झाबुआ। नगरपालिका परिषद द्वारा नगर में जगह जगह नालियों पर लगी जालियों को रिपेयरिंग कर नयी जालिया बिठाने का जो काम किया जा रहा है वह घटिया स्तर से कम नही है । और ऐसे निर्माण कार्य के ज्यादा दिन टिकाउ रहने की संभावना से भी इंकार नही किया जा रहा है । इसका उदाहरण सोमवार को होटल हंसा के निकट सिद्धेश्वर कालोनी मे तिराहे पर नालियों पर लगी जाली बिठाने के काम को देख कर सामने आया है.
नगरपालिका द्वारा नाली पर लगी लोहे की जाली को हटा कर बिना नाली की दुरूस्ती किये ही यहां जाली को ताबडतोड लगा कर तथा आसपास सिंमेंटेड काम करके अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली गई है । इस तरह के घटिया काम के चलते आगामी कुछ ही दिनों में नई लगाई गई जाली भी दम तोड देगी और जनता की गाडी कमाई का दुरूप्योग ही होगा यह बात नगरपालिका के जिम्मेवारों को समझाना होगी ।