झाबुआ ।आठ दिवसीय गणगौर पर्व नगर मे धुमधाम से मनाये जाने के लिये तैयारियों कों अंतिम रूप दिया जा रहा हे । विभिन्न घार्मिक प्रतियोगिताओं के साथ ही साथ 30 मार्च को नगर में विभिन्न समाजों की सैकडो महिलायें शोभायात्रा के रूप में चल समारोह निकालेगी । उक्त जानकारी देते हुए गणगौर उत्सव समिति के संयोजक नानालाल कोठारी एवं नीरजसिंह राठौर ने बताया कि 8 दिवसीय गणगौर महोत्सव की तेयारिया जोरो पर चल रही है । इस दौरान धार्मिक आयोजनों के अलावा विशाल शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गो से निकाली जावेगी । गणगौर प्रतिमाओं को लेकर महिलायें आकर्षक वेशभूषा में गणगौर नृत्य भी करेगी । राजपूत समाज, स्वर्णकार समाज, भावसार समाज, अरोडा, समाज, संकल्प ग्रुप ,सान्त्वना ग्रुप, पतंजलि महिला योग समिति, बसंत कालोनी महिला समिति, गायत्री मंदिर समिति महिला मंडल, हनुमान टेकरी सेवा समिति महिला मंडल सहित अनेक संगठनो की लगभग 500 महिलायें कार्यक्रम में सहभागी होगी ।
धार्मिक प्रतियोगितायें होगी -
समिति के सह संयोजक रविराजसिंह राठौर एवं श्रीमती कुंता सोनी ने बताया कि आठ दिवसीय इस आयोजन की रूपरेखा बना ली गई है । इस दौरान 24 मार्च को प्रश्नमंच का कार्यक्रम, 25 मार्च को फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गणगौर के दोहे, 27 मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 28 मार्च को रांगोली एवं मेहन्दी प्रतियोगिताएं आयोजित की जावेगी । 30 मार्च को नगर मे विशाल शोभायात्रा राजमहल से निकाली जावेगी जो राधाकृष्ण मार्ग, जैन मंदिर, लक्ष्मीबाई मार्ग, थांदला गेट बाबेल चौराहा, आजाद चौक, मनोकामना चौराहा होते हुए राजवाडा होते हुए पैलेस गार्डन पर गणगौर देवता को पानी पीलाने के धार्मिक अनुष्ठान को पूरा किया जावेगा । साथ ही प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जावेगा । गणगौर उत्सव समिति राजवाडा चौक के सभी सदस्यों ने नगर की महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में इस आयोजन में पधारने का आग्रह किया है ।