झाबुआ : पर्यटन विकास निगम द्वारा मध्यप्रदेश टूरिज्म अवार्ड-2017 के लिये ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। यह ऑनलाइन प्रक्रिया www.mpstdc.com पर उपलब्ध रहेगी। निगम द्वारा अलग-अलग श्रेणियों में लगभग 24 अवार्ड निगम के अधिकारी और कर्मचारियों को दिये जायेंगे। अवार्ड प्रक्रिया में भाग लेने के इच्छुक अधिकारी-कर्मचारी अपना एम्पलाई कोड एवं पासवर्ड डालकर अपने वर्ग का फार्म ऑनलाइन भर सकेंगे। इच्छुक अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा वर्ष 2016-17 के दौरान किये गये कार्यों एवं उपलब्धियों के मूल्यांकन के आधार पर आवेदन जमा किये जायेंगे।
