झाबुआ : श्रम आयुक्त श्रम विभाग शोभित जैन ने आज झाबुआ जिले के मेघनगर ब्लाक के ग्राम सजेली सुरजीमोगजी साथ में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित ग्रामीणो से चर्चा की एवं उनके स्वास्थ्य एवं उपचार के बारे में पूछा । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पीडितो को नियमित उपचार हेतु शिविर 15 दिवस में नियमित रूप से लगाने के निर्देश आयुक्त श्रम विभाग श्री शोभित जैन ने दिये ।
शासन द्वारा अब तक पीडित परिवारो को दी गई सहायता के संबंध मे जानकारी ली एवं भविष्य मे सभी परिवारो को पात्रता अनुसार शासन की योजनाओ में लाभ देने हेतु संबंधित विभागीय अधिकारियो को निर्देशित किया । भ्रमण के दौरान आयुक्त जैन के साथ कलेक्टर आशीष सक्सेना , श्रम पदाधिकारी सोलंकी सीएमएचओ डां अरूण कुमार शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जमरा एसडीएम मेंघनगर रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे ।