अलसुबह 5 बजे तक चला कव्वाली का प्रोगाम, मुंबई एवं इंदौर के अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वालों ने एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए
झाबुआ: हजरत दीदार शाह वली रे.अ. उर्स कमेटी झाबुआ द्वारा शुक्रवार रात हजरत दीदार शाह वली बाबा की दरगाह पर उर्स मुबारक के तहत कव्वाली का प्रोगाम रखा गया। जिसमें मुंबई के अंर्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कव्वाल राहत चिष्ती एवं उनकी कव्वाल पार्टी तथा इंदौर के युवा कव्वाल वसीम निजामी एवं उनकी कव्वाल पार्टी ने अपने पेष किए गए कलामों से अलसुबह 5 बजे तक समां बांधे रखा। शनिवार को अगले दिन सुबह महफिले रंग का आयोजन हुआ। बाद तबरूख कर तस्लीम की गई।
दो दिवसीय उर्स मुबारक के पहले दिन शुक्रवार शाम को स्थानीय हुसैनी चौक से चादर शरीफ का जुलूस निकाला गया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए हजरत दीदार शाह वली बाबा की दरगाह पर पहुंचा। जहां बाबा को चादर पेश की गई। इसके पश्चात् रात्रि 10 बजे दरगार परिसर में हुए कव्वाली के आयोजन में पहले दौर में मुंबई की कव्वाल पार्टी राहत चिष्ती एवं उनकी टीम द्वारा कव्वाली पेश की गई। उन्होंने शुरूआत ‘अल्लाह ओ अल्लाह’ से शुरूआत करते हुए माहौल में रंग जमा दिया। इसके साथ ही राष्ट्रीय गीत अपने अंदाज में प्रस्तुत कर माहौल को कुछ पल के लिए देश भक्तिमय कर दिया। इसके साथ ही मशहूर कव्वाल राहत चिष्ती द्वारा देश में लगातार हो रहे आतंकी हमलों एवं नक्सली हमलों में शहीद हो रहे जवानों पर अपनी कलाम पेश करते हुए माहौल को रोमांचित कर दिया। उनके एक से बढ़कर एक पेश किए गए कलामों पर हिन्दू एवं मुस्लिम समाज के लोगों ने जमकर नजराना भी भेंट किया। देर रात करीब साढ़े 12 बजे राहत चिष्ती की कव्वाल पार्टी ने अपनी प्रस्तुति दी।
युवा वसीम निजामी ने अलसुबह 5 बजे तक बांधे रखा समां
दूसरे दौर इंदौर के युवा कव्वाल वसीर निमाजी द्वारा पेश की कव्वाली एवं एक से बढ़कर कलामों ने तो अलसुबह 5 बजे तक लोगों को बांधे रखा। उनके द्वारा पेश किए गए कलामों पर दोनो समाजजनों की जमकर दाद मिली। अलसुबह 5 बजे तक कव्वाली के आयोजन के बाद नमाजे ईषा का आयोजन हुआ।
सांसद श्री भूरिया ने की तारिफ
कव्वाली के प्रोग्राम को देखने रात करीब 10 बजे सांसद कांतिलाल भूरिया, लोक सभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर भी पहुंचे। इसके अलावा अन्य अतिथियों में उर्स कमेटी के संरक्षक एवं वरिष्ठ समाजसेवी यशवंत भंडारी, सेवानिवृत्त प्राचार्य डाॅ. केके त्रिवेदी, जिला सदर मुर्तजा खान, अब्दुल गफूर सा., सूफी संत जियाउद्दीन बाबा, हाजी बसीर बाबा, निसार बाबा आदि उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत उर्स कमेटी के सदर नीरजसिंह राठौर, सचिव जैनुद्दीन शेख, हाजी समीउद्दीन सैयद, अब्दुल ईनायत शेख, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अयुबअली सैयद आदि द्वारा किया गया। अपने उद्बोधन में सांसद श्री भूरिया ने उर्स के तहत आयोजित इस कव्वाली प्रोगाम की तारिफ की एवं इस सफल आयोजन के लिए उर्स कमेटी को धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि इस तरह के आयोजन से हिन्दू-मस्लिम समाज में भाईचारे एवं एकता की भावाना बढ़ती है।
शहर के 5 नागरिकों का किया गया सम्मान
इसी दौरान हजरत दीदार शाह वली बाबा की दरगाह पर संचालित हो रहे प्याउ में महत्वपूर्ण सहयोग देने वाली महिला श्रीमती मन्नू डोडियार एवं उनके पति नाथुभाई मिस्त्री का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंटकर एवं शाल ओढ़ाकर सांसद कांतिलाल भूरिया ने किया। इसके साथ ही इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष उमंग सक्सेना का सम्मान समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर, मरणोपरांत देहदान का संकल्प लेने वाले जयेन्द्र बैरागी एवं उर्स कमेटी के संरक्षक के रूप में सराहनीय भूमिका निभाने वाले सुभाष छाबड़ा तथा इरफान आलीराजपुर का हर वर्ष उर्स मुबारक के आयोजन में सराहनीय सहयो देने पर पुष्पमाला पहनाकर एवं शाल ओढ़कार सम्मान किया गया। संचालन उर्स कमेटी के डाॅ. वाहिद फराज ने किया।
महफिले रंग का हुआ आयोजन
शनिवार को सुबह साढ़े 10 से दोपहर डेढ़ बजे तक महफिले रंग का आयोजन हुआ। जिसमें राहत चिष्ती मुंबई एवं उनकी कव्वाल पार्टी ने एक से बढ़कर एक कलाष पेश किए एवं समाजजनों की दाद बटोरी। रंग के आयोजन में बड़ी संख्या में समाजजनों ने शिरकत की। पश्चात् दोपहर में तबरूख कर तस्लीम की गई।