झाबुआ प्रवास पर भाजपा जिला कार्यालय पर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित
झाबुआ : भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकारो द्वारा अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। जिनका लाभ हमे लगातार लेने के साथ समाज के प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर शिक्षित , संगठित और देश के विकास में सक्रिय रहना हैं।मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश निरन्तर विकास की नई ईबारतें लिख रहा हैं , हम सब संकल्प ले की लगातार चौथी बार श्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाएंगे।
उक्त विचार भाजपा अजजा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष श्री सूरज कैरो ने अपने झाबुआ प्रवास के दौरान आयोजित वृहद बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में श्री कैरो ने कहा आप सबको भाजपा संगठन ने समाज सेवा की महती जिम्मेदारी दी हैं , जिस पर आप जितना खरा उतरेंगे उतना ही लाभ समाज को मिलता जाएगा।शासन की कल्याणकारी योजनाएं इतनी अधिक हैं की उन्हें बताने लगे तो बैठक का समय भी कम पड़ेगा , सबसे ज्यादा योजनाएं शिक्षा क्षैत्र से बनाई गई हैं ताकि समाज के नौनिहाल पूर्ण शिक्षित होकर समृद्ध हो जिससे समाज भी स्वतः शिक्षित और सशक्त होता रहेगा।
बच्चों के लिए स्कुल ड्रेस , सायकिल , किताबो व अधिक दुरी पर रहने वाले बच्चों के लिए निःशुल्क छात्रावास - भोजन की व्यवस्था करने के साथ भाजपा सरकार द्वारा उच्च शिक्षा के लिए भी विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं।आप लगातार सक्रिय होते हुए मोर्चा को ताकत और ऊर्जा देते रहे , जितना कार्य करेंगे आपकी आवाज़ उतनी ही दमदार होती चली जाएगी।बैठक को अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री कांतिलाल डावर , श्री सत्यनारायण खोईवाल ने भी संबोधित किया।इस अवसर पर श्री ललित सिसौदिया , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री राहुल चौहान , श्री मनोज मालवीय मंचासीन थे। संचालन मोर्चा जिला उपाध्यक्ष श्री राजू धानक ने किया व आभार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री प्रेम बसोड़ ने माना।