्खनन, भाजपा नेताओं के आईएसआई जैसी आतंकी संस्था से तार जुडे होने, प्रदेशभर मे बिगडती कानू एवं व्यवस्था को लेकर इस घेराव एवं प्रदर्शन में कांग्रेस राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलगी । 
         इन विषम परिस्थितियों का खामीयाजा प्रदेश की बेगुनाह जनता को भुगतना पड रहा है । जनता के इसी दर्द को लेकर कांग्रेस पार्टी 22 फरवरी को प्रदेश सरकार के खिलाफ जंगी प्रदर्शन करेगी जिसमें मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव, पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव  दिग्विजयसिंह, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया, कमलनाथ, ज्यार्तिआर्दित्य सिधिया सहित पूर्व सांसद ,प्रदेश के सभी कांग्रेसी विधायक, पूर्व विधायक, वरीष्ठ कांग्रेसी नेता, संगठन से जुडे सभी पदाधिकारी एवं निर्वाचित संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहेगें ।
         जिला काग्रेस ने पार्टी के सभी पूर्व विधायकों, अनुशांगिक संगठनों के रूप में जिला कांग्रेस ,ब्लाक कांग्रेस,शहर कांग्रेस, किसान कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठनके अध्यक्षों के लिये भी प्रदर्शन में भाग लेने का आव्हान करते हुए अनिवार्य रूप  से इस आयोजन में सहभागी होने  की अपील की है  ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles