झाबुआ : आईएफएमआईएस अन्तर्गत कोषालय ईएसएस मांडयूल समस्त विभागों में माह अप्रैल 2017 से रोल आउट किया जाएगा । इसलिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में 25 मार्च 2017 को प्रातः 11 बजे से रखा गया है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने प्रशिक्षण मे सभी डीडीओ को कम्प्यूटर में दक्ष एक कर्मचारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है ।
मध्यप्रदेश के समस्त विभागो के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियो के वेतन देयक जो वर्तमान में सीएसएफएमएस प्रणाली का उपयोग करते हूये बनाए जा रहे है। मई पेड इन जून 2017 से आईएफएमआईएस,का उपयोग करते हुये बनाये जाएगें ।
