Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

जीव सेवा- शिव सेवा के महामंत्र को साकार करेगी ’’मां के दो आंसू ’’ प्याउ

$
0
0

विधायक बिलवाल के मुख्य आतिथ्य मे हुआ लोकार्पण

    झाबुआ । जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हुए सकल व्यापारी संघ द्वारा जन सहभागिता से स्थानीय बस स्टेंड के निकट छत्री चौराहे पर नवनिर्मित प्याउ का लोकार्पण समारोह शिवरात्री के पावन अवसर पर विधायक शांतिलाल बिलवाल के मुख्य आतिथ्य एवं सकल व्यापारी संघ के संरक्षक राजेन्द्र यादव के विशेष आतिथ्य तथा संगठन के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर की अध्यक्षता में  किया गया । गरीमामय आयोजन के अवसर पर ’’ मां के दो आंसू ’’नामक प्याउ के लोकार्पण के अवसर पर समाजसेवी नुरूद्दीन पिटोलवाला, प्रदीप रूनवाल, योगेन्द्र भावसार, संजय कांठी, कमलेश पटेल, पंकज मोगरा सहित बडी संख्या में व्यापारीगण पार्षद एवं गणमान्य जन उपस्थित थे । भारतीय संस्कृति के अनुरूप नवनिर्मित  प्याउ पर स्वस्तिक चिन्ह कुमकुम से उकेरे जाकर भारत माता की जय घोष के साथ एक साथ 11 नारियलों को अतिथियों ने बदार कर प्याउ को लोकार्पित किया । 
           इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शांतिलाल बिलवाल ने अपने उदबोधन मे सकल व्यापारी संघ को जन सेवा के विभिन्न आयामों को साकारता प्रदान करने के लिये उनका साधुवाद व्यक्त करते हुए कहा कि सकल व्यापारी संघ ने जन सेवा जनार्दन सेवा के महामंत्र को साकार करने में नगर मे अपनी अलग ही पहचान बनाई है जो सभी के लिये अनुकरणीय होकर इस प्याउ के निर्माण हो जाने से बारह मास चौबीस घंटे बस स्टेंड क्षेत्र में लोगों को जहां शुद्ध फिल्टर पेय जल उपलब्ध होगा वही गा्रमीण जनों के लिये यह प्याउ निश्चित ही उपयोगी सिद्ध होगी ।
             विधायक ने सकल व्यापारी संघ के समस्त सदस्यो, पदाधिकारियों, दान दाताओं एवं जनभागीदारी में नगर में समाज हित मे मुक्तिधाम, शववाहन, सहित कई कार्य करवाये है । विधायक ने कहा कि प्रयास करना हमारा काम होता है और नियत व नियति ही इसको साकार करती है ऐसे मे सकल व्यापारी संघ एक सच्चे समाजसेवी का दायित्व नगर में निभा रहा हे । विधायक ने बस स्टेंड पर सकल व्यापारी संघ द्वारा प्याउ निर्माण तथा 17 दुकानों के विवादों को सलुझाने में मुख्य नगरपालिका अधिकारी से संपर्क कर यथेष्ठ प्रस्ताव कलेक्टर को भिजवाने का भरोसा दिलाया । उन्होने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान भी कहते है कि जनता उनकी भगवान है, उनको रोजी रोटी दिलानें में कोइ्र भेदभाव नही किया जाना चाहिये । उन्होने सकल व्यापारी संघ के प्रत्येक रचनात्मक एवं जन सेवा के कार्य में सदैव साथ देने का भरोसा भी दिलाया ।
            स्वागत भाषण देते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने वर्तमान मे जहां प्याउ का लोकार्पण हुआ है वहा 6 दशक पूर्व  मोहम्मद भाई ठेकेदार ने जनता की सेवे को देखते हुए प्याउ का निर्माण किया था जो पिछले 20 बरसों से अधिक समय से बंद पडी थी । सकल व्यापारी संघ ने इसके जिर्णोद्धार का बिडा उठाया और जन सहयोग के अलावा व्यापारी संघ के सदस्यों की सदस्यता शुल्क के 2 लाख रूपयों का इस पवित्र कार्य में उपयोग किया गया है । मात्र तीन माह की अवधि में प्याउ का सपना साकार किया गया है । इस कार्य में नगरपालिका का सहयोग प्राप्त हुआ है । वही जन सहयोग से 2 वाटर कूलर के अलावा  बोरिंग एवं नल आदि सामग्री भी जन सहयोग से मिलने पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विधायक से बस स्टेंड की 17 दुकानों के विवादों को निपटाने मे अपने  प्रभाव का उपयोग करने का अनुरोध किया ।
            सकल व्यापारी संघ के सरंक्षक राजेन्द्र यादव ने भी अपने उदबोधन में ’’ मां के दो आसूं ’’प्याउ के बारे मे संस्मरण एवं इतिहास बताते हुए कहा कि 1962 में नगर के समाज सेवी मोहम्मद भाई ठेकेदार ने इस स्थान के अलावा कोर्ट परिसर, राजवाडा चौक एवं रानापुर मे प्याउ का निर्माण करवाया था जिसमें पाप-पूण्य की तराजू के चिन्ह के साथ ही मां के दो आंसू नाम दिया था । जिसका अर्थ मां के प्रेमाश्रु से है । उन्होने कहा की इस प्याउ को सकल व्यापारी संघ ने नवीनीकृत करके इसमें वाटर कूलर के साथ ही बोरींग खुदवाकर पानी की व्यवस्था करने के साथ ही प्याउ के सतत संचालन के लिये 11 सदस्यों की संचालन समिति बनाई है जो पूरी व्यवस्था को देखेगी तथा बिजली बिल आदि अदा करेगी । निकट भविष्य में प्याउ पर छत्रपति शवाजी महाराज, महाराणा प्रताप, भारत माता एवं चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा भी लगवाई जायेगी । उन्होने गर्मी के मौसम में बस स्टेंड पर यात्रियों को पेय जल की परेशानी को देखते हुए एक स्थाइ्र्र प्याउ निर्माण सकल व्यापारी संघ के द्वारा किये जाने के लिये विधायक से सहयोग की अपेक्षा की ।
इस अवसर पर  अतिथियों द्वारा प्याउ निर्माण मे  सहयोग राशि  देने वाले तथा वाटर कूलर, मर्सीबल पंप, बोरिंग आदि तथा नगदी राशि देने वाले दान दाताओं को पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया । कार्यक्रम का सफल संचालन  पंकज मोगरा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्रवीण रूनवाल ने व्यक्त किया ।




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles