झाबुआ । गणगौर महोत्सव समिति राजवाडा चौक के तत्वावधान में गणगौर महोत्सव धुम धाम के साथ संपन्न हुआ । नगर के मध्य स्थित राजवाडे से गुरूवार को सायंकाल 5 बजे विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमे राजपूत समाज, सोनी समाज, माहेश्वरी समाज , पाटीदार समाज, बा्ह्मण समाज, भावसार समाज, अरोडा समाज, कलाल समाज, संकल्प ग्रुप, सान्त्वना ग्रुप महिला पंतजलि योग समिति की सैकेडो महिलाओं ने इसमे हिस्सा लिया।
रंग बिरंगे परिधानों में सज धज कर महिलाओं ने राजवाडा, थांदला गेट, बाबेल चौराहा, आजाद चौक, मनोकामना चोराहा पर गणगौर नृत्य की प्रस्तुति देकर पूरे वातावरण का गणगौरमय कर दिया । शोभा यात्रा का समापन, पैलेस गार्डन में हुआ जहां पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रखा गया । गत 8 दिनों से गणगौर पर्व के दौरान प्रश्नमंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फेंसी ड्रेस, रांगोली, एवं मेहन्दी जैसी अनेक प्रतियोगितायें आयोजित की गई थी जिनके पुरस्कार गुरूवार को सायंकाल समाजसेवी यशवंत भंडारी, सोना चांदी व्यापारी संगठन के संरक्षक पुष्पकरण सोनी, लक्ष्मीनारायण शाह, श्री गुप्ता, नानालाल कोठारी के आतिथ्य में संपन्न हुआ ।
श्रेष्ट कार्य करने वालों का सम्मान पुष्पकरण सोनी परिवार की ओर से इस दौरान किया गया । सम्मान समाारोह में 70 महिलाओं को सम्मान पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस दौरान दुल्हा दुल्हन बने करीब 12 बच्चे मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहें । इन्हे भी अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में रविराजसिंह राठौर, कुंता सोनी, रेखा माहेश्वरी, देवकन्या सोनगरा ने सराहनीय योगदान प्रदान किया । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर ने किया आभार भावसार समाज की नीता भावसार ने व्यक्त किया ।