शांतिनाथ प्याउ का किया शुभारंभ,
झाबुआ ।मानव सेवा ही माधव सेवा होती है । गर्मी के मौसम में हर राहगिर को ठंडे एवं शीलत जल की आवश्यकता महसूस होती हे वही पशुओं को भी पीने के लिये पानी उपलब्ध हो जावे तो यह भी जीव सेवा का एक सकारात्मक पहलू होता है । नेहरू मार्ग स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जेैन मंदिर परिसर में जन सहयोग से प्याउ की स्थापना करके पूण्य का काम किया गया है। यह सेवा कार्यो की कडी मे एक अनुकरणीय उदाहरण है । उक्त उदगार पूर्व पुर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष विजय चौहान ले श्री शांतिनाथ जैन मंदिर परिसर में शातिनाथ प्याउ के शुभारंभ के अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहीं ।
दिगंबर जेन मंदिर परिसर मे स्थापित की गई इस प्याउ के शुभारंभ के अवसर पर मनोहर नीमा, ललीत जैन, कार्तिक नीमा, अयुब खान, हेमेन्द्र जैन, विजय जैन आदि उपस्थित थे । उक्त प्याउ के लिये पानी की व्यवस्था दिगंबर जैन मंदिर से की गई है । तथा जनसहयोग से इसका गर्मी के मौसम में संचालन किया जावेगा । वही पशुओं के लिये भी पानी का टेंक रखा गया है जिसमें नियमित रूप से जल की आपूर्ति होगी ।