Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

चातुर्मास में बनी तपोभूमि’ झाबुआ नगरी, कल होगा दीपक आराधना एवं तपोराधना का कार्यक्रम

$
0
0
 झाबुआ । नगर के श्री बावन जीनालय में चातर्मास के पावन अवसर पर पूरा अंचल आध्यात्मिक एवं ज्ञान गंगा के साथ ही तपो आराधना का क्रम जारी है। पूरा वातावरण भक्तिमय एवं गुरूमय दिखाई दे रहा है । आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरिजी मसा की दीव्य उपस्थिति में भव्य दिव्य नव्य अद्भुत शासन प्रभावना के सुनहरे सफर गतिमान है । प.पू.गच्छाधिपति ’श्री ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी’म.सा. की’पावन प्रेरणा’प.पू.युवा मुनिराज ’श्री रजतचंद्र विजयजी’ म.सा.साध्वी रत्नरेखा श्रीजी आदि ठाणा की पावन निश्रा एवं शुभाशीष’से  10 अक्तुबर मंगलवार को श्री बावन जिनालय तीर्थ पर दीपक एकासणा तपोराधना का आध्यात्मिक आयोजन होगा।
         श्रावक श्राविकाओं द्वारा "श्री आदिनाथाय नमः श्री राजेन्द्रसुरि गुरूदेवाय नमः "भक्तामर गुरु चालिसा मंगल पाठ प्रतिक्रमण आदि धर्म अनुष्ठान निरन्तर चालु है। मंगलवार को ’मंगलमय कार्यक्रम’ के तहत प्रातः 06-30 भक्तामर गुरु चालिसा पाठ,प्रातः 9-30 बजे प्रासंगिक प्रवचऩ, [tooltip url="http://jhabuanews.ashanews.com/2017/05/Chief-Minister-Shivraj-Singh-Chauhan-released-Vande-Siddhachalam-book.html" title="वंदे सिद्धाचलम्"] "वंदे सिद्धाचलम्"[/tooltip] ओपन बुक परीक्षा के परिणाम एवं उपहार वितरण, मंदिर सजाओ स्पर्धा के  पुरस्कार दिये जावेगें । प्रतिभागी को स्वयं ईनाम लेने आना जरूरी है। किसी ओर को ईनाम नही दिया जावेगा।’
             मंदिर में प्रातः 11 बजे देववंदन, अपरान्ह 12-15 बजे एकासना का आयोजन लाभार्थी परिवार’ श्री हेमेन्द्र सूरि महिला मंडल परिवार झाबुआ’ की ओर से होगा । कार्यक्रम के आयोजन श्रीसंघ एवं सूरि ऋषभ चातुर्मास समिति झाबुआ रहेगें । श्री जैन तीर्थ बावन जीनालय पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन पर सहभागी होने के लिये श्री संघ एवं चातुर्मास समिति के धर्मचन्द्र मेहता, सुभाष कोठारी, संजय कांठी, संतोष नाकोडा, यशवंत भंडारी, अभय धारीवाल, सूर्या कांठी, मनोहर मोदी, मुकेश सुलवाल, हेमेन्द्र बाबेल,सुनिल राठौर, मनोज जैन, गुड्डू रूनवाल आदि ने धर्मलाभ लेने की अपील की है ।

चातुर्मास में बनी तपोभूमि’ झाबुआ नगरी, कल होगा दीपक आराधना एवं तपोराधना का कार्यक्रम-Jhabua-city-made-tapobhumi-in-chaturmass-Tomorrow-held-Deepak-worship-and-Tapodhana-program

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>