झाबुआ : रबी विपणन वर्ष 2017-18 में गेहूॅ के ई-उपार्जन हेतु किसानो का नवीन पंजीयन किया गया। गेहूॅ-उपार्जन खरीदी केन्द्र पर 15 मार्च से 15 मई 2017 तक किया जाएगा। शासन द्वारा गेहूॅ 1625 रूपये प्रति क्विटल की दर से क्रय किया जाएगा।
जिले में 21 केन्द्रो पर होगी खरीदी

गेहूॅं विक्रय के समय पंजीयन रसीद अपने साथ लाये
सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर गेहॅू विक्रय करने के लिए किसान जब केन्द्र पर आये तो पंजीयन केन्द्र द्वारा प्रदाय की गई ससीद अपने साथ अवश्य लाये।
छात्रावासो के लिए चावल आवंटित
झाबुआ: खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा जिले को कल्याणकारी योजना अन्तर्गत माह मार्च 2017 के लिये प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 11 किलों के मान से 1834 अन्तवासीयों विद्यार्थियों के लिए चावल का मासिक आवंटन 20174 किलोग्राम आवंटित किया गया है।जिले में संचालित कल्याणकारी संस्थाओं में निवासरत अन्तवासी विद्यार्थियों को माह मार्च 2017 के लिये विकासखण्डवार तथा कल्याणकारी संस्थावार पुनरावंटन प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा किया गया है। आवंटित चावल का एक मुश्त उठाव 20 मार्च 2017 तक अनिवार्यतः करने के लिए संबंधित संस्थाओं को निर्देशित किया गया है।