झाबुआ: आज 26 सितम्बर को शासन के निर्देशानुसार जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चौहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने लिये। आवेदको से आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। महिलाओं एवं बुजूर्गों के आवेदन पहले लिये गये।
जनसुनवाई के आवेदनो के निराकरण की प्रक्रिया भी सी.एम.हेल्पलाइन की तरह ही हो गई है। आवेदनों को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में प्रकरण के निराकरण की स्थिति बताने के लिए आवेदक का मोबाईल नम्बर दर्ज करना भी अनिवार्य हो गया है। इसलिए आवेदन के साथ आवेदक का मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया गया।
- जनसुनवाई में गिरधारी पिता सुखराम निवासी बिजोरी तहसील पेटलावद ने भैंस की मृत्यु हो जाने पर बीमा राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- प्रभु पिता नाथिया निवासी ग्राम देदला तहसील मेघनगर ने शासकीय उचित मूल्य की दुकान से सेल्समेन द्वारा खाद्यान्न नहीं दिये जाने की शिकायत की एवं खाद्यान्न दिलवाने के लिए आवदेन दिया।
- उदा पिता ताजसिंह, सकरिया पिता किकारमा निवासी धामन्जर तहसील थांदला एवं भूण्डा पिता मडिया निवासी नाथीपाडा तहसील थांदला ने स्वीकृत कपिल धारा कूप की शेष राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- संतोष पिता श्री नगीनलाल सोलंकी निवासी वार्ड क्र. 17 झाबुआ ने स्वीकृत प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम पंचायत आम्बाखोदरा जनपद पंचायत झाबुआ के सरपंच एवं ग्रामीणों ने आयटीडीपी योजना से गांव के बिलवाल फलिया में विद्युत डीपी लगवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम पंचायत उमरी के सरपंच ने गांव में पालिया फलिया, भमरिया फलिया परमार फलिया, वसुनिया फलिया, भुरिया फलिया में सड़क निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- सुरेश पिता रेमला निवासी कोटडा फलिया तहसील झाबुआ ने मकान गिर जाने से प्राकृतिक आपदा के तहत आर्थिक सहायता स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- विजयसिंह हटिला सेवानिवृत्त सहायक ग्रेड-3 कलेक्ट्रेट कार्यालय झाबुआ ने सेवानिवृत्ति के बाद जून 2016 से अभी तक पेंशन प्रारंभ नहीं होने की शिकायत की एवं पेंशन प्रारंभ करवाने के लिए आवेदन दिया।
- नागजी पिता रामा निवासी महुडीपाडा तहसील पेटलावद ने गांव के कैेलाश पिता हेराज द्वारा शासकीय हेण्डपम्प पर कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की एवं शासकीय हेण्डपम्प पर से अतिक्रमण हटवाने के लिए आवेदन दिया।
- काली पति राजू मचार निवासी कयडावद बडी तहसील झाबुआ ने नसबंदी आॅपरेशन योजना में मिलने वाली प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- ग्राम उमरी के ग्रामीणो ने ग्राम के पालिया फलिया भमरिया फलिया में विद्युत ट्रांसफार्मर लगवाने के लिए आवेदन दिया।
- दयाराम पिता पूंजा निवासी बेंगनबर्डी तहसील पेटलावद ने शौचालय निर्माण स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया।
- नानसिंह पिता भीमा निवासी कल्लीपुरा तहसील झाबुआ ने शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।
- पूॅजा पिता जोगा निवासी बेंगनबर्डी जनपद पेटलावद ने सिंचाई के लिये विद्युत कनेक्शन के लिए दो पोल की व्यवस्था विद्युत मण्डल से निःशुल्क करवाने के लिए आवेदन दिया।