Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

सितम्बर माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई

$
0
0
झाबुआ।जिले में पेंशन प्रकरणो के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर के मार्गदर्शन में शासकीय सेवा से सेवानिवृत होने वाले शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक समस्त भुगतानो को करने के लिए कलेक्टर कार्यालय में सितम्बर 2017 में सेवानिवृत्त हुए जिले के शासकीय सेवको को समस्त स्वत्वों का भुगतान कर सम्मान पूर्वक विदाई दी गई। 
सेवानिवृत्त शासकीय सेवको को सम्मानित किया गया
कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में सेवानिवृत्त हुए षासकीय सेवको को अपर कलेक्टर श्री एसपीएस चोैहान, प्रभारी अधिकारी सामाजिक न्याय श्री अली एवं जिला कोषालय अधिकारी श्री चौहान द्वारा साल श्रीफल एवं पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। सम्मान समारोह में सभी शासकीय सेवको को स्वत्वों के भुगतान संबंधी आदेश दिये गये। इस अवसर पर एटीओ श्री दिनेश पारगी, श्री शाह, श्री चौहान,पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य एवं सेवानिवृत्त होने वाले शासकीय सेवक उपस्थित थे। समारोह का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया। समारोह में अधिकारियों एवं सेवानिवृत्त हो रहे शासकीय सेवको ने अपने अनुभव बाॅटे एवं आभार प्रर्दशन कोषालय अधिकारी श्री चौहान ने किया।
ये हुवे सेवानिवृत्त
श्री लालबहादुरसिंह तोमर उ.श्रे.शि. शा.उमावि. माछलिया,श्री पातालसिंह कनेश सहायक शिक्षक शा. उमावि. बन रानापुर, श्री लीलाधर चौहान निरिक्षक पुलिस विभाग, श्री रामसिंह मावी सहायक शिक्षक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय मेघनगर, श्री भारतसिंह चौहान सहायक संचालक कृषि विभाग, श्री दुलेसिंह वार्डबाय स्वास्थ्य विभाग झाबुआ, श्री चन्द्रशेखर निक्कम सहायक मान चित्रकार जल संसाधन विभाग झाबुआ, श्री कैेलाशदास बैरागी सहायक ग्रेड-3 जल संसाधन विभाग झाबुआ आज शासकीय सेवा से निवृत्त हुवे।

सितम्बर माह में सेवानिवृत हुए शासकीय सेवको को समारोह पूर्वक दी गई विदाई-Delegation-given-to-the-government-servants-retired-in-September



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>