पूज्य साध्वीजी मसा की निश्रा में बावन जिनालय में होगी गुणानुवाद सभा
झाबुआ। परम पूज्य मालव भूषण सूरी सम्राट महामांगलिक के प्रेरक आचार्य देवेश श्री नवरत्न सागरजी मसा का 74वां जन्मोत्सव बुधवार को श्री मालवा महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर ऑफिसर्स कॉलोनी में महिला मंडल द्वारा संचालित निराश्रित बाल आश्रम के बच्चों को उनकी आवश्यकतानुसार गणवेश भेंट की जाएगी। साथ ही उन्हें माधुर्य भोज करवाया जाएगा।
महिला मंडल में किया जाएगा गणवेश वितरण
दोपहर साढ़े 12 बजे स्थानीय महिला मंडल के निराश्रित के बच्चों के साथ पूज्य आचार्य श्रीजी का जन्मदिवस मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत विद्यालय के छात्रों को गुरू मंत्र का जाप करवाया जाएगा। साथ ही निराश्रित बच्चों को गणवेश आदि वितरण कर उन्हें स्नेह भोज करवाया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मालवा महासंघ के जिला प्रभारी यशवंत भंडारी, मोहनखेड़ा तीर्थ समिति के मनोहर मोदी, भारतीय जैन संगठन के अशोक संघवी एवं जैन सोश्यल ग्रुप मैत्री के प्रतीक मेहता तथा महिला मंडल की सचिव श्रीमती मंगला गरवाल उपस्थित रहेंगी।
सफल बनाने की अपील
दोपहर 2 सामायिक मंडल द्वारा पूज्य साध्वी श्रीजी मसा की निश्रा में सामूहिक सामायिक का भी आयोजन रखा गया है। नवरत्न परिवार के संरक्षक बाबुलाल कोठारी, राजेन्द्र जैन शुभम, प्रदीप जैन, श्रीजी, मनोज जैन ‘मनोकामना’, रिंकू रूनवाल, रितेश कोठारी, विपुल जैन आदि ने आचार्य श्रीजी के जन्मदिवस को भव्याति भव्य के रूप से मनाने की अपील की है।