समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न
झाबुआ। आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, अपर कलेक्टर श्री चैहान सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जनसुनवाई, जनशिकायत, सीएम हेल्प लाइन एवं समयावधि पत्रों, लोक सेवा गारंटी के प्रकरणो की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये।
सी.एम हेल्पलाइन में 500 दिन से अधिक लंबित शिकायत का निराकरण पोर्टल पर फीड करवाने के निर्देश दिये गये। बैठक में निर्देश दिये गये कि अधिकारी सी.एम.साहब के भ्रमण के समय प्राप्त हुए आवेदनों पर कार्यवाही कर निराकरण से अवगत कराये। भावांतर योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर किसानो का पंजीयन करवाये। मिशन इन्द्रधनुष, कार्यक्रम में बच्चों एवं गर्भवती माताओं के टीकाकरण का कार्य सभी विभाग समन्वय कर शत-प्रतिशत करवाना सुनिश्चित करे.
बैठक में सी.एम हेल्पलाईन के प्रकरणो के निराकरण के लिए पदाभित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सी.एम. हेल्प लाईन के प्रकरणो का निराकरण एल-1 स्तर पर ही संबंधित शिकायत कर्ता से चर्चा करके करना सुनिश्चित करे।
बैठक में निर्देश दिये गये कि सभी सीईओ जनपद ग्राम पंचायत में भ्रमण रजिस्टर रखवाना सुनिश्चित करे। सभी तहसीलदार आकस्मिक मृत्यु होने पर परिवार को राहत राशि तत्काल स्वीकृत करे। आरबीसी 6(4) के तहत आकस्मिक मृत्यु के समय परिवार को दी जाने वाली राहत राशि के प्रकरण में यदि 1 माह से अधिक विलंब हुआ, तो संबंधित तहसीलदार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। सभी सीईओ जनपद कुक्कट पालन व्यावसाय के लिए स्वयं सहायता समूहों को प्रेरित कर चूजा प्रोसेसिंग मशीन के लिए ऋण स्वीकृत करवाकर प्रत्येक ब्लाक में कम से कम एक यूनिट डलवाना सुनिश्चित करे।