Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

सूरिमंत्र साधना के समापन पर आयोजित चल समारोह में टीवी कलाकार टप्पू रहेगें शामिल

$
0
0

युवा एवं बच्चों में दिखाई दे रहा विशेष उत्साह 

झाबुआ । श्री जैन श्वेतांबर समाज में इन दिनों धर्म एवं आध्यात्म की निर्झरिणी प्रवाहित हो रही है । पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा. की 21 दिवसीय सूरिमंत्र की कठोर मौन साधना के समापन के अवसर पर कल 26 अक्तुबर गुरूवार को  नगर में पहली बार तथा देश प्रदेश में दूसरी बार विशाल दुर्लभ श्री गौतम स्वामी के लब्धि पूजन एवं 36 रत्न प्रतिमा के दुर्लभ एवं चमत्कारिक पूजन के अवसर पर आयोजित विशाल महोत्सव के दौरान आयोजित चल समारोह में तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ख्यात नाम टीवी कलाकार टप्पू विशेष रूप से शामील होकर इस कार्यक्रम को आकर्षक बनायेगें ।  
         श्री संघ के संदीप जैन राजरतन ने जानकारी देते हुए बताया कि 26 अक्तुबर को टीवी कलाकार भव्य गांधी  उर्फ टप्पू मुंबई से  वायुयान द्वारा प्रातः इन्दौर पहूंचेगे वहां से वे विशेष वाहन द्वारा झाबुआ नगर में आयोजित होने वाले इस महोत्सव एवं चल समारोह मे शामील होने के लिये रवाना होगें। वाहन से लौटते वक्त वे मार्ग में श्री मोहनखेडा महातीर्थ में भगवान के दर्शन वंदन के बाद सीधे झाबुआ राजरतन परिवार के निवास पर पहूंचेगें तथा वहां स्वल्पाहार आदि ग्रहण करेगें । 
     ज्ञातव्य है कि टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बहुमुखी प्रतिभा के धनि कलाकार टप्पू के आगमन पर राजरतन परिवार पर उनकी सुरक्षा आदि के लिये विशेष इन्तजाम किये गये है । बच्चो , महिलाओं के साथ ही आम दर्शकों में ख्याति प्राप्त कर चुके टप्पू के आने की खबर से ही नगर मे बच्चों एवं युवा वर्ग में विशेष उत्साह अभी से दिखाई देने लगा है और हर कोई उनसे मिलने एवं बात करने का उत्सुक दिखाई दे रहा है। टीवी कलाकार टप्पू  यहां से श्री गौडी पाश्र्वनाथ मंदिर से निकलने वाली विशाल शोभायात्रा एवं चल समारोह में शामील होगें तथा इस दौरान वे नगर की जनता से वे मुखातिब होगें ।
       टप्पू के इस विशाल आयोजन में शामील होने की खबर के चलते निकटवर्ती गा्मों, कस्बों के बच्चो  एवं युवावर्ग में व्यापक उत्सुकता दिखाई दे रही है । चल समारोह का समापन शहनाई गार्डन बस स्टेंड के पीछे स्थित विशाल पूजा स्थल पर होगा जहां पूज्य आचार्य देवेश श्री ऋषभचन्द्रसूरीजी मसा, आदि ठाणा पांच एवं साध्वी श्री रत्नरेखाश्रीजी आदि ठाणा की निश्रा में  दिन भर भक्ति, ज्ञान की गंगा प्रवाहित होगी ।
सूरिमंत्र साधना के समापन पर आयोजित चल समारोह में टीवी कलाकार भव्य गांधी टप्पू रहेगें शामिल -TV-artist-Tappu-bhavya-gandhi-will-be-involved-in-the-ongoing-function-at-the-conclusion-of-the-Suryimantra-Sadhana


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>