मध्य भारत प्रांत संयोजक का दायित्व ओम शर्मा को सौंपा
झाबुआ:देश की धार्मिक राजधानी इलाहाबाद (प्रयाग) में बीती 5, 6 एवं 7 मई को राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिसमें संपूर्ण देश के 21 प्रांतों के 322 प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। कार्यशाला में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास मध्य भारत प्रांत का प्रांत संयोजक ओम शर्मा को बनाया गया, इसके अलावा अन्यजनों को भी दायित्व सौंपे गए। साथ ही न्याय द्वारा की जाने वाले कार्यक्रम भी इस दौरान तय किए गए।
कार्यशाला के जानकारी देने के सबंध में एक बैठक केशव विद्या पीठ हाउसिंग बोर्ड पर शनिवार को दोपहर आयोजित हुई। जिसमें प्रांत संयोजक ओम शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला में देशभर के प्रमुख विष्वविद्यालयों के कुलाधिपति, कुलपति, प्राचार्य, आचार्य, संचालक एवं प्रशासनिक अधिकारी सम्मिलित हुए। इस अवसर पर चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व का समग्र विकास, वैदिक गणित, पर्यावरण शिक्षा, शिक्षा में स्वायत्तता, प्रबंधन शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, भारतीय भाषा मंच, भारतीय भाषा अभियान, शिक्षक शिक्षा पाठ्यक्रम, शिक्षा उत्थान, प्रतियोगी परीक्षा आदि विषयों पर सारगर्भित विचार-विर्मश हुआ। साथ ही महामहिम राष्ट्रपतिजी को राजभाषा समिति की अनुसंशाओं को लागू करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
श्री शर्मा को बनाया गया प्रांत संयोजक
कार्यशाला में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के राष्ट्रीय सचिव अतुल कोठारी द्वारा मध्यभारत के प्रांत संयोजक का दायित्व ओम शर्मा एवं सह-प्रांत संयोजक का दायित्व श्रीमती विजया रायकवार को सौंपा गया। इसके साथ ही प्रांत सह-संयोजक राजकुमार देवल तथा जिले के न्यास की महिला इकाई का प्रभारी निवेदिता सक्सेना को बनाया गया।
ये की जाएगी गतिविधियां
न्यास के प्रांत संयोजक ओम शर्मा ने बताया कि आगामी कार्ययोजना में 2 जुलाई को स्थापना दिवस, 14 सिंतंबर को हिन्दी दिवसी 22 दिसंबर को गणित दिवस, 21 फरवरी 2018 को मातृभाषा दिवस बड़े पैमाने पर मनाने का निर्णय हुआ। 8, 9 एवं 10 सिंतबर 2018 को उज्जैन में वैदिक गणित की राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। वहीं 10 जून को शिक्षक सम्मेलन अंशुल पब्लिक स्कूल जोबट तथा पर 11 जून को पर्यावरण स्म्मेलन झाबुआ मे आयोजित किया जाएगा। बैठक में संस्था की प्राचार्य वंदना नायर भी उपस्थित थी।