Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

9 सेवानिवृत्त पटवारियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृत

$
0
0
झाबुआ ।राजस्व अनुभाग झाबुआ के 9 सेवानिवृत्त पटवारियों को लम्बे समय के इंतजार के बाद तृतीय समयमान वेतन की स्वीकृत आदेश अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) आर.एस. बालोदिया ने जारी कर दिये है।  उक्त जानकारी देते हुए पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा द्वारा बताया गया कि राज्य की सिविल सेवा के सदस्यों को सेवा में आगे बढने के निश्चित अवसर उपलब्ध कराने के लिए 10, 20 और 30 वर्ष की सेवा अवधि में क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय समयमान वेतन उपलब्ध कराने के स्पष्ट आदेश है । 
         इसके तहत प्रदेश के समस्त अनुभागों में तृतीय समयमान वेतन पटवारियों के स्वीकृत किया जा रहा है परन्तु झाबुआ अनुभाग में पूर्ववर्ती अनुविभागीय अधिकारियो द्वारा स्वीकृत नहीं किया जा रहा था इस स्थिति में पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा नें सेवानिवृत समस्त पटवारियो के साथ जिला कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना से मुलाकात कर नियमित पटवारियों के समान ही पात्र सेवानिवृत पटवारियो को भी शासन की इस महति योजना का लाभ दिलवाने हेतु अनुरोध किया गया ।
         कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा संघ की इस वास्तविक मांग पर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ आर.एस. बालोदिया को सेवानिवृत्त पटवारियों को भी समयमान वेतन देने हेतु कहा गया अनुविभागीय अधिकारी द्वारा समिति गठित की जाकर आदेश प्रसारित किये गये। 
मंगलवार को जारी आदेश में हेमराज गवली, देवीसिंह मेरावत, चेनसिंह सोलंकी, अमरसिंह हाडा, मांगीलाल चावडा, रायसिंह परमार, कैेलाश मुलेवा, रूपसिंह अमलियार और अजीज खाॅ को सेवानिवृत्ति पश्चात तृतीय समयमान वेतन स्वीकृत किया गया ।
Third-time-scales-sanctioned-to-9-retired-patwars-9 सेवानिवृत्त पटवारियों को तृतीय समयमान वेतनमान स्वीकृतउक्त आदेश अनुुविभागीय अधिकारी श्री बालोदिया द्वारा सेवानिवृत पटवारियो को प्रदान किये गये। आदेश पाकर सेवानिवृत्त पटवारियों के चेहरे खिल गये, आदेश जारी होने से पटवारियों में हर्ष की लहर व्याप्त हो गई । पटवारी संघ के मार्गदर्शक हेमराज गवली ने कहा कि पटवारी संघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश मुलेवा के द्वारा पटवारियो के हित मे लगातार सराहनीय कार्य किये जा रहे है इनके अनवरत प्रयासों के कारण ही नौ सेवाननिवृत पटवारियो को यह लाभ मिल पाया है। 
          देवीसिंह मेरावत सेवानिवृत पटवारी ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात भी पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष मुलेवा द्वारा पटवारी हित के लिये लगातार सक्रिय रहकर सभी पटवारियो को साथ लेकर जो कार्य किये जा रहे है वे प्रशंसनीय है वंदनीय है जिलाध्यक्ष श्री मुलेवा ने कलेक्टर महोदय एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व महोदय का आभार व्यक्त किया




Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>