Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

डॉ. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब ने गौशाला के लिये दिये 53 हजार

$
0
0
झाबुआ । दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरू डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब की सर्व समाज के हितार्थ तथा गौमाता के प्रति उनके आदरभाव व स्नेह का अनुकरणीय उदाहरण विगत दिनों धरमपुरी खुजवा में उनके दीव्य आगमन के समय दिखाई दिया । जब डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब बोहरा समाज के कार्यक्रम मे शामील होने पधारे तब धरमपुरी खुजावा की श्री केशव माधव बिल्वामृतेश्वर महादेव गौशाला  समिति के सदस्यों के छोटे से निवेदन को सहजता से स्वीकार करते हुए उन्होने गौशाला के लिये अपनी और से 53 हजार की राशि आशीर्वाद स्वरूप नगद प्रदान करके जीव सेवा शिव सेवा के महामंत्र को साकार करते हफ अपनी उदारमना छबि को साकार किया ।
saiyadna-Saifuddin-Saheb-has-given-53-thousand-rupees-for-the-cattle-डॉ. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब ने गौशाला के लिये दिये 53 हजार          सर्वधर्म समभाव के प्रणेता बोहरा समाज के धर्मगुरू ने गौमाता के प्रति5  अपने नजरिये एवं दृष्टिकोण काक अनुपम उदाहरण पेश किया । गौशाला की ओर से डा. सैयदना मुफद्दल आलीकदर सैफुद्दीन साहब के कृतज्ञता पत्र सौप कर गौसेवा के कार्य के लिये उनके द्वारा प्रदत्त राशि के लिये अन्तर्मन से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उनके सहयोग की गौरव गाथा का बखान किया। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>