Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

कोषालय के ईएसएस मांडयूल की प्रशिक्षण 25 मार्च को

$
0
0
झाबुआ : आईएफएमआईएस अन्तर्गत कोषालय ईएसएस मांडयूल समस्त विभागों में माह अप्रैल 2017 से रोल आउट किया जाएगा । इसलिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष में 25 मार्च 2017 को प्रातः 11 बजे से रखा गया है। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने प्रशिक्षण मे सभी डीडीओ को कम्प्यूटर में दक्ष एक कर्मचारी के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये है । 
    मध्यप्रदेश के समस्त विभागो के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से संबंधित अधिकारियों / कर्मचारियो के वेतन देयक जो वर्तमान में सीएसएफएमएस प्रणाली का उपयोग करते हूये बनाए जा रहे है। मई पेड इन जून 2017 से आईएफएमआईएस,का उपयोग करते हुये बनाये जाएगें । 
Training-of-the-ESS-of-the-Treasury-on-March-25- कोषालय के ईएसएस मांडयूल की प्रशिक्षण 25 मार्च को          आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा आईएफएमआईएस, एक्सेस कर अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को लांगिन आई, डी, पासवर्ड उपलब्ध कराया जाना है। इस व्यवस्था में प्रत्येक आई,डी,पासवर्ड के आधार पर लांगिन करते हुये कर्मचारी के अवकाश, जी,पी,एफ,टी,ए, मेडिकल अथवा अन्य कई दावे हेतु आवेदन आईएफएमआईएस, माध्यम से किये जाऐगे । आईएफएमआईएस, एप्लीकेशन का उपयोग व्यक्तिगत किसी भी स्मार्ट फोन यथा एन्ड्राइड विडोज फोन आदि पर भी उपलब्ध होगा । इस के लिए अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के संबंध मे सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को प्रशिक्षण मे जानकारी दी जाएगी।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>