Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ क्राइम रिपोर्ट 21-05-2017

$
0
0
लुट का 01 अपराध पंजीबद्धः-
फरि. राजेश पिता बदिया मेड़ा उम्र 19 साल निवासी बिसलपुर ने बताया कि मो.सा. से मेघनगर आ रहा था की गा्रम खच्चारटोडी में एक अज्ञात व्यक्ति ने हाथ में लौहे की लम्बी पत्ती लेकर खड़ा हो गया व डरा धमकाकर फरि. की मो.सा. छिनकर भाग गया। प्रकरण में थाना मेघनगर में अपराध क्रं. 168/17 धारा 392भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 
हत्या का 01 प्रकरण पंजीबद्धः-
       फरियादी धुमसिंह पिता सोमजी भूरिया उम्र 50 साल निवासी रूपाखेडा ने बताया कि आरोपी रागू पिता तेजा अरड नि. रूपाखेडा ने पत्नी सीमा पति रागू अरड उम्र 31 साल को शराब पीने के पैसे नही देने की बात को लेकर गला दबाकर हत्या कर दी। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 174/17  धारा 302भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
jhabua-crime-report-21-5-2017-झाबुआ क्राइम रिपोर्ट  21-05-2017दुर्घटना का 01 अपराध पंजीबद्वः- 
 आरोपी ट्रेक्टर क्रमांक एमपी.45.c 2856 का चालक तेज गति व लापरवाही पूर्वक ट्रेक्टर को चलाकर लाया व टेटिया पिता नजरू भुरिया उम्र 34 साल निवासी वागलावाट की मोटर साइकल को टक्कर मार दी जिससे टेटिया व लड़का राहुल उम्र 07 साल की ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी व अन्य 01 को चोंट आयी। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 231/17 धारा 279,337,304-एभादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
अवैध शराब के 06 अपराध पंजीबद्धः-
  1. आरोपी शुभम पिता बद्रीलाल राठौर निवासी पाडलवा के अवैध कब्जे से 3,600/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना राणापुर में अपराध क्रं. 230/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  2. आरोपी लालचंद पिता वरदीचंद निवासी करडावद के अवैध कब्जे से 1250/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 230/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  3. आरोपी मावजी पिता हीरा डामोर निवासी काजलिया के अवैध कब्जे से 600/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 231/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  4. आरोपी रमेश पिता सुकला डामर निवासी काजलिया के अवैध कब्जे से 400/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 232/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  5. आरोपी नरेन्द्र पिता गोवर्धन पंवार निवासी पांच पिपला के अवैध कब्जे से 1000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 172/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
  6. आरोपी भेरू पिता कालू सिंगाड़ निवासी सामली के अवैध कब्जे से 2000/-रू0 की शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रं. 173/17 धारा 34-एआब. अधि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सट्टे  का 01 अपराध पंजीबद्धः- 
         आरोपी गोलू उर्फ नरेश बसोड़ व अन्य-01 निवासीगण बामनिया को अवैध रुप से हार जीत का दाव लगाकर सट्टा अंक पर्ची लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची, पेन व नगदी 2830/-रु. जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण में थाना पेटलावद में अपराध क्रं. 233/17 धारा 4-कधुत अधि. का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>