कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने दिलाई शपथ
झाबुआ :प्रतिवर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इस बार 20 एवं 21 मई को अवकाश होने के कारण आज शुक्रवार 19 मई को शासकीय कार्यालयो में शपथ ग्रहण की गई। कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी को आतंकवाद विरोधी दिवस पर शपथ दिलाई।
कलेक्टर कार्यालय परिसर में सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे, सहायक आयुक्त श्रीमती शकुन्तला डामोर कोषालय अधिकारी श्रीमती ममता चंगोड संयुक्त कलेक्टर अली सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे। जिले में कलेक्टर कार्यालय सहित शासकीय कार्यालयों में आंतकवाद से डटकर मुकाबला करने के लिए अधिकारी-कर्मचारियो द्वारा सामूहिक शपथ ली गई।
आतंकवाद विरोधी दिवस शपथ
हम भारतवासी अपने देश की अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा में दृढ़-विश्वास रखते है तथा निष्ठापूर्वक शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे। हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सदभाव तथा सूझबूझ कायम करने और मानव जीवन मूल्यों को खतरा पहुँचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं।