Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

झाबुआ जिले में महाविद्यालयीन छात्रसंघ चुनाव में विद्यार्थी परिषद ने भगवा परचम फहराया

$
0
0
झाबुआ।प्रदेश के साथ झाबुआ जिले में महाविद्यालयीन चुनाव में झाबुआ पीजी काॅलेज थांदला पेटलावद मेघनगर रानापुर सभी कन्या महाविद्यालय झाबुआ सभी दूर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा अपना भगवा परचम फहरा कर 7 साल बाद हुए चुनाव में अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। वही एन एस यु आई की करारी हार कांग्रेस के लिये सदमे का कारण बनी सासंद पुत्र डाॅ विक्रांत भुरिया द्वारा एन एस यु आई की ओर से कमान संभाल रखी थी। झाबुआ पीजी काॅलेज में विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत हुई कक्षा प्रतिनिधि के चुनाव में 31 स्थानो मे से विद्यार्थी परिषद के 14 कक्षा प्रतिनिधि पहले ही निर्विरोध आ चुके थे वही निर्वाचन में 3 कक्षा प्रतिनिधि निर्वाचित हुए कुल 31 कक्षा प्रतिनिधि मे से 17 कक्षा प्रतिनिधि विजय करवाकर पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया था।  
      छात्रसंघ चुनावों को लेकर आदिवासी झाबुआ जिले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दबदबा रहा। जिला मुख्यालय समेत जिले के पांचों महाविद्यालयों के अध्यक्ष व अन्य पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। सुबह से ही छात्रसंघ चुनावों को लेकर जिलेभर के महाविद्यालयों में गहमागही का माहौल था। विवाद की स्थिति से निपटने के लिये भारी पुलिस बल को सभी कॉलेज परिसर के बाहर तैनात किया गया था। पेटलावद को छोड़कर अन्य सभी स्थानों पर चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुए। पेटलावद में दोनों छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं में हुए विवाद के बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेता की कार में तोड़फोड़ की गई। छात्रसंघ चुनावों के नतीजों के एबीवीपी के नेता संगठन और सालभर तक छात्रों की समस्याओं को लेकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाए जाने को जीत का श्रेय दे रहे है। वही एनएसयूआई के नेताओं ने सरकार के दबाव में पक्षपात कर चुनाव जीते जाने का आरोप लगाया।
        पीजी कालेज झाबुआ में छात्रसंघ अध्यक्ष के रुप मे श्री कैलाश डामोर कक्षा एमए पूर्वाद्व अर्थशास्त्र  उपाध्यक्ष श्री रामसिंह भूरिया कक्षा एमएससी पूर्वाद्व रसायन सचिव कु. सिमरन पालीवाल बी काम तृतीय वर्ष सहसचिव कु. प्रियंका भूरिया एम एस सी पूर्वाद्व प्राणीशास्त्र  ने विजयश्री प्राप्त की। अभाविप के निर्वाचित छात्रसंघ पदाधिकारीयो का भाजपा जिलाध्यक्ष ने महाविद्यालयीन पहुचकर सर्वप्रथम पुष्पहार से स्वागत किया 
         इस अवसर पर विजेता सभी प्रत्याशी का स्वागत बाहर आने पर क्षैत्रीय विधायक शांतीलाल बिलवाल स्वच्छ भारत अभियान के प्रदेश संयोजक कल्याणसिंह डामोर,राजा ठाकुर,हरुभुरिया, भानु भुरिया, कुलदीप चौहान ,अंकुर पाठक, मनीष शर्मा, दिलीप कुशवाहा, निलेश सोलंकी आदि ने किया। सात साल बाद विद्यार्थी परिषद की विजय होने पर छात्र छात्राओ ने जमकर नारेबाजी करते हुए जीत का जश्न मनाते हुए गुलाल अबीर उडाते हुए आतिशबाजी की तत्पष्चात नगर के मुख्य मार्गो से छात्र पदाधिकारीयो का विजय जुलुस निकला। स्थान स्थान पर छात्र छात्राओ का स्वागत किया गया।

झाबुआ पीजी काॅलेज में विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीत-Vidyarthi-Parishad-win-elections-in-Jhabua-district-college


Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>