झाबुआ: 14 मार्च को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी एडीएम श्री वर्मा एवं संयुक्त कलेक्टर श्री मण्डलोई ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।
- जनसुनवाई में श्रीमती मधु पति सागर कटारा निवासी जगमोहनदास मार्ग झाबुआ ने पति द्वारा दूसरा विवाह कर प्रताडित करने की शिकायत की।
- थावरी पति रमू निवासी आमली फलिया तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत मकान स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- पकंज नागर निवासी गोपाल कॉलोनी झाबुआ ने निजी भूखण्ड पर लगी विद्युत डी.पी.हटवाने के लिए आवेदन दिया।
- दिलीप पिता मन्जी भूरिया निवासी रातीतलाई झाबुआ ने गरीबी रेखा की सर्वे सूची में नाम जोडकर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया।
- जामू पिता मकन निवासी ग्राम ढेबर तहसील मेघनगर ने वन भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।
- पूनम सिंह निवासी ग्राम देवीगढ ब्लाक मेघनगर ने ग्राम पंचायत क्षेत्र में मनरेगा योजना के तहत निर्माण कार्यो पर ट्रेक्टर द्वारा किये गये कार्य का 50 हजार 600 रूपये का भुगतान ग्राम पंचायत से करवाने के लिए आवेदन दिया।
- सुरेश पिता भावसिंह निवासी जूना गॉव तहसील राणापुर ने व्यावसाय हेतु ऋण स्वीकृति के लिए आवेदन दिया।