Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मालवांचल महिला सशक्तिरण सम्मेलन का हुआ आयोजन

$
0
0
झाबुआ। इंटनेशनल वूमेनस डे पर एकता परिषद् मालवांचल मप्र द्वारा गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति नई दिल्ली तथा एमजीएसए ज्यूरा मुरैना के सहयेग से मालवांचल महिला सशक्तिरण सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एकता महिला मंच की संस्थापक श्रीमती झील बहन एवं गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति (संस्कृति मंत्रालय) नई दिल्ली की सुश्री दीपाजी उपस्थित थी। विशेष अतिथि के रूप में जिला सलाहकार बोर्ड (डीपीए) के अध्यक्ष यशवंत भंडारी एवं जिला विधिक साक्षरता दल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती अर्चना राठौर उपस्थित थी। अध्यक्षता, एकता परिषद् की राष्ट्रीय समन्वयक श्रद्धा कश्यप ने की।
सम्मेलन में प्रारंभ में पधारे सभी अतिथियों द्वारा पुष्पमाला पहनाकर एकता परिषद् के पदाधिकारियें द्वारा स्वागत किया गया। बाद अपने उद्बोधन में एकता महिला मंच की संस्थापक श्रीमती झील बहन ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को समाज की मुख्य धारा में लाया जाए एवं उन्हें संगठित व सशक्तिरण करना तथा समाज में बढ़ रहीं महिला हिंसा को समाप्त कर सम्मान के जीवन जीने के लिए जागरूक करना है। जीएसडीएस की सुश्री दीपाजी ने कहा कि आज के समय में महिलाओं को संगठित एवं एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है,, उन्हें अपने पर होने वाली शारीरिक एवं मानसिक अत्याचारों का खुलकर विरोध करना होगा। एकता परिषद् एवं जीएसडीएस संस्था महिलाओ की हर संभव मद्द के लिए तत्पर है।
महिलाएं अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझे
     विशेष अतिथि जिला सलाहकार मंडल के अध्यक्ष श्री भंडारी ने कहा कि आज महिलाओं को अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझने की आवश्यकता है। उन्हें अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होना चाहिए। सरकार द्वारा महिलाएं एवं बालिकाओं के हितार्थ अनेक योजनाएं संचालित की जा रहीं है, जिसका सभी ग्रामीण महिलाएं बढ़-चढ़़ कर लाभ ले। 
दिलवाया संकल्प
    डीपीए अध्यक्ष श्री भंडारी द्वारा उपस्थित महिलाओं को 4 बिंदुओं का संकल्प भी दिलवाया गया कि वे असमानता, पक्षपात, भेदभाव एवं रूढ़ीवादी परंपराओं का विरोध करेंगी, उन पर होने वाली हिंसा के खिलाफ वे आवाज उठाएंगी। महिलाओं के विकास और आधुनिकरण के लिए सभी मिलकर कार्य करेंगी तथा आर्थिक रूप से महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के प्रयास करेंगी। महिलाओं की उपलब्धियों पर उनको प्रोत्साहित करेंगी तथा उनके विकास से प्रेरणा लेंगी। सम्मेलन के दौरान बाल विवाह से संबंधित नाटक की भी प्रस्तुति दी गई, जिसकी अतिथियों ने काफी सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन एकता परिषद् की राष्ट्रीय समन्व्यक श्रद्धा कश्यप ने किया एवं आभार सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गा पंवार ने माना।

Malvanchal-Women-Empowerment-Conference-on-International-Women-Day-अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मालवांचल महिला सशक्तिरण सम्मेलन का हुआ आयोजन
मालवांचल महिला सम्मेलन को संबोधित करते जिला सलाहकार मंडल के अध्यक्ष श्री भंडारी

Malvanchal-Women-Empowerment-Conference-on-International-Women-Day-अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर मालवांचल महिला सशक्तिरण सम्मेलन का हुआ आयोजन
उपस्थित ग्रामीण महिलाएं

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>