झाबुआ ।सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा कार्तिक कृष्ण अमावस्या को जैन धर्म के चौबीसवें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का 2543 वां निर्वाण महोत्सव बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया । इस अवसर पर प्रातःकाल अभिषेक पाठ किया गया तत्पश्चात विश्व कल्याण एवं शांति की कामना हेतु शांतिधारा अनुष्ठान किया गया ।समाज की सुश्री भूमिका आशीष डोसी ने जानकारी देते हुए बताया कि नित्य नियम की पूजन के प्श्चात भगवान महावीर स्वामी का पूजन किया गया तथा निर्वाण कांड स्त्रोत का पाठ करके भगवान महावीर को निर्वाण लाडू अर्पित किये गये । दिगंबर जैन नसिया जी में लाडू अर्पित किये गये ।
सायंकाल भगवान के मोक्ष के उपलक्ष्य में समाजजनों ने अपने घरों तथा मंदिर में दीप प्रज्वलित किये तथा आकर्षक रांगोलिया उकेरी गई । सायंकाल मंदिर में आरती करके दिगंबर जैन चमत्कारिक नसिया जी में भगवान के समक्ष जन जन के कल्याण, सुख समृद्धि के लिये विशेष पाठ किया गया । इसी कडी में कार्तिक शुक्ल एकम को दिगंबर जैन समाज ने वीर संवत 2544 नववर्ष की शुरूवात की । सूर्योदस के प्श्चात श्रीजी का अभिषेक व शांतिधारा की गई तथा नित्य नियम की पूजन प्श्चात गौतम गणधर स्वामी की पूजा अर्चना एवं धार्मिक अनुष्ठान कर गौतम4 गणधर की पूजा की गई । मंदिरजी व दिगंबर जैन नसिया जी में घ्वजारोहण किया गया । घ्वजारोहण के लाभार्थी श्रीमती रीना संजय शाह परिवार रहें । दिगंबर जैन समाज ने नूतन वर्ष पर सभी को शुभकानायें भी दी ।