कृषि क्रान्ति रथ जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में भ्रमण करेगें
झाबुआ :जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिती की बैठक कार्यालय जिला पंचायत झाबुआ में 27 मार्च को आयोजित की गई । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरीया, संभापति कृषि स्थाई समिति श्री रूपसिंह जी डामोर, सदस्य श्रीमति कलावती गेहलोद, श्रीमती शान्ती-राजेश डामोर, श्रीमती शान्ता-तेरसिंह, श्रीमती रमिला डामोर ने सहभागिता की गई। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री जी.एस.त्रिवेदी , पशुपालन विभाग के उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डाॅ. एस.एस. तिवारी, उद्यानिक विभाग के सहायक संचालक उद्यानिकी श्री विजय सिंह, सहायक संचालक कषि श्री एस.एस. रावत, ग्रा.कृषि वि.अधि. एस.एस. ओहरिया सम्मिलित हुये।
बैठक में क्षेत्राच्छादन , बीज वितरण, उर्वरक वितरण, गुण नियंत्रण, विभिन्न विभागीय योजनाओं के लक्ष्य विभाजन, उर्वरक अग्रिम भडारण, ग्रीष्म कालीन मंुग एवं तिल फसल लेने संबंधि विस्तृत चर्चा की गई। आगामी समय में 15 अप्रैल से 02 मई तक आयोजित होने वाले ग्राम उदय से भारत उदय कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि महोत्सव 2017 में सहभागिता करने हेतु जिला पंचायत कृषि स्थाई समिती के सभापति एवं सदस्यों से अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने ग्रीष्म कालीन फसलों के लिए उन्नत किस्म के मूंग, तिल्ली फसल के बीज उपलब्ध करवाने हेतु परामर्ष दिया गया। उप संचालक कृषि जी.एस. त्रिवेदी ने कृषि महोत्सव के दौरान ग्रामों में तालाबों का जनसहभागिता से गहरीकरण का अनुरोध किया गया। एवं कृषि महोत्सव कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में कृषक भ्रमण कार्यक्रम, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन योजनान्तर्गत केरिग पाईप, बायौगेस, राष्ट्रीय तिलन मिषन योजनान्तर्गत विभिन्न घटक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिषन दलहन, सूरजधारा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना अन्तर्गत स्ंिप्रकलर, डिजल पम्प/विघुत पम्प आदि तथा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया जाकर अनुमोदन किया गया। बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा विभागीय योजनाओं में नलकूप खनन लक्ष्य एवं अनुदान सहायता राषि बढाने हेतु राज्य स्तर से अनुरोध करने की बात कही गई। साथ ही सभापति महोदय द्वारा छोटे कृषको के लिए थ्रेंसर संचालन हेतु भी विद्युत पम्प मुहैया कराने का प्रावधान करने की बात कही गई।
बैठक के दौरान पषुपालन विभाग के डाॅ.एस.एस. तिवारी अपने विभागीय एजेन्डा वत्स पालन प्रोत्साहन योजना, आचार्य विद्या सागर गौ संवर्धन, समुन्नत पष प्रजनन कार्यक्रम, नन्दी षाला योजना, अनुदान पर नर बकरोे का प्रदाय, अनुदान पर कडकनाथ चूजो का प्रदाय, कृत्रिम गर्भाधान, कृत्रिम गर्भाधान द्वारा वसोत्पादन, प्राकृतिक गर्भाधान द्वारा वसोत्पादन, बधियाकरण,पशु उपचार, औषधी वितरण एवं टीकाकरण, योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला पंचायत कृषि स्थाई समिती के सभापति श्री रूपसिंह डामोर द्वारा पशु पालन विभाग के डाॅ.एस.एस.तिवारी से वर्षा मौसम पूर्व पषुओं में बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण करवाने की विषेष कार्ययोजना बनाने तथा पशु उपचार हेतु आवश्यक दवाई व्यवस्था करने हेतु कहा गया। साथ ही अनुदान पर कडकनाथ चूजो का प्रदाय संख्या बढ़ाने हेतु कहा गया।
उद्यानिक विभाग के सहायक संचालक श्री विजय सिंह द्वारा एजेन्डा अनुसार विभागीय योजनाओं, फल पौध रोपण योजना, साग-भाजी क्षेत्र विस्तार, मसाला क्षेत्र विस्तार योजना, औषधीय एवं सुगंधित फसल क्षेत्र विस्तार, बाड़ी कार्यक्रम, किचन गार्डन, मिनिकीट का प्रदर्षन, व्यवसायिक फसलों की संरक्षित खेती की जानकारी प्रदान की गई। सभापति द्वारा राष्ट्रीय उद्यानिकी मिशन योजना के तहत अधिक से अधिक पेक हाउस निर्माण करवाने व कृषको को लाभान्वित करने हेतु कहा गया।