झाबुआ : जिला चिकित्सालय झाबुआ में 30 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिले के 27 रक्तदाताओं ने रक्त दान किया। रक्तदान शिविर में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना एवं सिविल सर्जन डाॅ. कौशल भी उपस्थित रहे एवं आमजनों से रक्तदान कर जीवन बचाने की अपील की।
रक्तदान शिविर में श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर, सावन कुमार घोसले, सुरेश बाबू शर्मा, दिनेश चंद्र अग्रवाल, आशुतोष मल्होत्रा, कुमारी मेघना यादव, आनंद तिवारी, लक्ष्मण बारिया, संदीप मेडा, करण डावर, शेलेन्द्र पटेल, पंकज भूरिया, महेश कर्दम, राकेश पटेलिया, करण सिंह डाबर, अमन कर्दम, मनोज राय, जी एस अहिरवार वी.के. चैहान, पवन गुप्ता, आर.एस पटेल, दिलीप भूरिया, रवीन्द्र रावत, विजय पाठक, माइकल डोडियार, बहादुर खराडी, ने रक्त दान कर जीवन बचाने का संदेश दिया।