Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

रोटरी क्लब द्वारा विकलांग केंद्र में बच्चों को खेल सामग्रीयों का किया गया वितरण

$
0
0
खेल सामग्री पाने के बाद बच्चों ने केंद्र परिसर में क्रिकेट, फुटबाल एवं रैकेट खेलने का लिया आनंद
झाबुआ।रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र रंगपुरा में सोमवार शाम 5 बजे दिव्यांगजनों के बीच कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें खेल सामग्रीयों का वितरण किया गया। बाद बच्चों ने परिसर में इन सामग्रीयों से क्रिकेट, फुटबाल एवं रैकेट आदि खेलने का आनंद लिया।
    आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में रोटरी मंडल 3040 के पूर्व सहायक मंडलाध्यक्ष एवं जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यशवंत भंडारी, रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना, वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल, प्रतापसिंह सिक्का, एमएल फुलपगारे एवं श्रीमती अर्चना राठौर उपस्थित थी। अतिथियों का स्वागत रोटरी क्लब के अजय शर्मा, मनोज पाठक, अमित यादव एवं रोटरेक्ट क्लब से उपाध्यक्ष दौलत गोलानी, सचिव राकेश पोतदार आदि द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में जिला सहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष श्री भंडारी ने बताया कि आज यह खेल सामग्री विकलांग केंद्र में इसलिए प्रदान की जा रही है कि दिव्यांग बच्चें केंद्र में रहकर अपना समय-समय पर मनोरंजन भी कर सके एवं वे हर कला में दक्ष होने के साथ महत्वपूर्ण खेलों में भी दक्ष एवं परिपूर्ण होकर राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचकर विकलांग केंद्र का नाम रोशन कर सके।
बच्चों को दी होली पर्व की शुभकामनाएं
इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन प्रदीप रूनवाल एवं एमएल फुलपगारे ने सभी दिव्यांगजनों को धुलेंडी, रंगपंचमी एवं शीतला सप्तमी की शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस शुभ संयोग पर रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना एवं रोटरेक्ट क्लब अध्यक्ष रिंकू रूनवाल का जन्मदिवस होने से दोनो संस्थाओं के पदाधिकारियों द्वारा उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित कर पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
सामग्री प्राप्त कर बच्चों ने खेले आउटडोर गेम्स
रोटरी क्लब की ओर से सभी दिव्यांग बच्चों को बेट-बाॅल, रेकेट, फुटबाल, रिंग आदि सामग्री प्रदाय करने के बाद बच्चों ने केंद्र परिसर में इन सामग्रीयों से खेलकर अपना भरपूर मनोरंजन भी किया एवं अपनी खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ रोटेरियन जयेन्द्र बैरागी ने किया एवं क्लब की ओर से आभार शैलेन्द्र चोरे तथा विकलांग केंद्र की ओर से पधारे दोनों संस्थाओं के पदाधिकारियों का आभार संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर ने माना। इस अवसर पर विकलांग केंद्र का स्टाॅफ मौजूद था। 

Distribution-of-sporting-materials-to-children-by-Rotary-Club-रोटरी क्लब द्वारा विकलांग केंद्र में  बच्चों को खेल सामग्रीयों का किया गया वितरण
बच्चों को खेल सामग्री प्रदाय करते रोटरी एवं रोटरेक्ट क्लब के पदाधिकारीगण

केंद्र परिसर में बच्चों ने विभिन्न खेलों के माध्यम से अपना भरपूर मनोरंजन किया




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles