325 लोगों को चश्मों का वितरण किया गया
झाबुआ । इण्डियन आईल कार्पोरेशन लिमिटेड पश्चिमी क्षेत्र पाईप लाईन्स रतलाम द्वारा मेघनगर के बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रविवार को नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ आईओसी के उप महाप्रबंधक कोयली एन.के.सिन्हा ने मुख्य प्रचालन प्रबंधक रतलाम जीआर खिलापुरे, प्राचार्य एसएन शर्मा, थाना प्रभारी जीआर बरडे अनिल चैहान एवं पुष्पेन्द्रसिंह की उपस्थिति मे किया गया । कार्यक्रम के दौेरान विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया ।
नेत्र शिविर में 200 से अधिक गा्रमवासियों द्वारा नेत्र जांच शिविर का लाभ प्राप्त किया तथा करीब 325 से अधिक चश्मों का वितरण किया गया तथा 100 मरीजों को चश्मों का यथाशीघ्र वितरण किया जावेगा ।