झाबुआ :आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मेंं झाबुआ जिले की देशी-विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानो के 6 एकल समूहो का ई-टेण्डर द्वारा निष्पादन की प्रक्रिया कलेक्टर की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष ऑनलाइन किया गया। वर्ष 2017-18 के लिए टेण्डर ऑनलाईन डाले गये थे। समिति में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, पुलिस अधीक्षक महेशचंद जैन, जिला आबकारी अधिकारी श्री अभिषेक तिवारी सहित समिति के सदस्य उपस्थित थे। बैठक में टेण्डर डालने वाले व्यावसायी भी उपस्थित थे।
जिले की 6 मदिरा दुकान एकल समूह के लिए आज ई.टेण्डर निष्पादन की प्रक्रिया की गई। जिसमें 3 समूहो के लिए किसी भी फर्म द्वारा टेण्डर नहीं डाले गये 6 मे से 3 समूहो का मूल्य आरक्षित मूल्य से कम प्राप्त हुआ।
विदेशी मदिरा दुकान समूह मदरानी, थांदला एवं झाबुआ क्र.2 के टेण्डर आरक्षित मूल्य से कम प्राप्त होने से निष्पादन की प्रक्रिया पूर्ण नहीं हुई।