लक्ष्मीनगर विकास समिति ने की रहवासियों से अपील
झाबुआ। शहर के लक्ष्मीनगर काॅलोनी के रहवासी 28 मार्च को हिन्दू नववर्ष पूर्ण रीति-रिवाज से मनाएंगे। इस अवसर पर काॅलोनी के सभी रहवासियों द्वारा अपने-अपने घरों पर दीपक प्रज्जवलित किए जाएंगे एवं घर के आगे दरवाजों पर भगवा पताका फहराएंगे। लक्ष्मीनगर विकास समिति ने सभी रहवासियों से हिन्दू नववर्ष पर अपने-अपने घरों पर विभिन्न गतिविधियां किए जाने की अपील की है।
लक्ष्मीनगर विकास समिति के कार्यक्रम संयोजक योगेश शाह एवं रमेश महोदिया ने बताया कि उनके द्वारा काॅलेानी के सभी 90 घरों के प्रमुखों को पत्र देकर उनसे अनुरोध करते हुए कहा है कि प्रतिवर्ष हिन्दू नववर्ष बड़ी नवरात्रि की एकता को पूरे विश्वभर में धूमधाम से मनाया जाता है। सभी की इस दिन अपनी-अपनी मान्यताएं है। हिन्दू संस्कृति को कायम रखने का हमे बीड़ा उठाना है, ताकि इसका संदेश झाबुआ सहित पूरे जिले, प्रदेश एवं देश में भी सकारात्मक रूप से जा सके एवं हिन्दू समाज हिन्दू संस्कृति को कायम रखने के लिए एकजुट हो सके।
काॅलोनी के रहवासियों से की यह अपील

यदि हो सके ता गुड़ी बनाकर अपने-अपने घरों के द्वार पर टांगे, घरों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर द्वार पर माला लगाएं, अपने माता-पिता के चरण वंदन करके मिठाई ग्रहण करे। लक्ष्मीनगर विकास समिति के इस कार्य में महिला इकाई एवं युवा इकाई द्वारा भी सहयोग प्रदान किया जा रहा है।