झाबुआ : श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति हनुमान टेकरी झाबुआ को होली मिलन समारोह दिनांक 17 मार्च 2017 शुक्रवार को हनुमान टेकरी झाबुआ पर आयोजित होगा ।
उपरोक्त जानकारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रेमअदीबसिंह पंवार व सचिव श्री राकेश झरबड़े ने देते हुए बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी समिति का होली मिलन समारोह बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा । ‘‘एक शाम वेदों के नाम‘‘कार्ड का विमोचन अतिथियों द्वारा किया जायेगा ।
हनुमान टेकरी सेवा समिति के पदाधिकारीयों मे सर्व श्री गजेन्द्र सिंह चन्द्रावत, तरूण बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा (लक्की), श्री महेश चंद्र बैरागी (पुजारी), मुकेश नीमा, पल्लूसिंह चौहान, दिनेश चौहान, विवेक दुबे, अरूण भावसार, पवनेन्द्र चौहान, श्याम सुंदर शर्मा, ललित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत सोनी, जीवनभाई पडियार, सुभाष गिदवाणी, दिलीप चंदेल, प्रवीण राठौड़, श्री मोहित पुरोहित, प्रदीप सोनी महिला प्रमुख श्रीमति सीमा चौहान, श्रीमति माया बैरागी, सुश्री रूकमणी वर्मा, श्रीमति पुष्पा नीमा, श्रीमति देवकन्या सोनगरा आदी ने समारोह को सफल बनाने कि अपील कि है ।