Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

देवधर्मराज मंदिर से वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिक्रमा अभियान का हुआ आगाज

$
0
0
विधायक, नगरपालिका अध्यक्ष,एवं श्री दुबे के नेतृत्व में घर घर दस्तक देकर जानी समस्यायें, नगरपालिका के विकास कार्यो के बारे में दी जानकारी 
झाबुआ । क्षेत्रीय विधायक नगरपालिका परिषद झाबुआ, भाजपा नगर मंडल एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को दूसरे दिन नगर के वार्ड क्रमांक पांच में नगर में नगरीय निकाय द्वारा किये गये विकास कार्यो की जानकारी दिये जाने, नगर परिक्रमा नाम से जनता से सीधे मुखातिब होकर जन समस्याओं के त्वरित निराकरण एवं वार्ड में किये गये विकास कार्यो की जानकारी देने के लिये  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
             रविवार को वार्ड क्रमांक 5 के  श्री देवधम्रराज मंदिर से क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल, नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य शैलेष दुबे, वैश्य महासम्मेलन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा के नेतृत्व में दिन भर नगर परिक्रमा के तहत  नगरपालिका के अमले के साथ घर घर दस्तक देकर समस्या की जानकारी प्राप्त की तथा नगरपालिका द्वारा कराये गये नगर विकास के कार्यो एवं वार्डो में उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की तथा उनसे वार्ड में व्याप्त समस्याओं के बारे मे पत्रक प्राप्त किये । नगर परिक्रमा में लक्ष्मीबाई मार्ग, तेलीवाडा, रूनवाल बाजार, राधाकृष्ण मार्ग में दिन भर भ्रमण कर घर घर जाकर नागरिकों से संपर्क किया ।
नगरपालिका  अध्यक्ष धनसिंह बारिया, विधायक शांतिलाल बिलवाल, श्री दुबे ने  नगर परिक्रमा के तहत रविवार को  दिन भर वार्ड क्रमांक 5 में घर घर जाकर लोगों को साढे चार साल की अवधि में नगरपालिका द्वारा  किये गये कार्यो के बारे मे नागरिकों की राय जानने के साथ ही वार्ड एवं मोहल्लें किन किन सुविधाओं की कमियां है उनकी जानकारी लेकर त्वरित निराकरण किया गया । श्री बारिया ने बताया कि जन जन की आकांक्षाओं के अनुरूप् नगर मे और क्या क्या काम किये जा सकते है इसके बारे में लोगों से व्यक्तिगत सपर्क किया जाकर सबके सुझावों को दर्ज किया जाकर उनका यथाशीघ्र समाधान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है । वार्ड पांच में नागरिकों ने सडक सफाई, नालियों की सफाई एवं स्ट्रीट लाईट आदि के बारे में व्यापक संतोष व्यक्त किया वही जल प्रदाय को लेकर समय पर नल नही आने तथा समयबद्ध तरिके से पानी का वितरण नही होने को लेकर अपनी शिकायते भी दर्ज करवाई । श्री बारिया ने कहा कि इसके लिये वे निश्चित ही पीएचई से संपर्क स्थापित करके इस समस्या का निराकरण व्यवस्थित तरिके से कराने में कोई कसर बाकी नही रखेगें ।
क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी घर घर जाकर लोगों द्वारा बताई समस्याओं को गंभीरता से सुना और उन्होने उसके तत्काल निराकरण की दिशा में निराकरण कराने का भरोसा दिलाते हुए कहा कि पिछले साढे चार बरसों में नगरपालिका की भाजपा परिषद ने नगर में करोडो के विकास कार्य करवा कर एक कीर्तिमान स्थापित किया है और आगामी समय में भी लोगों ने जिन सुझावों को दर्ज कराया हे उस पर प्रभावी निराकरण होगा । 
प्रदेश भाजपा कार्य समिति के सदस्य  शैलेष दुबे ने नगरपालिका के नगर परिक्रमा कार्यक्रम को एक अभिनव तथा जनता से सीधा जुडने का कार्यक्रम बताते हुए कहा कि नगरपालिका परिषद ने अपने आरूढ होने के साथ ही नगर के विकास के लिये जो किया है वह सभी के सामने है तथा झाबुआ नगर को आदर्श ,स्वच्छ एवं सुंदर नगर बनाने की दिशा में सतत कार्य किया जारहा है । उन्होने उत्कृष्ठ रोड एवं नगर की बहु प्रतिक्षित नल जल योजना का लाभ निकट भविष्य में मिलने की जानकारी देते हुए कहा कि आगामी 100 बरसों तक नगर को पेय जल की समस्या का स्थाई समाधान मिल जायेगा । 
                  वार्ड परिक्रमा में नगरपालिका के तीनों इंजिनियर्स श्री जोशी, अनेश मरावी एवं नीता भाबर के अलावा निर्माण शाखा प्रभारी राजेश बारिया एवं चेतन सोंलंकी एवं  स्वच्छता निरीक्षक कमलेश जायसवाल एवं जहांगिरभाई  के नेतृत्व में सफाई कर्मियों का अमला भी साथ में चल कर स्वच्छता कार्य में अपनी भूमिका निभाता रहा । वही नगरपालिका के अन्य शाखाओं के प्रभारी भी वार्ड में लोगों की छोटी बडी समस्यायें जैसे राशन कार्ड, नामांतरण, जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि के काम भी हाथोहाथ करके देगें ।
         वार्ड परिक्रमा के दूसरे दिन भी  बडी संख्या में गणमान्य जनों एवं भाजपा के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की । पूर्व नप उपाध्यक्ष विजय चैहान, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बबलू सकलेचा, राजेन्द्रकुमार सोनी, इरशाद कुर्रेशी, संजय शाह, संजय डाबी, जुवानसिंह गुण्डिया, नंदलाल रेड्डी,, संजय डाबी , अजय गणावा, दिनेश बैरागी, नाना राठौर, नरेन्द्र संघवी, मुकेश संघवी, आशीष कांठी, जयेश कांठी, भूपेश सिंगोड, कन्हेयालाल लाखेरी, दिनेश बैरागी, दीप्तिन मकवाना, महेश वर्मा सहित बडी संख्या में नागरिक गण एवं महिलायें तथा पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे । आज सांमवार को वार्ड नम्बर 6 में नगरपरिक्रमा के तहत जन संपर्क किया जावेगा तथा जनसपर्क के माध्यम से नागरिकों से संपर्क स्थापित कर वार्ड की समस्याओं से रूबरू होगें ।

Devdharmaraj-Temple-started-in-the-ward-number-5-of-the-city-parikrama-campaign-देवधर्मराज मंदिर से वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिक्रमा अभियान का हुआ आगाज

Devdharmaraj-Temple-started-in-the-ward-number-5-of-the-city-parikrama-campaign-देवधर्मराज मंदिर से वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिक्रमा अभियान का हुआ आगाज

Devdharmaraj-Temple-started-in-the-ward-number-5-of-the-city-parikrama-campaign-देवधर्मराज मंदिर से वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिक्रमा अभियान का हुआ आगाज

Devdharmaraj-Temple-started-in-the-ward-number-5-of-the-city-parikrama-campaign-देवधर्मराज मंदिर से वार्ड क्रमांक 5 में नगर परिक्रमा अभियान का हुआ आगाज


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>