झाबुआ : 21 मार्च को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने लिये। आवेदको से आवदेन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये।
- जनसुनवाई में रतना पिता सोमला निवासी ग्राम टीकडी बोडिया तहसील राणापुर ने कपिल धारा योजना की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- मुन्नीबाई ने पति श्री पुजांलाल मावी सहायक शिक्षक की मृत्यु के बाद नामांकित पत्नी श्रीमती मुन्नीबाई को ग्रेज्यूटी तथा जीपीएफ राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- कालू पिता टीटू निवासी झायडा मन्नु पति रेमु निवासी कालापीपल तहसील झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- बालोबी पति शाहबुदिन निवासी राणापुर जिला झाबुआ ने बिजली का बिल अधिक आने पर बिल माफ करवाने के लिए आवेदन दिया।
- चंदु पति रूमाल भूरिया निवासी ग्राम तलावली तहसील मेघनगर ने मध्यान्ह भोजन योजना में रसोयन का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- कोदा पिता रामा निवासी ग्राम कुवारझर महूडीपाडा तहसील पेटलावद ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- सरपंच ग्राम पंचायत माकनकुई विकासखण्ड झाबुआ ने ग्राम माकनकुई एवं पिथनपुर में खेल मैदान के निर्माण के लिए शासकीय जमीन आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया।
- तेरू पिता भुण्डा निवासी जुनीबोरडी तहसील मेघनगर ने हार्ट की गंभीर बीमारी का ईलाज करवाने के लिए आवेदन दिया।
- मानसिंह पिता दुबलिया निवासी लिमखोदरा तहसील झाबुआ ने सिंचाई हेतु कुॅआ स्वीकृत करवाने हेतु आवेदन दिया।