Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all 2342 articles
Browse latest View live

नगर उदय अभियान के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ

$
0
0
कलेक्टर आशीष सक्सेना ने वार्ड क्र. 11 एवं 12 का निरीक्षण किया, गोपाल कॉलोनी की रोड का अध्यक्ष श्री बारिया ने किया भूमि पूजन 
झाबुआ: 3 जनवरी से नगर उदय अभियान के दूसरे चरण का शुभारंभ हुआ। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने झाबुआ शहर के वार्ड क्रमांक 11 एवं 12 का निरीक्षण कर व्यवस्थाऍ देखी, साफ-सफाई देखी एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। वार्ड क्र.12 के नाले का सीमांकन करने के लिए तहसीलदार झाबुआ को एवं वार्ड क्र. 11 में बने सामुदायिक भवन का सही उपयोग करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया।
       नगरपालिका परिषद अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया ने नगर उदय अभियान के दूसरे चरण के शुभारंभ अवसर पर गोपाल कॉलोनी में बनने वाले सीमेंट कांक्रीट रोड का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नगरपालिका सीएमओ श्री निगवाल, एसडीएम श्री बालोदिया सहित जनप्रतिनिधि एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे।

The-rise-of-the-city-has-launched-its-second-phase-jhabua-2017-नगर उदय अभियान के दूसरे चरण का हुआ शुभारंभ


विद्यार्थी देंगे अपनी समस्याओं के निराकरण के सुझाव

$
0
0
झाबुआ : जिले में स्कूलों में अध्ययनरत किशोर बालक-बालिकाओं से उनकी समस्या एवं समस्या के समाधान के लिए सुझाव आमंत्रित कर सुधार के लिए सामाजिक सहयोग लिया जाएगा। इसके लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने वीडियों कांफ्रेंस लेकर सभी बीईओं को निर्देशित किया कि निम्न बिन्दुओं पर भविष्य का लक्ष्य क्या बनना चाहते है, स्वास्थ्य के संबंध में समस्याएं एवं विचार, समग्र स्वच्छता अभियान शौचालय निर्माण व उपयोग, सामाजिक सुधार के लिए अन्य सुझाव पर विद्यार्थियों से 10-10 लाइन लिखवाने के लिए सभी बीईओं को एवं प्राचायों को कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने विडियो कांफ्रेंस के माध्यम से निर्देश दिये। हर विद्यार्थी अपने सुझाव के साथ अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम समग्र आई डी एवं मोबाइल नम्बर भी लिखेंगे। इससे उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। विडियों कांफ्रेंस में सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Students-will-give-suggestion-for-solve-her-problems-jhabua-विद्यार्थी देंगे अपनी समस्याओं के निराकरण के सुझाव


आवास भत्ता की राशि तत्काल जमा करवाये
झाबुआ : समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत ऐसे विद्यार्थी जो छात्रावासों में नहीं रहतें है। एवं किराये का भवन लेकर रहतें है ऐसे विद्यार्थियों को आवास भत्ते की राशि का भुगतान तत्काल करवाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित प्राचार्यो एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया। समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने विभागवार लंबित समयावधि पत्रों, जनसुनवाई, सी एम. हेल्पलाइन, जनशिकायत की विभागवार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये।
          बैठक में जिला अधिकारी एसडीएम एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर श्री सक्सेना ने सभी नगरीय निकाय सीएमओं को शहरी क्षेत्रो को जल्द से जल्द खुले में शौंच से मुक्त करवाने के लिए निर्देशित किया। सभी संबंधित अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में आधार सीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत करने के लिए निर्देशित किया।

 The amount of housing allowance been deposited immediately-आवास भत्ता की राशि तत्काल जमा करवाये

कलेक्टर कार्यालय में हुआ आनंदम कार्यक्रम
झाबुआ :शासकीय कार्यालयों में कार्यरत शासकीय सेवक तनावमुक्त होकर अपना काम आसानी से आनंदित होकर कर पाये इसके लिए आनंद संस्थान के निर्देशानुसार कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित आनंदम कार्यक्रम में विभागों के जिला अधिकारियों एवं शासकीय सेवकों ने भाग लिया। आनंदम कार्यक्रम का संचालन आधे घण्टे के लिए किया गया। आनंदम कार्यक्रम में अल्प विराम का अभ्यास करवाया गया एवं अल्प विराम के माध्यम से स्वयं से दिशा और मार्गदर्शन प्राप्त करने का अभ्यास करवाया गया। जिससे शासकीय सेवक जीवन में आनंद प्राप्त करते हुए, शासकीय कार्य का संपादन करते हुए, दूसरों को भी आनंदित रहने की प्रेरणा दे पाये। आनंदम कार्यक्रम का संचालन आनंदम सहयोगी श्री अशफाक अली एवं श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने किया। आनंदम कार्यक्रम में जिला अधिकारी, एसडीएम एवं विभागों के शासकीय सेवक उपस्थित थे।

सभी ग्राहकों के मोबाइल को मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकृत करें
पी.ओ.एस.मशीन उपलब्ध करावाये, जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ : कैशलेस लेनदेन को बढ़ावा देने के लिए बैंक के जितने भी ग्राहक है उन के मोबाइल नंबर खाते से लिंक है, तो उनके मोबाइल नंबर को बाईडिफाल्ट मोबाइल बैंकिग के लिए पंजीकृत करवाये। सहकारी उचित मूल्य की दुकान एवं व्यापारियों को मांग अनुसार पी.ओ.एस मशीन उपलब्ध करवाये। सभी उपभोक्ताओं के बैंक खाते से उनका आधार नंबर लिंकेज करवाये, ताकि उपभोक्ता आसानी से अपने साधारण मोबाइल से कैशलेस लेनदेन कर पाये।
         उक्त निर्देश कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बैकर्स की बैठक में सभी बैंक प्रतिनिधियों को दिये। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत झाबुआ श्री अनुराग चौधरी, एलडीएम श्री अरविन्द्र कुमार राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग नई दिल्ली के संचालक श्री आर.के.दुबे एवं अन्वेशक श्री व्ही.के.सिंह सहित बैंक प्रतिनिधि एवं शासकीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पिछली बैठक के पालन प्रतिवेदन पर चर्चा की गई।
           वार्षिक साख योजना वर्ष 2016-17, साख जमा अनुपात, आवास ऋण एवं शिक्षा ऋण, किसान क्रेडिट कार्ड का शत प्रतिशत वितरण, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास मिशन, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, स्वरोजगार योजना, स्वयं सहायता समुह का बैंक से लिंकेज, प्रधानमंत्री बीमा योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, सी.एम.हेल्पलाईन एवं आर.सेटी के प्रशिक्षण एवं सेंटलमेंट योजना की बैकवार लक्षित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की गई एवं सभी बैंकर्स को शासकीय योजनाओं में हितग्राहियों को जनवरी माह में ऋण स्वीकृत करने के लिए सख्त हिदायत दी गई।

All customers registered for mobile banking to mobile-सभी ग्राहकों के मोबाइल को मोबाइल बैंकिंग के लिए पंजीकृत करें

दिल्ली के अधिकारियों ने जानी जिले में विमुद्रीकरण के प्रभाव की वस्तुस्थिति
झाबुआ : राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति आयोग नई दिल्ली के संचालक श्री आर.के.दुबे एवं अन्वेशक श्री व्ही.के.सिंह ने आज झाबुआ जिले में विमुद्रीकरण का आम जन पर क्या प्रभाव पड़ा इसकी समीक्षा करने के लिए जिले के मेघनगर ब्लॉक के ग्राम चेनपुरा, अगराल, रानापुर ब्लॉक के ग्राम ढोल्यावड़ में भ्रमण कर ग्रामीणों से चर्चा कर वस्तुस्थिति जानी। भ्रमण के दौरान श्री दुबे के साथ सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्रीमती शंकुतला डामोर उपस्थित थी। भ्रमण के बाद श्री दुबे ने कलेक्टर कार्यालय झाबुआ के सभा कक्ष में आयोजित बैकर्स की बैठक में बैक प्रतिनिधियों से चर्चा की एवं आवश्यक निर्देश दिये।

"युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य मे 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा

$
0
0
swami-vivekananda-birthday-Youth-Day-on-January-12-in-commemoration-of-the-mass-will-greet-the-sun-"युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य मे 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा  
      झाबुआ : राज्य शासन के निर्देशानुसार स्वामी विवेकानंद जन्म दिवस 12 जनवरी 2017 युवा दिवस के उपलक्ष्य में जिले की सभी शैक्षणिक संस्थाओं महाविद्यालयों, पंचायतों तथा आश्रम शालाओं आदि में 12 जनवरी को प्रातः 11 बजे से 12.30 बजे तक सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

        इस आयोजन में स्वयंसेवी संगठनों तथा आम लोंगों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिले की संस्थाओं को विशिष्ट प्रयास किये जाकर इस आयोजन के प्रति जनसामान्य में चेतना जागृत करने व उसके स्वरूप को विगत वर्षो की अपेक्षा और अधिक व्यापक बनाये जाने हेतु कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित अधिकारियों को कलेक्टर आशीष सक्सेना  ने आवश्यक निर्देश दिये।
 रेडियो पर होगा प्रसारण 
     सामुहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था रेडियों के सभी प्राईमरी चेनल एवं विविध भारती से होगी। मुख्यमंत्री जी का प्री-रिकार्डेड संदेश कार्यक्रम प्रसारित किया जायेगा। सामूहिक सूर्य नमस्कार के पूरे समय तक जिले के सभी आयोजन स्थलों पर रेडियों चलाये जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु संबंधित संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया गया। 
 ये रहेगा कार्यक्रम 
      सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए 12 जनवरी 2017  को प्रातः 11 बजे से एकत्रीकरण तथा उद्घोषक द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम की भूमिका का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। प्रातः 11.20 बजे राष्ट्रीयगीत -वन्देमात्रम का सामूहिक गायन होगा। मुख्यमंत्रीजी का संदेश प्रातः 11.30 बजे, प्रसारित होगा। सूर्य नमस्कार एवं प्राणायाम प्रातः11.45 बजे से प्रांरभ होगा एवं 12.30 बजे तक चलेगा। दोपहर 12.30 बजे आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा। 
कक्षा 5 वी से महाविद्यालय तक के छात्र होगे शामिल 
 इस आयोजन में कक्षा 5 वी से 12 वी तक के तथा महाविद्यालयीन विद्यार्थी शामिल होगे। इसमें किसी भी संस्था अथवा छात्र/छात्रा का भाग लेना पूर्णतः स्वैच्छिक होगा और इस हेतु किसी प्रकार की आध्यता नही है। किन्तु स्वास्थ्य के लिए सूर्य नमस्कार बहुत लाभदायक है। अतः विद्यार्थी सहित आमजन भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वास्थ्य लाभ ले। बैठक में डिप्टी  कलेक्टर श्री दिलीप कापसे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौेधरी सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। 
क्या है सूर्य नमस्कार 
 सूर्य नमस्कार भारतीय योग परंपरा का अभिन्न अंग हैं यह विभिन्न आसन मुद्रा और प्राणायाम का वह समन्वय है जिससे शरीर के सभी अंगों उपांगो का पूर्ण व्यायाम होता है। सूर्य नमस्कार बारह स्थितियों से मिलकर बना है। सूर्य नमस्कार के एक पूर्ण चक्र में 12 स्थितियों को क्रम से दोहराया जाता है। सूर्य नमस्कार नामक यह आयाम 7 आसनों का समुच्चय है। 
  1. पहला आसनः- प्रार्थना की मुद्रा, प्रार्थना मुद्रा एकाग्र एवं शांत अवस्था लाता है तथा रक्त संचार को सामान्य करता है। 
  2. दूसरा आसनः-हस्त उत्तानासन यह आसन उदर की अतिरिक्त चर्बी को हटाता है और पाचन को सुधारता है। इससे फेफडे पुष्‍ट होते है, भुजाओं और कंधो की मांसपेशियों का व्यायाम होता है। 
  3. तीसरा आसनः-पदहस्तासन,यह आसन पेट व आमाशय के दोशों को दूर करता है। कब्ज को हटाने में सहायक है। रीढ को लचीला बनाता है एवं रक्त संचार में तेजी लाता है। रीढ के स्नायुओं के दबाव को सामान्य बनाता है।  
  4. चौथा आसनः- अश्व संचालनालय उदर के अंगों की मालिश कर कार्य प्रणाली को सुधारता है। इससे पैरो की मांसपेशियों को शक्ति मिलती है। 
  5.  पांचवा आसनः-पर्वतासन भुजाओं एवं पैरो के स्नायुयों एवं मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करता है। मस्तिश्क को क्रियाशील बनाता है। 
  6.  छठवा आसनः-अष्टांग नमस्कार यह आसन पैरो और भुजाओं की मांसपेशियों को शक्ति प्रदान करने के साथ ही सीने को विकसित करता है। 
  7.  सातवां आसनः-भुजंगासन यह आसन पेट संबंधी रोगो को ठीक करने में उपयोगी है साथ ही रीढ के प्रमुख स्नायुओं को नयी शक्ति मिलती है। दमा, ब्रोन्काइटिस इत्यादि रोगो को दूर करने में भी उपयोगी होता है। 

      सूर्य नमस्कार में बारह स्थितियॉ होती है। शेष पांच स्थितियां क्रमशः पर्वतासन, अश्व संचालनासन, पाद हस्तासन, हस्त उत्तानासन एवं प्रार्थना की मुद्रा आसन का दोहराव है। सूर्य नमस्कार के साथ ही प्रणायम भी करवाया जाएगा। 
    अनुलोम-विलोम प्राणायाम मस्त्रिका प्राणायाम एवं भ्रमरी प्राणायाम जिला स्तर पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में अधिकारी एवं विद्यार्थियों द्वारा सूर्य नमस्कार एवं प्रणायाम किया जाएगा। कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सभी शासकीय सेवकों एवं आमजनों को अपने निकट की शैक्षणिक संस्था में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आहवान किया है।

swami-vivekananda-birthday-Youth-Day-on-January-12-in-commemoration-of-the-mass-will-greet-the-sun-"युवा दिवस‘‘ के उपलक्ष्य मे 12 जनवरी को सामूहिक सूर्य नमस्कार होगा

हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करें

$
0
0

राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न

     झाबुआ : 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में किया गया। नये मतदाताओं को एपिक कार्ड प्रदान किये गये। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी के लिए जागरूक करने के लिए यह मतदाता दिवस कार्यक्रम मनाया जाता है। अधिक से अधिक युवा एवं पात्र मतदाताओं को निर्वाचन प्रक्रिया में शामिल करना इसका मुख्य उद्देश्य है हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग अवश्य करे। खास करके शहरी मतदाता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री महेशचंद जैन ने 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को मतदाता सूची मे नाम जुडवाने एवं हर स्तर के निर्वाचन में मतदान करने की बात कही।            मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए पुलिस अधीक्षक श्री जैन ने शपथ दिलाई। मतदाता दिवस कार्यक्रम की रूपरेखा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी ने बताई। अपने उद्बोधन में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में मतदान का विशेष महत्व होता है। मतदाता जागरूकता से मतदान करेगा तभी लोकतंत्र मजबूत होगा। अन्य देशो एवं अपने देश में मताधिकार के उपयोग की जानकारी दी। कार्यक्रम में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं एडीएम श्री दिलीप कपसे, संयुक्त कलेक्टर श्री वर्मा, एसडीएम झाबुआ श्री बालोदिया, सहित शासकीय सेवक एवं मतदाता उपस्थित थे। 
       कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ बी.एल.ओ सुपरवायजर, मास्टर ट्रेनर एवं शासकीय सेवको को भी सम्मानित किया गया।

The National Voters' Day program- राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम संपन्न[next]

उत्कृष्ट निर्वाचन कार्यो के लिये कलेक्टर श्री सक्सेना को मिला पुरस्कार

     झाबुआ :मध्यप्रदेश राज्य में लोकतंत्र की मजबूती के लिए अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठा एवं समर्पण भावना से करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्टर झाबुआ श्री आशीष सक्सेना को पुरस्कृत किया गया है। पुरस्कार एवं प्रशंसा पत्र आज 25 जनवरी 2017 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह शासकीय सुभाष उच्चतर माध्यमिक उत्कृष्ट विद्यालय शिवाजी नगर, भोपाल में कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने प्राप्त किया।

Collector-Aashish-Saxena-got-awards-for-excellent-election-work-in-jhabua-उत्कृष्ट निर्वाचन कार्यो के लिये कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना को मिला पुरस्कार
[next]

पुलिस आवास एवं परिवहन कार्यालय का होगा लोकार्पण

     झाबुआ :झाबुआ जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार सहकारिता, भोपाल गैस त्रासदी राहत तथा पुनर्वास, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री विश्वास सारंग 25, 26 एवं 27 जनवरी को जिले के भ्रमण पर रहेंगे।
     प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग 25 जनवरी को रात्रि 11.30 बजे झाबुआ पहुंचकर रात्रि विश्राम करेगे एवं 26 जनवरी को प्रात: 9.00 बजे गणतंत्र दिवस समारोह में झंडा वंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे। उसके बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे, दोपहर 12 बजे पुलिस कर्मियों के निर्मित आवासो का लोकार्पण करेगे तथा 12:30 बजे परिवहन कार्यालय का लोकार्पण करेंगे, 1.00 बजे सहकारी वेयर हाउस का शिलान्यास करेंगे उसके बाद झाबुआ से अलिराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
     अगले दिन 27 जनवरी को अलिराजपुर से प्रस्थान कर झाबुआ पहुंचकर दोपहर 01.00 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला योजना समिति की बैठक में भाग लेंगे। बैठक के बाद झाबुआ से शाजापुर जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।
[next]

प्रभारी मंत्री श्री सारंग करेंगे ध्वजारोहण

     झाबुआ :गणतंत्र दिवस 26 जनवरी का समारोह शासकीय चन्द्रशेखर महाविद्यालय कालेज ग्राउण्ड झाबुआ में आयोजित किया जायेगा। समारोह में मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग द्वारा प्रात: 9 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा एवं परेड की सलामी ली जाएगी।
     प्रात: 9.07 बजे मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री संदेश का वाचन किया जाएगा। 9.22 बजे परेड द्वारा हर्श फायर किया जाएगा। प्रात: 9.45 बजे पी.टी.प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी जाएगी। उसके बाद शासकीय विभागों की झांकियो का प्रदर्शन किया जाएगा एवं पुरस्कार वितरण होगा। समारोह स्थल पर राष्ट्रीय भावना एवं झाबुआ की संस्कृति को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति दी जावेगी।
     गणतंत्र दिवस पर विभागों के शासकीय सेवकों शैक्षणिक संस्थाओं एवं विद्यार्थियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया जाएगा। सभी शासकीय कार्यालयो पर 25 जनवरी की रात्रि को विद्युत व्यवस्था की जाएगी। गणतंत्र दिवस पर शासकीय कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज को गरिमा मय स्थिति में फहराया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर समारोह की समाप्ति के बाद मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
[next]

गणतंत्र दिवस की संध्या को मनेगा भारत पर्व

     झाबुआ :आगामी 26 जनवरी 2017 को गणतंत्र दिवस की संध्या पर जिला मुख्यालय झाबुआ में राजवाडा चौक पर सायं 7 बजे से भारत पर्व का आयोजन किया जाएगा। लोकतंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व में भगौरिया नृत्य एवं अन्य स्थानीय कार्यक्रमों की प्रस्तृति दी जाएगी।

भाजपा जिला कार्यालय पर मना गणतंत्र दिवस समारोह

$
0
0
जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने भाजपा जिला कार्यालय पर फहराया तिरंगा 
  झाबुआ : भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर गणतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थानीय सुखदेव विहार कॉलोनी स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित समारोह में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रभक्ति से औतप्रोत जयघोष लगाए गए और सभी भाजपा पदाधिकारी , कार्यकर्ता और कॉलोनीवासियों ने एक दूसरे को राष्ट्रीय पर्व की बधाई दी। 
              इस अवसर पर जिला महामन्त्री श्री दिलीप कुशवाह , श्री प्रफुल्ल गादिया, उपाध्यक्ष श्री अजय पोरवाल , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार ,श्रीमती सावित्री मेड़ा , अजजा मोर्चा प्रदेश महामन्त्री श्री कल्याणसिंह डामोर , जिला कार्यालय मंत्री पं. महेंद्र तिवारी , सीसीबी चेयरमैन श्री गौरसिंह वसुनिया , ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया , आईटी प्रकोष्ठ जिला संयोजक श्री नयन टवली , श्री राजा ठाकुर , श्री अंकुर पाठक , श्री जीतेन्द्र पटेल , श्री अमित शर्मा , श्री भूपेन्द्र सिंगोड़ सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

BJP-Jhabua-district-office-celebrating-Republic-Day-celebration-2017-झाबुआ भाजपा जिला कार्यालय मना गणतंत्र दिवस समारोह

जीवन के लक्ष्य हासील करने के लिये तीन सूत्रों को अंगीकार करना जरूरी - विधायक बिलवाल

$
0
0

शासकीय कन्या उमावि में स्नेह सम्मेलन का किया शुभारंभ

झाबुआ ।विद्यार्थियों को अपने जीवन पथ में आगे बढने के लिये तीन महामंत्रों को जीवन में अंगीकार करना बहुत आवश्यक होता है । यदि इन तीनों बातों का छात्र-छात्रायें ईमानदारी से जीवन में आत्मसात करले तो उन्हे कोइ्र्र भी शक्ति आगे बढने से रोक नही सकती है । छात्राओं को सर्व प्रथम अपने माता पिता की बात सुन कर उन पर अमल करना चाहिये । अपने बच्चों पर माता पिता जो विश्वास स्थापित करते है कि उनकी संतान अच्छी तरह पढ लिख कर जीवन में आगे बढे और उनका व परिवार का नाम रोशन करें उसके लिये जरूरी है कि उनके भरोसे, उनके विश्वास की कसौटी पर हर छात्र-छात्रा को खरा उतरना होगा ।
          दूसरी बात उन्हे अपने दगुरूजनों, शिक्ष्कों के दिशा निर्देशों का पालन करना चाहिये उनकी हर बात को गंभीरता से सुन कर आत्मसात करना चाहिये तथा उनके मार्गदर्शन मे अपनी पढाई को पूरा करें तथा तीसरी व अन्तिम बात अपनी पढाई के प्रति पूरी तरह से ध्यान देकर कडी मेहनत करके अपने लक्ष्य को सतत हांसील करने का जज्बा हमेशा बनाये रखना होगा और पालकों एवं शिक्षकों के विश्वास पर खरा उतराना होगा । 
[next]
         उक्त सारगर्भित बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शनिवार को स्थानीय शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय झाबुआ के वार्षिकोत्सव में छात्राओं एवं विद्यालय परिवार को संबोधित करते हुए कहीं । मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुए स्नेह सम्मेलन के अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य शैलेष दुबे, जिला भाजपा अध्यक्ष दौलत भावसार, संस्था के प्राचार्य राजेन्द्र पसाद वर्मा, मुख्य परामर्शदाता रतनसिंह भूरिया, पूजा मुवेल, ठाकुर मेडम, सहित भाजपा के पदाधिकारीगण भी मंच पर मौजूद थे । 
               मुख्य अतिथि श्री बिलवाल ने अपने संबोध्ेन में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रसंशा करते हुए कहा कि यहां परी उत्कृष्ठ अध्यापन के कारण छात्रायें प्रतिवर्ष अच्दे परीक्षा परिणाम दे रही है इसके लिये प्राचार्य एवं शिक्षकगण बधाई के पात्र है । उन्होने कहा कि स्नेह सम्मेलन छात्राओं की प्रतिभाओं के प्रस्फुटन का अवसर होता है जहां छात्रायें अपनी बहुआयामी प्रतिभाओं को प्रदर्शित करतीत है । स्नेह सम्मेलन में आपसी स्नेह मे बढोत्तरी होती है तथा बच्चे कई विधाओं का ज्ञान प्राप्त करते है । 

[next]
            विधायक ने आगे कहा कि स्नेह सम्मेलन सम्पूर्ण होने के बाद छात्राओं को अपनी पढाई पर एकाग्रता से ध्यान देकर जीवन पथ की उन्नति के लिये जुट जाना चाहिये । उन्होने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दूल कलाम, बाबा साहेब भीमराव आम्बेडकर एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का उदाहरण देते हुए कहा कि ये सभी सरकारी स्कूलों में पढे और गा्रमीण परिवेश से ही आये हुए है जिन्होने कडी मेहनत से सर्वोच्च पदों को हासिंल किया ।
           इस अवसर पर बाल कल्याण सिमति के अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य शैलेश दुबे ने अपने विशिष्ट अंदाज में छात्राओं को संबोधित करते हुए मनोरंज तरिके से 5 सामान्य ज्ञान पर आधारित तथा प्राचार्य के भाषण के उद्धरण पर आधारित सवाल पुछे और छात्राओं ने त्वरित जवाब भी दिये जिन्हे हाथो हाथ उपहार देकर पुरस्कृत किया गया । 
          इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने भी बौद्धिक स्तर से संबोधित करते हुए छात्राओं को जीवन में आगे बढने के लिये टिप्स दिये तथासरकार की योजनाओं आदि के बारे में विस्तार से बताया ।
[next]
संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन प्राचार्य राजेन्द्र प्रसाद वर्मा ने प्रस्तुत करते हुए संस्था की हर गतिविधि एवं उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए समस्याओं से अवगत कराया । इस अवसर पर विधायक श्री बिलवाल ने स्कूल में आयोजित रांगोली प्रतियोगिता का फीता काट कर शुभारंभ किया तथा बनाई गई आकर्षक रांगोली की सराहना की । कार्यक्रम का सफल संचाल श्रीमती किरण श्रीवास्तव प्रधानाध्यापिका ने किया तथा आभार श्री भूरिया ने व्यक्त किया ।
[img featured="1" src="https://4.bp.blogspot.com/-kWVrtcIX-9k/WI2yKv6FGvI/AAAAAAAAKwA/_3al7PhjwJEksPblwPucXBN0UkYWt5YdQCLcB/s1600/DSC00375.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-GVTnJ92h2yU/WI2yDjGVgeI/AAAAAAAAKvs/PHQnNX9e3EALga20IiVsV2ka5YBRHcdbQCLcB/s1600/DSC00374.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-rVLukJOs7nA/WI2yDVZaEpI/AAAAAAAAKvo/8kgtPI8bPHIYPQNuY9YghVXfY-czEkN8wCLcB/s1600/DSC00366.JPG"/]
[img featured="1" src="https://1.bp.blogspot.com/-F8jnyFpZ6PQ/WI2yDl-WzcI/AAAAAAAAKvw/sFfEBqyTbDI0aKdKC_VmffPAHw2Dh6hgACLcB/s1600/DSC00361.JPG"/]
[img featured="1" src="https://2.bp.blogspot.com/-eHfqudWVbhs/WI2yEsXW8wI/AAAAAAAAKv0/V8Cf6RCKSrotYgvmisf4Jv9vXApjeHKKwCLcB/s1600/DSC00380.JPG"/]

घर से भागे नावेद को बाल कल्याण समिति ने किया पिता को सुपुर्द

$
0
0
       झाबुआ । राजस्थान के भरतपुर जिले के लाडला ग्राम का 14 वर्षीय बालक नावेद पिता सईद खान 25 जनवरी को भरतपुर राजस्थान से भाग कर ट्रेन से जा रहा था कि मेघनगर रेल्वे स्टेशन परं आरपीएफ के उप निरीक्षक अयाज खान एवं जेपी सिंह ने बालक को इस हालत में देखा तो उसे लेकर मेघनगर की सारा संस्था के जिम्मी निर्मल, रजनी सिंगार और सुमीत्र से संपर्क करके उनके सुपुर्द किया और इस बालक को निराश्रित बाल आश्रम में अधीक्षक हरिश सोलंकी को सौपा गया । 
        इसे पुछताछ करने के बाद इसके पिता नावेद खान से संपर्क स्थापित करके बालक के बारे में जानकारी दी गई तथा समस्त पुष्टि के उपरान्त शनिवार को झाबुआ आये नावेद के पिता सईद खान निवासी लाडला जिला भरतपुर राजस्थान को उनके पुत्र को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शैलेष दुबे, विधायक शांतिलाल बिलवाल, सदस्य सचिव बबलू सकलेचा, अशोक त्रिवेदी, भूपेश सिंगोड, हरिश सोलंकी, जिम्मी निर्मला आदि की उपस्थिति में सौपा गया । 
       नावेद के पिता के अनुसार बालक अचानक ही बिना बताये घर से रवाना हो गया था और पूरा परिवार काफी चिंन्तत था । बालक नावेद मिल जाने पर उन्होने बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।

Runaways-delivered-by-the-Child-Welfare-Committee-घर से भागे नावेद को बाल कल्याण समिति ने किया पिता को सुपुर्द




प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचकुई ग्रोटो पर्व 12 फरवरी को

$
0
0
     झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पंचकुई पल्ली में मेघनगर से 4 किलोमीटर दूर भीलांचल का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कृपाओं की माता मरियम का वार्षिक तीर्थ महोत्सव 12 फरवरी रविवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य याजक कैथोलिक डायसिस झाबुआ के बिशप डॉ बेसिल भूरिया तथा मुख्य प्रवचक उदयपुर (राजस्थान) डायसिस के बिशप डॉ देवप्रसाद गणावा होंगे। 
Jhabua-Catholics-dysis-Panckui-famous-grotto-shrine-festival-on-February-12- कैथोलिक डायसिस झाबुआ प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पंचकुई ग्रोटो पर्व 12 फरवरी को       कैथोलिक डायसिस झाबुआ के पीआरओ फादर रॉकी शाह एवं कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसेफ अमुत्कनी ने बताया कि पर्व को सफल बनाने के लिए धर्मावलंबी एवं धार्मिक संगठन जुटे हुए हैं। गौरतलब है कि 12 फरवरी दोपहर 1 बजे इमली मैदान से जुलूस प्रारंभ होकर मार्ग में अनेक स्थानों पर माता मरियम की आरती उतारकर स्वागत किया जाएगा। जुलूस मुख्य मार्ग होता हुआ पंचकुई ग्रोटो स्थल पहुंचेगा, जहां पवित्र मिस्सा पूजा होगी जिसमें समाजजन हिस्सा लेंगे। मिस्सा पूजा के मुख्य स्थल ग्रोटो पर बैठने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से स्कूल प्रांगण पर समुचित व्यवस्था की गई है। मिस्सा पूजा के मुख्य स्थल से प्रोजेक्ट द्वारा सीधा प्रसारण किया जाएगा। 
       सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए मेघनगर थाना प्रभारी द्वारा विशेष व्यवस्था की गई है। पर्व के अवसर पर मन्नत एवं धन्यवाद की मिस्सा अर्पित करने के लिए विशेष व्यवस्था पल्ली परिषद के सदस्यों द्वारा की गई है। पल्ली पुरोहित फादर अमुदकनी, स्कूल प्रबंधक एवं प्राचार्य फादर मैथ्यू मारिया सुसाई,फादर बाला उपयाजक, ब्रदर जयमन लकड़ा, प्रभुदासी सिस्टर्स, डॉन बोस्को सिस्टर्स एवं पल्ली परिषद सदस्यों ने इस पावन पर्व में पधारकर कृपाओं की माता की मध्यस्थता के द्वारा ईश्वर से विशेष प्रार्थना करे।

समर्पण सहित सक्रिय भूमिका निभाए भाजपा कार्यकर्ता - श्री गादिया

$
0
0
समर्पण और स्थापना दिवस को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित 
झाबुआ :भारतीय जनता पार्टी का लगातार बढ़ता जनाधार उसकी सरकारो द्वारा लगातार किए जा रहे जनहितैषी कार्यो सहित इसके लिए कार्यकर्ताओ की पार्टी संगठन के प्रति निष्ठा और भाजपा सरकारो द्वारा तय की गई योजनाओ के क्रियान्वयन में धरातल पर कार्यकर्ताओं द्वारा जन - जन तक को लाभावान्वित करने के लगातार प्रयास भी सफल संगठन के रूप में फलीभूत हो रहे है। सर्वजन हितैषी भारतीय जनता पार्टी के विस्तार का आधार कार्यकर्ताओ का त्याग और समर्पण है।हमें अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए एक समर्पित कार्यकर्ता की भूमिका को लगातार स्थापित करते रहना है। 
Dedication-to-raising-day-held-a-crucial-meeting-of-the-BJP-jhabua-समर्पण और स्थापना दिवस को लेकर भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित       उक्त विचार जिला भाजपा महामन्त्री व प्रभारी आजीवन सहयोग निधि श्री प्रफुल्ल गादिया ने भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में व्यक्त किए। पं. दीनदयाल उपाध्याय पुण्य तिथि (समर्पण दिवस - आजीवन सहयोग निधि ) 11 फ़रवरी और 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवसकी रूपरेखा को लेकर उक्त बैठक का आयोजन किया गया था।यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया बैठक में श्री गादिया ने आगामी दोनों प्रमुख आयोजनों के सम्बन्ध में मंडल स्तरीय तैयारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए सभी मण्डल अध्यक्षों से आयोजनों की सफलता सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने कहा 11 फ़रवरी को पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि है जिसे हम समर्पण दिवस के रूप में मनाएंगे।
         इस दिन पं. उपाध्याय के एकात्म मानववाद के सन्देश को जन - जन तक पहुँचाने के साथ संगठन के प्रति समर्पण भाव भी दर्शाया जाएगा।उन्होंने कहा बीते वर्ष भाजपाजनो द्वारा जिले से 7 लाख 45 हजार रुपए आजीवन सहयोग निधि समर्पित की गई थी , इस वर्ष उक्त राशि से 20 प्रतिशत अधिक का लक्ष्य तय किया गया है।इस हेतु हमें अधिक से अधिक प्रयास करना है , जिसमें मण्डलवार कार्यकर्ताओ की भूमिका अहम होगी।मंडलों द्वारा गत वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत अधिक राशि समर्पित हो यह सुनिश्चित किया जाए।समर्पण दिवस 11 फरवरी को मण्डलवार सर्वाधिक राशि एकत्रित करने वाले प्रथम तीन मंडलों का चयन किया जाएगा। जिन्हें आगामी जिला बैठक में सम्पूर्ण जिला भाजपा कार्यकर्ताओ के सामने सम्मानित किया जाएगा।
      बैठक की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री फकीरचन्द राठौड़ ने 6 अप्रैल भाजपा स्थापना दिवस के सम्बन्ध में बताया।उन्होंने कहा यह आयोजन प्रत्येक बूथ स्तर पर हर्षोल्लास से मनाया जाएगा।इसके लिए प्रत्येक बूथ पर प्रभारी की नियुक्ति की जाएगी।बैठक के विशेष अतिथि जिला कोषाध्यक्ष व आजीवन सहयोग निधि सह प्रभारी श्री विनोद भंडारी , जिला महामन्त्री श्री थावरसिंह भूरिया व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री शैलेष दुबे थे।
     इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री ओपी राय , श्री हेमन्त भट्ट , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार , झाबुआ मण्डल अध्यक्ष श्री बबलू सकलेचा , झाबुआ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष श्री हरु भूरिया , रामा मण्डल अध्यक्ष श्री बापू भूरिया , कल्याणपुरा मंडल अध्यक्ष श्री भुरुभाई , राणापुर मंडल अध्यक्ष श्री सुरसिंह हटीला , मेघनगर मण्डल अध्यक्ष श्री मुकेश मेहता ,थांदला मंडल अध्यक्ष श्री बंटी डामोर व पेटलावद मंडल अध्यक्ष श्री शंकर राठौर सहित भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्री दिलीप कुशवाह ने किया व आभार जिला कार्यालय मंत्री पं. महेंद्र तिवारी ने माना।

नगर उदय अभियान का हितग्राही का सम्मेलन संपन्न

$
0
0
सी.एम के उदबोधन का हुआ लाईव प्रसारण
झाबुआ : नगर उदय अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे में चिहिन्त किये गये पात्र हितग्राहियों के लिए आज 8 फरवरी को नगरपालिका कार्यालय परिसर में हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में पात्र हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र पंजीयन पत्र, अधिकार पत्र आदि का वितरण किया गया साथ ही रोजगार मेले का आयोजन भी किया गया। 
     8 फरवरी को नगरीय क्षैत्र झाबुआ में नगर उदय अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार एवं लाभ से वंचित पात्र हितग्राहियों का विभिन्न योजनाओं में चयन किया जाकर उनको लाभान्वित किये जाने के लिये नगरपालिका परिसर में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि झाबुआ विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल रहे। कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष श्री धनसिंह बारिया, प्रभारी कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी, एडीएम श्री दिलीप कपसे संयुक्त कलेक्टर श्री वर्मा, सीएमओ नगरपालिका श्री निगवाल सहित नागरिकगण उपस्थित थे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के उद्बोधन का लाइव प्रसारण हुआ। लाइव प्रसारण देखने की व्यवस्था जिले के सभी नगरीय निकाय मुख्यालय पर की गई। 
       प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि अब शहरों को पॉलीधीन के प्रदूषण से बचाने के लिए पॉलीथीन को 1 मई 2017 से प्रतिबंधित किया जाएगा। हर व्यक्ति को रहने के लिए आवास सुविधा दी जाएगी। इसके लिए आवास बनाकर दिये जायेगे। आप अपने घर में शौचालय का निर्माण करे। शासन द्वारा प्रोत्साहन राशि 12 हजार आपकों प्रदान की जाएगी। गरीब मॉ बाप के बच्चों की फीस शासन द्वारा वहन की जाएगी। शहर के हर व्यक्ति को पेयजल सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रदेश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहेगा इसके लिए सभी को 1 रू. किलो खाद्यान्न उपलब्ध करवाया जा रहा है। रोजगार के अवसर प्रदेश में ही उपलब्ध करवाये जायेगे ताकि प्रदेश वासियों को अन्य राज्य में रोजगार के लिए नहीं जाना पडे।

Municipal-Conference-of-the-beneficiaries-of-the-campaign-jhabua-2017-नगर उदय अभियान का हितग्राही का सम्मेलन संपन्न

Municipal-Conference-of-the-beneficiaries-of-the-campaign-jhabua-2017-नगर उदय अभियान का हितग्राही का सम्मेलन संपन्न

कंपनी अधिनियम का पालन नहीं करने पर होगी कार्यवाही

झाबुआ: कम्पनी अधिनियम, 2013 तथा कम्पनी 2014 के प्रावधानों के तहत आम नागरिकां से सावधि जमा फीक्स डीपाजिट स्वीकार करने हेतु पात्रता बनती है। यदि किसी भी कम्पनी द्वारा बगैर पात्रता के एवं/अथवा अधिनियम/नियमों के प्रावधानों का अक्षरशः पालन किये बगैर सावधि जमा स्वीकार की जाती है तो ऐसी कम्पनी के विरूद्ध कम्पनी अधिनियम 2013 के सुसंगत प्रावधानों के साथ-साथ म0प्र0 निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 के प्रावधानो के अंतर्गत भी कार्यवाही की जा सकती है।

राष्ट्रीय पेंशन योजना एनपीएस जागरूकता पखवाडा 15 फरवरी तक

झाबुआ: कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि पी.एफ.आर.डी.ए. द्वारा 15 फरवरी तक राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के संबंध मेंनवीन पेंशन योजना एन.पी.एस.से जुडे अभिदाताओं को जानकारी देने के लिए जागरूकता पखवाडा घोषित किया गया है। जिसके अंतर्गत अभिदाताओं को एनपीएस से संबंधित एप्स की प्रक्रिया से अवगत कराया जाएगा।
इस हेतु पी.एफ.आर.डी.ए./गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध एन.पी.एस. एप को अभिदाताओं के मोबाईल पर डाउनलोड करने की जानकारी भी दी जाएगी।

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी को

झाबुआ: राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 9 फरवरी 2017 को मनाया जाएगा। इस दिन जिले के सभी शासकीय एवं प्रायवेट स्कूलों एवं आंगनबाडी केन्द्रो में दर्ज बच्चों एवं शाला त्यागी अप्रवेशी बच्चों को कृमिनाशक गोली एल्बेन्डाजोल का सेवन करवाया जाएगा।
इस दिन जिले के शासकीय/शासकीय अनुदान प्राप्त शालाओं आदिवासी छात्रावासों एवं आश्रम शालाओं, प्राइवेट/प्राइवेट अनुदान प्राप्त व केन्द्रीय विद्यालयों में बच्चों का कृमिनाशन करने के लिए गोली का सेवन करवाया जायेगा। कुल 2512 प्राइमरी एवं माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं, केन्दीय विद्यालय, 336 प्रायवेट शालाओं तथा 2706 आंगनवाडी केन्द्रो के माध्यम से 1 से 19 वर्षीय लगभग 4 लाख बच्चों को कृमिनाशन हेतु एल्बेण्डाजोल गोली की प्रदाय की जाएगी।
यह साक्ष्य आधारित है कि कृमिनाशन से बच्चों की अनुपस्थिति में 25 प्रतिशत कमी आती है एवं उनकी पढाई में एकाग्रता भी बढती है। कृमिनाशन से संपूर्ण स्वास्थ्य पोषण स्तर एनीमिया की रोकथाम, बौद्धिक विकास तथा शालाओं में उपस्थिति में सुधार देखा गया है।
समूचे प्रदेश में एक निश्चित दिवस 09 फरवरी 2017 को 1 से 19 वर्षीय बच्चों को आंगनवाडी केन्द्रो एवं शालाओं के माध्यम से कृमिनाशन किया जायेगा एवं छूटे हुये बच्चों का मॉपअप दिवस 15 फरवरी 2017 पर कृमिनाशन किया जायेगा। एक से 2 वर्षीय बच्चों को एल्बेण्डाजोल की आधी गोली चूरा करके तथा 2 से 19 वर्षीय बच्चों को एल्बेण्डाजोल की 1 गोली का चबाकर सेवन, शिक्षको/आंगनवाडी कार्यकर्त्ताओं की निगरानी में कराया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार शर्मा ने बताया कि बच्चों में कृमिनाशन गोली के साईड इफेक्ट बहुत कम होते है। कृमि संक्रमण की अधिकता के कारण कुछ मामूली दुष्प्रभाव जैसे- चक्कर आना, जी मचलना, सरदर्द, उल्टी, दस्त, थकान जैसा अनुभव होने की संभावना हो सकती है। यह लक्षण क्षणिक एवं स्व सीमित होते है जो कुछ समय में अपने आप ठीक हो जाते है। यह इस बात का द्योतक है कि अत्याधिक कृमि संक्रमण से ग्रस्त बच्चे में कृमिनाशनक औषधि के असर से कृमियो पर प्रभाव हो रहा है। मृत कृमियो से निकलने वाले टॉक्सिन के कारण बच्चों में प्रायः यह लक्षण उत्पन्न होते है। 
      स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रो में ‘‘राष्ट्रीय कृमिमुक्ति दिवस‘‘ पर एल्बेण्डाजोल सस्पेशन/गोली, ओ.आर.एस. पैकेट, डोमपेरिडॉन टेबलेट, डाईसाईक्लोमिन टेबलेट/सस्पेन्शन, पैरासिटामोल टेबलेट/सस्पेन्शन तथा सी.पी.एम. टेबलेट/सेट्रिजिन टेबलेट की व्यवस्था मामूली प्रतिकूल घटना के प्रबंधन हेतु उपलब्ध रहेगी तथा गंभीर प्रतिकूल लक्षण होने पर निःशुल्क परिवहन व्यवस्था-108 वाहन की व्यवस्था होगी जिससे पीडित को तत्काल चिकित्सीय उपचार प्रदान किया जा सके। 

सदस्य 14 लाख तक के काम अपने क्षेत्र में करवाये

जिला पंचायत की आम सभा की बैठक संपन्न

झाबुआ: शांतिधाम, खेल मैदान हर गॉव में बनेगा, सभी गॉवों को कीचड मुक्त करने के लिए सी.सी.रोड बनेगे, हर परिवार के लिए शौचालय का निर्माण करवाया जाएगा एवं जिन ग्राम पंचायतों में अपना भवन नहीं है वहां पर पंचायत मुख्यालय पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया जाएगा इसके लिए ग्राम पंचायत एस्टीमेट बनाकर निर्माण कार्य करवाये। उक्त निर्णय जिला पंचायत की समान्य सभा की बैठक में लिये गये। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया ने की। बैठक में प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चौधरी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत श्री चन्द्रवीर सिंह लाला सहित शासकीय विभागों के अधिकारी एवं सामान्य सभा के सदस्य उपस्थित थे। बैठक जिला पंचायत के सभाकक्ष में आज 8 फरवरी को संपन्न हुई।
बैंक से भुगतान होने की समस्या बताई
बैठक में सामान्य सभा के सदस्यों ने बताया कि बैंक खातों में जमाराशि का भुगतान करने में बैंकर्स आनाकानी करते है। ऐसे बैकर्स के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं एलडीएम को निर्देश दिये गये। बैठक में सीईओं जिला पंचायत श्री चौधरी ने कहा कि गॉवो में प्रधानमंत्री आवास मिशन के हितग्राहियों की सूची का सत्यापन किया जाना है। इसके लिए जिले में 18,19 एवं 20 फरवरी को विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। सभी जनप्रतिनिधि 18,19 एवं 20 फरवरी को होने वाली ग्राम सभा में उपस्थित होकर सत्यापन कार्य में सहयोग करे। पात्र हितग्राही का नाम यदि छूट गया है, तो सूची में  जुडवाये ऐसा हितग्राही जिसका आवास शासन की किसी अन्य योजना में बन गया है, उसका नाम सूची से हटवाये ताकि जिले में कोई भी व्यक्ति आवासहीन नहीं  रहे।
14 लाख के काम सभी सदस्य क्षेत्र में करवा सकेगे
बैठक में सीईओं जिला पंचायत ने बताया कि साधारण सभा के सदस्य अपने क्षेत्र में 14 लाख तक के काम करवा सकेगे। इस वित्तीय वर्ष में आप अपने क्षेत्र के निर्माण कार्यो का एस्टीमेट बनवाकर काम प्रारंभ करवाये। निर्माण कार्यो का भुगतान जिला पंचायत से किया जाएगा।

झाबुआ जिला पंचायत की आम सभा की बैठक संपन्न

श्री संजू मेडा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिलिया खदान 

जनपद पंचायत झाबुआ को नोटिस जारी
झाबुआ: ‘‘महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम म0प्र0‘‘ के अंतर्गत जनपद पंचायत झाबुआ की ग्राम पंचायत पिलियाखदान में ग्राम रोजगार सहायक के पद पर संविदा के रूप में कार्य सम्पादित कर रहे श्री संजू मेडा के लम्बे समय से ग्राम पंचायत में अनुपस्थित रहने, सूचना पत्र जारी करने के उपरांत भी कोई प्रत्युत्तर प्रस्तुत नहीं करने, कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण श्री संजू मेडा ग्राम रोजगार सहायक ग्राम पंचायत पिलिया खदान जनपद पंचायत झाबुआ को मुख्य कार्यपालन अधिकारी पदेन अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला पंचायत झाबुआ द्वारा श्री अनुराग चौधरी तत्काल प्रभाव से संविदा सेवा समाप्त करने के लिए नोटिस जारी किया है।
नोटिस जारी कर दस्तावेजों सहित स्पष्टीकरण जिला पंचायत कार्यालय में समक्ष में ‘‘सूचना पत्र‘‘ प्राप्ति के तीन दिवस में अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया है। नियतावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत न करने की दशा में एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा 2016 का परिणाम घोषित

$
0
0

पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी को शक्तिपीठ पर आयोजित 

झाबुआ। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके है। परीक्षा मे जिला स्तरीय प्रावीण्य (मैरिट) सूची मे 24 विद्यार्थीयो मे 7 छात्राएं शामिल है। इसमे तहसील स्तरीय प्रावीण्य सूची मे ग्रामीण क्षेत्रो के विद्यार्थीयो ने बाजी मारी। पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी रविवार को रखा गया है।
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा
      भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक श्याम त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतिवर्ष आयोजित होने वाली यह परीक्षा 15 अक्टोबर 2016 को आयोजित की गई थी। जिसमें शासकीय एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं मे कक्षा 5 वी से 12 वीं स्तर तक के 24 हजार 8 सो 50 विद्यार्थियों  ने यह परीक्षा दी थी। प्रतिवर्ष परीक्षा मे बढते बच्चो की संख्या के कारण राज्य स्तर पर जिले को चौथा स्थान प्राप्त हुआ है। 
 पुरस्कार वितरण रविवार को
    परीक्षा के जिला सचिव एसएस पुरोहित ने जानकारी देते हुए बताया की पुरस्कार वितरण समारोह 12 फरवरी रविवार को स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ बसंत कालोनी पर दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। प्रावीण्य सूचि मे जिला एवं तहसील स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को पुरस्कार के रूप मे प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह एवं नगद राशि प्रदान की जाएगी।
      तहसील प्रभारियों द्वारा प्रावीण्य सूची मे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं की सूचना उनके विद्यालयों मे पहुंचा दी गई है। जो विद्यार्थी इस परीक्षा मे सम्मीलित हुए थे उनके प्रमाण पत्र भी संस्थाओं को पहुंचा दिए गए है। पुरस्कार विरतण समारोह मे जिले के अन्य स्थानों एवं तहसील से आने वाले विद्यार्थीयों को आने जाने का मार्ग व्यय दिया जाएगा एवं उनके लिए भोजन व्यवस्था भी रखी गई है।

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

Gayatri-Parivar-Shantikunj-Haridwar-Sanskrati-Gyan-Exam-Result-Declared-Today-अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के परिणाम घोषित

गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा उपयात्रा का 9 दिवसीय आयोजन

$
0
0
देवझिरी से प्रारंभ होकर नर्मदा तट ककराना पर होगी समापन प्रेसवार्ता में दी गई जानकारी 
झाबुआ । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक से प्रारंभ की गई 144 दिन की नमामि देवी नर्मदेप्रारंभ करके नर्मदा किनारे बसे गा्रमों एवं शहरों में नर्मदा नदी के सरंक्षण एवं नदी मे उपलब्ध संसाधनो एवं समुचित उपयोग के लिये जनजागरण, नर्मदा नदी के तटीय क्षेत्रों में वानस्पतिक आच्छादन बढाने एवं मृदा क्षरण को रोकने के लिये पौधारोपण, नदी मे प्रदूषण के विभिन्न कारकों की पहचान एवं उनकी रोकथाम के लिये जनजागृति पैदा करने तथा नदी के जलभरण क्षेत्र में जल संरक्षण के लिये जन जागरूकता आदि उद्देश्यों से शुरू की गई इस बहुउद्दश्यीय यात्रा की शुरूवात की गई है। नर्मदा नदी के तट से होते हुए यह यात्रा आलीराजपुर जिले के ककराना (ब्लाक सोंडवा ) में इसका समापन होगा । 
        इस यात्रा के पावन उद्देश्य को लेकर जो ग्राम व शहर नर्मदा से नही जुडे है वहां से नर्मदा उपयात्रा के क्रम में झाबुआ के पवित्र देविझरी तीर्थ स्थल संत सिंगाजी महाराज की तपोभूमि में स्वयं मेव प्रकट हुई मा नर्मदा के पवित्र कुंड से 12 फरवरी से 20 फरवरी तक हम सभी भी नर्मदा सेवा उपयात्रा का श्रीगणेश करेगें । देवझिरी में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी 40 लाख की लागत से इस स्थल को उन्नयन करने के लिये धनराशि स्वीकृत की है । देवझिरी स्थित गुप्त नर्मदा कुंड से कलश में पवित्र जल लेकर हमारी यात्रा जनजागृति के लिये करीब 144 किलो मीटर की यात्रा प्रारंभ कर रहे है । रास्ते में सभी गा्रमों में जलाशयो, नदियो, तालाबों, हेंडपंपो के आसपास सफाई रखने एवं गंदगी को दूर करने के वारे मे वातावरण बनायेगें । उक्त यात्रा करीब 110 ग्रामो से होती हुई ककराना पहुचेगी । 
    12 फरवरी को देवझिरी से करीब 250 लोगों- ग्रामीणों एवं साधु संतो के साथ यात्रा प्रस्थान करेगी और बिलीडोज में रात्री विश्राम करेगी 13 फरवरी को रानापुर पहूंचेगी,14 फरवरी को उदयगढ, 15 फरवरी को जोबट 16 फरवरी को आम्बुआ, 17 फ़रवरी को आलीराजपुर, 18 को उमराली, 19 को वालपुर पहूंचेगी और रात्री विश्राम सोंडवा में करके 20 फरवरी को वालपुर पहुचकर ककराना में समापन होगी । 
     यात्रा के दौरान कम से कम 100 लोग शामील रहेगें तथा एक गांव से दूसरे गांव तक लोगो का मजमा जुडता रहेगा । मार्ग में 50 शासकीय संस्थाओं एवं स्कूली बच्चों को भी भेंट करके उन्हे जल के महत्व एवं प्रदूषण मुक्ति के बारे में जनजागृति दी जावेगी । वही रात्री विश्राम के दौरान रात्री मे भजन आदि के कार्यक्रम आयोजित होगें । पूरी यात्रा में जगह जगह के साधु संतों का भी सानिध्य प्राप्त होगा । ककराना में नर्मदा माता के प्रदेश के अन्तिम छोर तक की इस यात्रा के समापन के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उपस्थित रहेगें और उनके द्वारा पूजा अनुष्ठान एवं महाआरती के दौरान देवझिरी के पावन जल के कलश को प्रकट नर्मदा में प्रवाहित करके मुख्यमंत्री से अनुरोध किया जावेगा कि जोबट तक नर्मदा मैया को उनके प्रयासों से लाया जा रहा है तो इसे आगे और बढा कर झाबुआ जिले में भी प्रकटीकरण स्वरूप में नर्मदा मैया को गुप्त नर्मदा तक लाया जावे । 
      उक्त उदबोधन क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में मीडियों कर्मियों को जानकारी देते हुए कहीं । इस अवसर पर प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी के सदस्य शैलेष दुबे ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की 144 दिन नमादि देवी नर्मदे यात्रा 16 जिलों से होकर ककराना में समापन होगी और इस यात्रा मे कई जिलो की उपयात्राये जुडे जिसमे झाबुआ जिले से भी 12 फरवरी से 9 दिवसीय उपयात्रा निकाली जा रही है । इस यात्रा को लेकर बबलू सकलेचा एवं संजय शाह को पूरे व्यवस्थापन की जिम्मेवारी दी गई है । 200 से 250 लोग प्रतिदिन इस यात्रा में शामील होगें जिसमे 100 लोग स्थाई्र रूप यात्रा मे शामील रहेगें । 
      मार्ग में साधु संतों का सानिध्य एवं आशीर्वाद भी प्राप्त होगा ।यात्रा मे शामील लोगों के लिये ठहराव वाले ग्राम से राटियों का एकत्रिकरण किया जावेगा तथा रात्री मे मा नर्मदा से संबंधित वृत चित्र का रात्री मे प्रदर्शन किया जावेगा करीब 7 से 8 वाहन व्यवस्था के तहत साथ चलेगें । इस उपयात्रा को लकर लोग काफी उत्साहित है तथा मार्ग मे मुस्लिम जनों द्वारा भी इस उपयात्रा का स्वागत किया जावेगा । यात्रा मे शामील लोगों के लिये नमामि देवी नर्मदे छपा हुआ टी शर्ट भी पहने हुए शामील रहेगें । यह यात्रा पूरी तरह गेर राजनैतिक होकर इसमें समाज के सभी वर्ग के लोग शामील हो कर इस पावन उद्देश्य को पूर्ण करने में सहयोग कर रहे है । प्रेस वार्ता में नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया, बबलू सकलेचा एवं संजय शाह भी उपस्थित थे । इस अवसर पर अतिथियों द्वारा नमामि देवी नर्मदें -नर्मदा सेवा यात्रा के पोस्टर्स पंपलेट का विमाचन भी किया गया ।

-9-day-event-organised-Narmada-river-secret-revealed-गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा उपयात्रा का 9 दिवसीय आयोजन

-9-day-event-organised-Narmada-river-secret-revealed-गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा उपयात्रा का 9 दिवसीय आयोजन

-9-day-event-organised-Narmada-river-secret-revealed-गुप्त नर्मदा से प्रकट नर्मदा उपयात्रा का 9 दिवसीय आयोजन

श्रद्धा एवं भक्ति साथ मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

$
0
0
विश्वकर्मा समाज ने अभिषेक- पूजन किया 
झाबुआ ।सृष्टि के शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की जयंती गुरूवार को श्री दक्षिणमुखी कालिका माता मंदिर स्थित भगवान विश्वकर्मा के दरबार में पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ मनाई गई । पण्डित मोहित पुरोहित द्वारा विधि विधान के भगवान विश्वकर्मा का अभिषेक,पूजन करवाया गया । विश्वकर्मा समाज के गोवर्धनलाल मिस्त्री, शंकरलाल मिस्त्री, वं शिवाजी मिस्त्री के सौजन्य से सकल विश्वकर्मा समाज के द्वारा आयोजित इस आयोजन में भगवान की महामंगल आरती की गई ।  
     इस अवसर पर कालिका माता मंदिर के पूजारी राजेन्द्रपुरी के अलावा बडी संख्या मे समाजजन एवं महिलायें उपस्थित थे । विधि विधान से अनुष्ठान करे बाद महा प्रसादी का वितरण किया गया ।

Lord-Vishwakarma-Jayanti-celebrated-with-faith-and-devotion-झाबुआ श्रद्धा एवं भक्ति साथ मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

Lord-Vishwakarma-Jayanti-celebrated-with-faith-and-devotion-झाबुआ श्रद्धा एवं भक्ति साथ मनाई भगवान विश्वकर्मा की जयंती

महानाट्य रामायण का मंचन- सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रामायण के पात्रों को जमीन पर उतारा

$
0
0
तीन घंटे तक मर्यादा एवं आदर्श के प्रतिक श्रीराम के जीवन को निट से निहारा सभी की मुक्त कंठ से कार्यक्रम की प्रशंसा 
झाबुआ । महानाट्य रामायण का नयनाभिराम मंचन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर बुधवार रात्री को सरस्वती शिशु मंदिर झाबुआ की कक्षा शिशु से लेकर 10 तक के भैया बहिनों ने लाईट एण्ड साउंड शो की तर्ज पर लगातार तीन घण्टे अविरल मंचन किया । मां भारती ,ब्रह्म अक्षर ओम, मां शारदे के साथ भगवान श्रीराम का पूजन राकेश भावसार सह सचिव विद्याभारती मालवा प्रांत, अपर कलेक्टर दिलीप कापसे ने किया। 
       कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले के प्रभारी कलेक्टर अनुराग चौधरी, ने कहा कि विद्या भारती द्वारा संचालित शिशु मंदिर मे संस्कारप्रद शिक्षा पर जोर दिया जाता है जिसका आज प्रकटीकरण हो रहा हे । मुख्य अतिथि राकेश भावसार ने कहा कि बाल्यावस्था में रोपित किये गये चित्रण जो शिशु के मानस पटल पर अमीट छाप छोडते है । निसंदेह भारतीय संस्कारों से ओत प्रेत नाट्य रामायण का मंचन मूल्यों को रोपित करेगा ।  
      कार्यक्रम का प्रारंभ केजी -1 के भैया बहिनों ने राम जानकी बैठे है मेरे सीने मे नृत्य से शुरू किया । चलो चले चिढीया घर व मेरे देश के लिये जीये ,गीतों को शिशु वाटिका ने प्रस्तुत किया । महा नाट्य का प्रारंभ तुलसीकृत गणेश वंदना से हुआ । महानाट्य में राम जन्म, ताडका वध, सीता स्वयंवर, शबरी व संग्रिव से भेंट, केवट प्रसंग, अशोक वाटिका प्रसंग, सेतू निर्माण, लंका दरबार, राम रावण युद्ध आदि प्रसंगों का जीवन्त चित्रण हुआ । महानाट्य सुमधुर नृत्य ,मंगल भवन अमंगल हारी, बाजे बाजे अवध बधैयार, ठुमक चलत रामचन्द्र बांते पैजनिया, राम कहानी सुनो राम कहानी, अपने बल को कछु याद करो हनुमान महाबलधारी, राम दरश दिवानी शबरी, पग धोकर नाव चढैयो, पापियों के नाश को ,एक धर्मरथ पर बैठा-एक पाप रथ पर बैठा,युद्धम् , राम आये अवध की ओर सजनी, राम दरबार है जब सारा, आदि नृत्य को देख कर उपस्थित दर्शकों ने तालियों से पांडाल को गुंजित कर दिया ।
        कार्यक्रम मे उपस्थित विशिष्ठ अतिथियों में, विधायक निर्मला पेटलरव, कलसिंह भाबर विधायक थांदला, शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ, धनसिंह बारिया नपा अध्यक्ष, चेतना पटेल उपाध्यक्ष नगरपालिका, कैलाश चौधरी विभाग समन्वयक धार विभाग, आनंविजयसिंह सक्तावत संस्थापक अध्यक्ष विद्यालय, नीरजसिंह राठौर अध्यक्ष सकल व्यापारी संघ, कमलेश पटेल सचिव व्यापारी संघ, मोहन मालवीय जिला प्रचारक आरएसएस, आकाश चौहान सह जिला कार्यवाह, प्रमोग गुजाल विभाग संयोजक, शैलेष दुबे, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, दिलीप कुश्वाह, अजय पोरवाल, भारत मकवाना, नीतिन पाठक, विभाग संयोजन अभाविप, कैलाश अमलियार प्रकल्प प्रमुख घोसल्या व झाबुआ बाल विकास समिति के समस्त पदाधिकारी एव विद्यालय के समस्त पूर्व छात्र उपस्थित थे ।
       नाट्य विधा को जीवन्त करता शिशु मंदिर गत वर्षो मे अष्टावक्र, छत्रपति शिवाजी,व इस वर्ष महानाट्य रामायण का  मंच झाबुआ के छोटे छोटे बच्चो से करवाना, भविष्य के नाट्य कर्मियों कां संबल देना व संपूर्ण भारतवर्ष में नाम रोशन करने के लिये पथ प्रदर्शक होगा । 

 पात्र परिचय
 राम शिवम बिल्लौरे, लक्ष्मण, भावेश कत्थक, सीमा -दीया परमार, हनुमान दर्शन कहार, रावण दीपक सिसौदिया, सुग्रिव सुरेश प्रजापत, विभिषण मोहित डाबी, कुंभकर्ण विकास सिसौदिया, राजा दशरथ दीपक प्रजापत, राज जनक मयंक बैरागी, मंथरा यामिनी माझी, विश्वामित्र दिलीप भूरिया, मंदोदरी संध्या कटारा, कैकई माधवी मकवाना, अंगद उमेश कहार, त्रिजटा पूजा ताहेड, आदि थे । 

सूत्रधार 
 संपूर्ण महानाट्य की रीढ की हड्डी से सूत्रधार जो रामानंद सागर की प्रसिद्ध चौपाइ्रयों को नृत्य के साथ अभिनय करते हुए विवेक बिल्लोरे, नटिका नंदनी देवडा ने मन मोह लिया । स्वागत पूर्व छात्र परिषद अध्यक्ष विशाल कटकानी, मकरंद आचार्य, रविराज राठौर, वैभवशाह, डा. वैभव सुराणा ने किया । संचालन गजेन्द्र चंद्रावत, लोकेन्द्र चौहान ने सुयक्त रूप से किया । अतिथि परिचय संस्था प्राचार्य बलिराम बिल्लौरे ने किया । आभार संस्था सचिव जितेन्द्र पटेल ने किया । बैठक व्यवस्था नरेन्द्र जेन, दीपक माहेश्वरी, अमीत जैन,ने की । पत्रकार व्यवस्था मुकेश संघवी ने की । विद्युत संयोजन श्रीमती दीपज्योति बिल्लोरे ने किया । महानाट्य रामायण का निर्देशन शिवम बिल्लोरे एव विद्यालय के दीदी आचार्यो श्रीमती दीपा बिल्लौरे, नरेन्द्र शर्मा, अमृत गौस्वामी, मंगला राठौर, नीता घुमरे, सुनिता परखूल, रजनी कटारा, शशि पाटीदार, हेमा पंड्या,रूवेता हाडा, दीपिका गोहरिया, भावना अमलियार, संगीता डामोर, अमीत मचार, अर्जुन सोलंकी ने किया । 

Saraswati-Shishu-Mandir-Mahanaty-Ramayana-characters-from-the-Ramayana-महानाट्य रामायण का मंचन- झाबुआ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रामायण के पात्रों को जमीन पर उतारा

Saraswati-Shishu-Mandir-Mahanaty-Ramayana-characters-from-the-Ramayana-महानाट्य रामायण का मंचन- झाबुआ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रामायण के पात्रों को जमीन पर उतारा

Saraswati-Shishu-Mandir-Mahanaty-Ramayana-characters-from-the-Ramayana-महानाट्य रामायण का मंचन- झाबुआ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रामायण के पात्रों को जमीन पर उतारा

Saraswati-Shishu-Mandir-Mahanaty-Ramayana-characters-from-the-Ramayana-महानाट्य रामायण का मंचन- झाबुआ सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने रामायण के पात्रों को जमीन पर उतारा



सांसद अपनी पद की गरीमा के अनुसार वक्तव्य दे

$
0
0
नगरपालिका अध्यक्ष एवं विधायक ने किया पलटवार 
झाबुआ ।सांसद कांतिलाल भूरिया सत्ता से कांग्रेस विमुख हो जाने के चलते बौखला गये है और उलुल जुलुल बयानबाजी करके तथा सार्वजनिक रूप से झुठ बोल कर अपनी खीज निकालने का काम कर रहे है । सांसद जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसिन व्यक्ति को मर्यादाओं का उल्लंघन करना व्यावाहिरक रूप से ठीक नही माना जा सकता है । प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के कार्यकाल में पूरे प्रदेश एवं आदिवासी अंचल में जो विकास की गंगा बही है, गांव गांव में लोगों को हितगा्रही मूलक योजनाओं का लाभ मिला है, और आम लोगों का भारतीय जनता पार्टी के प्रति जो रूझान वास्तविकता के धरातल पर दिखाई दे रहा है उससे कांग्रेस पार्टी एवं भूरियाजी को अपने भविष्य में खिसकती जमीन को देख कर इस प्रकार सार्वजनिक आयोजनों में सांसद होने के बाद भी एक नगरपालिका अध्यक्ष के प्रति दुर्भावना से ग्रसित होकर बयानबाजी करना उनकी पद की गरीमा के अनुरूप नही है ।
mla-shantilal-bilwal-president-dhansingh-bariya-led-counterattack-kantilal-bhuriya- सांसद अपनी पद की गरीमा के अनुसार वक्तव्य दे       उक्त पलटवार करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर कहा कि सांसद कांतिलाल भूरिया सार्वजनिक मंच पर तथा प्रेस विज्ञाप्ति जारी करके झुठ के सिवाय कुछ नही बोल रहे है । यदि सांसद भूरिया को ऐसा कोई कार्ड मिला हो तो वे बतावें जिसमें उन्हे 3-30 बजे आने का कहा गया है । सांसद भूरिया को ज्ञात होना चाहिये कि नगर उदय कार्यक्रम प्रदेश स्तर से तय हुआ होकर दोपहर 1 बजे प्रारंभ होना था और 2 बजे से प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान का जबलपुर से इस कार्यक्रम को लेकर लाईव टेलिकास्ट का कार्यक्रम निर्धारित था और 3 बजे से अधिकार पत्रों का वितरण का कार्यक्रम था । ऐसे में स्वयं सांसद भूरिया ही साढे तीन बजे पहूंचे । इसमे उनके ही द्वारा आने मे देरी की गई है ।
         ऐसे में नगरपालिका में विकास कार्यो को लेकर अनर्गल बयान बाजी करक ेनगर की जनता को अपमानित करने तथा विकास कार्यो मे अवरोध पेदा करने की नाकाम कोशिशे की जारही हे । श्री बारिया ने सांसद कांतिलाल भूरिया को सुझाव दिया कि नगरपालिका झाबुआ में भाजपा की परिषद बनने के बाद ही सभी विकास के कार्य हुए है । वे यदि एक दिन का समय देकर उनके साथ नगर में परिषद द्वारा क्या क्या विकास कार्य किये गये है, उनका अवलोकन करेगें तो उन्हे स्थिति स्वयंमेव स्पष्ट हो जावेगी ।
       श्री बारिया ने कहा कि सांसद जैसे सम्मानित पद पर काबिज होने के बाद भी श्री भूरिया की इस तरह की सत्य से परे राजनीति से जनता पर कोई प्रभाव नही पडेगा । जनता स्वयं जानती है कि कांग्रेस के शासन काल एवं भाजपा के शासनकाल में तुलनात्मक रूप से कितनी सौगाते नगर एवं अंचल को मिली है । वही क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी सांसद कांतिलाल भूरिया के सभी आरोपों को पूरी तरह निराधार बताते हुए कहा है कि कही से कही तक प्रोटोकाल का उल्लंघन नही किया गया है और आमंत्रण कार्ड में सांसद श्री भूरिया का नाम छपा हुआ है।
        विधायक ने कहा कि सांसद महोदय सार्वजनिक मंचों के साथ ही प्रेस विज्ञाप्ति जारी करके झुठी बाते बतारहे है । श्री बिलवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा भी कोई ऐसा कार्य नही किया गया है जिस पर सांसद अनर्गल बयान देवें । प्रशासन का कोई दोष नही है और श्री भूरिया के तमाम आरोप निराधार है । 

दिव्यांगजनों के सामुहिक विवाह हेतु जनपद स्तरीय युवक-युवती सम्मेलन आयोजित

$
0
0
झाबुआ : कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा म. प्र शासन की सामाजिक न्याय विभाग द्वारा संचालित बहुचर्चित योजना निःशक्त जन प्रोत्साहन योजना 2008 एवं माननीय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत झाबुआ जिले के दिव्यांगजनों का सामुहिक विवाह का आयोजन करने हेतु जिले में समस्त जनपद मुख्यालयों पर 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से विवाह योग्य निःशक्त युवक -युवतियों का पंजीयन एवं परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें विकासखण्ड मुख्यालय पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को आयोजन कर्ता नियुक्त कर मैदानी अमले को अपने-अपने क्षेत्र के विवाह योग्य (18 से 40 वर्ष तक के अविवाहित दिव्यांगजन ) निःशक्त युवक-युवतियों को लाने हेतु जिम्मेदारी सुनिश्चित  की गई । 
           झाबुआ जिले में इस अभिनव आयोजन की पहल कलेक्टर अनुराग चौधरी द्वारा की गई, जिसमें जनपद पंचायत के प्रत्येक सचिव के माध्यम से दिव्यांगजनों के परिचय पत्र, आधार कार्ड, विकलांगता प्रमाण पत्र, शैक्षणिक दस्तावेज एवं 2 फल साईज़ के फोटोग्राफ बुलवाये गये जिसमें जनपद पंचायत द्वारा पंजीयन दल गठित कर कम्प्यूटर ऑपरेटर के माध्यम से पंजीयन कर विवाह हेतु आगामी कार्यवाही कर रहे है । इस हेतु उपसंचालक सामाजिक न्याय सैयद अशफाक अली ने समस्त जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारीयों एवं नगरपालिका-नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारियों से दूरभाष पर सम्पर्क कर आवश्यक तैयारीयों का जानकारी प्राप्त कर मैदानी अमले के माध्यम से अधिकाधिक दिव्यांगजनों को इन सम्मेलनों मे शामिल किये जाने हेतु निर्देशित किया ।
      इस अवसर पर झाबुआ जनपद में पेरेन्ट्स सोसायटी फॉर द वेल्फेयर ऑफ डिएबल्ड पर्सन्स के अध्यक्ष एवं समाजसेवी यशवंत  भण्डारी ने दिव्यांगजनों को इस प्रकार के सामुहिक विवाह में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली शासन की सुविधाओं से अवगत कराया, जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रबन्धक शैलेन्द्र सिंह ने दिव्यांगजनों को इस परिचय सम्मेलन का महत्व समझाया, कार्यक्रम का संचालन देवराम शिंदे एवं कल्याणपुरा पंचायत के श्री गौड़ ने किया कार्यक्रम में जनपद पंचायत के श्री मेड़ा रमेश  महोदिया मुकेश टेलर श्री मचार, नरवरसिंह महेन्द्र मावी विभिन्न पंचायतों के सचिव रोजगार सहायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जनअभियान परिषद झाबुआ के दयाराम मुवेल, बी एस डब्ल्यू के छात्र-छात्राओं की सक्रिय भूमिका रही । 
      समाचार लिखे जाने तक झाबुआ जनपद में 54 युवक-युवतियों ने विवाह हेतु अपना पंजीयन करवाया  इसी प्रकार मेघनगर जनपद में जिला विकलांग पुनर्वास केन्द्र के प्रवीण भाबोर ने बताया कि जनपद मेघनगर में 10 युवक-युवतीयों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 2 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधने का निश्चय किया उपसंचालक सामाजिक न्याय के गजेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि, जनपद पंचायत थान्दला 11 युवक-युवतीयों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 4 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधने का निश्चय किया उसी प्रकार जनपद पंचायत पेटलावद में 40 युवक-युवतीयों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 2 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधने का निश्चय किया है जनपद पंचायत रामा में 20 युवक-युवतीयों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 3 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधने का निश्चय किया है एवं जनपद पंचायत रानापुर में 37 युवक-युवतीयों ने पंजीयन करवाया जिसमें से 3 जोड़ों ने विवाह सूत्र में बंधने का निश्चय किया है ।
       इस प्रकार जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित दिव्यांग युवक-युवती परिचय सम्मेलन में कुल 21 जोड़ों का पंजीयन निःषक्तजन प्रोत्साहन योजना 2008 एवं माननीय मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत किया गया उपसंचालक सामाजिक न्याय ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया के तहत दिव्यांग हितग्राहियों को अपने समस्त दस्तावेज उनकी सम्बन्धित पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक को प्रस्तुत करना है जिससे जिले के अधिकाधिक दिव्यांगजनों का विवाह सामुहिक विवाह सम्मेलन के तहत करवाया जा कर शासन की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके ।

phusicaaly-handicaped-marrige-conferences-for-district-level-in-jhabua-दिव्यांगजनों के सामुहिक विवाह हेतु जनपद स्तरीय युवक-युवती सम्मेलन आयोजित


शतचंडी महायज्ञ के साथ मातंगी मंदिर पाटोत्सव का हुआ समापन

$
0
0
आयोजित हुआ सम्मान समारोह 
 झाबुआ ।श्री मातंगी पारमार्थिक ट्रस्ट बालाजी मंदीर झाबुआ के मातंगी मोडेश्वरी के ग्यारहवे पाटोत्सव के शुभ अवसर पर पांच दिवसीय भव्य आयोजन का गुरूवार को समापन हुआ । इसके लाभार्थी श्रीमती कांताबेन द्वारकाधीश त्रिवेदी की ओर से उनके सुपुत्र राकेश त्रिवेदी मुख्य यजमान रहे । 
    पाँच दिवसीय इस आध्यात्मिक आयोजन में पंचकुण्डीय शतचंडी मारूति महायज्ञ एवं लघु रूद्र व ध्वज दण्ड स्थापना आदि कार्य संपादित हुए ।  इस आयोजन में प्रथम दिवस हेमाद्री संकल्प दशविधि स्नान एवं मंडप प्रवेश का आयोजन हुआ , द्वितीय दिवस शिवजी लघु रूद्र अभिषेक, तृतीय दिवस हवनात्मक मारूति यज्ञ एवं 108 बार श्री हनुमान चालिसा के पाठ के साथ भगवान श्री बालाजी का चमेली के तैल से अभिषेक किया गया , चतुर्थ दिवस ध्वज दण्ड पूजन एवं शत चंडी यज्ञ संपन्न हुआ एवं गुरूवार को अन्तिम दिवस माताजी का अभिषेक, श्रृंगार व शतचंडी यज्ञ की पूर्णाहूति की गई ।
        पंचकुंडी यज्ञ के लाभार्थी अजय रामावत, दिलीप त्रिवेदी, शशिकांत त्रिवेदी, रजनीकांत जोशी, आलीराजपुर एवं पुरूषोत्तम त्रिवेदी रायपुरिया रहे । पूर्णाहूति के बाद सम्मान समारोह व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । मोड चतुर्वेदी बा्रह्मण समाज के विभिन्न राज्यों से पधारे अतिथियों का सम्मान किया गया । इस अवसर पर आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट की ओर से प्रमुख ट्रस्टी राकेश त्रिवेदी को शाल श्रीफल से अभिनदन पत्र देकर सम्मानित किया गया ।

matani-mandir-11th-patotsav-jhabua-शतचंडी महायज्ञ के साथ मातंगी मंदिर पाटोत्सव का हुआ समापन

matani-mandir-11th-patotsav-jhabua-शतचंडी महायज्ञ के साथ मातंगी मंदिर पाटोत्सव का हुआ समापन

matani-mandir-11th-patotsav-jhabua-शतचंडी महायज्ञ के साथ मातंगी मंदिर पाटोत्सव का हुआ समापन

matani-mandir-11th-patotsav-jhabua-शतचंडी महायज्ञ के साथ मातंगी मंदिर पाटोत्सव का हुआ समापन


जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाशक गोली का करवाया गया सेवन

$
0
0

जिला मुख्यालय पर केंद्रीय विद्यालय एवं मदर-से में भी हुआ कार्यक्रम


झाबुआ। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस गुरूवार को पूरे जिले में मनाया जाएगा। इस दिन जिले के शासकीय एवं अशासकीय प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों, छात्रावास-आश्रमों के साथ आंगनवाड़ी केंद्रों पर भी 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक (एलबेंडाजॉल) गोलियों का सेवन करवाया गया। जिला मुख्यालय पर इस दिन उक्त कार्यक्रम केंद्रीय विद्यालय गैल एवं हुड़ा स्थित मदर-से में भी हुआ। जहां नेशनल डी वार्मिंग डे के जिला समन्वयक एवं एविडेंस एक्षन से जुडे अखिलेष बाल्यान द्वारा पहुंचकर बच्चों को कृमि नाशन  गोली के सेवन के महत्व के बारे में बताया गया एवं बच्चों को संस्था स्टॉफ के सहयोग से गोलियां भी खिलाई गई।
इस दिन कार्यक्रम के लिए जिले में 2 हजार 512 प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शालाओं, 336 निजी शैक्षणिक संस्थाओं एवं 2 हजार 706 आंनगवाड़ी केंद्रों को चयन किया गया था। जहां गुरूवार को 2 से 19 वर्ष तक के अध्ययन करने वाले समस्त बच्चों को एलबेंडाजॉल गोली का सेवन करवाया एवं इसके महत्व की जानकारी दी गई।

 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
केंद्रीय विद्यालय गेल में कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते एनडीडी के जिला समन्वयक श्री बाल्यान एवं संस्था प्राचार्य श्री असारी
 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
उपस्थित विद्यार्थी।

बच्चा एनीमिया का शिकार हो जाता है
स्थानीय केंद्रीय विद्यालय गेल में गुरूवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अतिथि के रूप में नेशनल डी वार्मिंग डे के जिला समन्वयक अखिलेष बाल्यान एवं विद्यालय के प्राचार्य एएच अंसारी उपस्थित थे। सर्वप्रथम कक्षा 6वीं के विद्यार्थियों को एनडीडी के जिला समन्वयक श्री बाल्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रायः बच्चों द्वारा अपने खान-पान एवं शरीर के रख-रखाव के प्रति ध्यान नही दिया जाता है, जिसके उनके पेट में कीड़े हो जाते है। अधिक कृमि संक्रमिक बच्चों को आगे चलकर हिमोग्लोबीन नामक बिमारी भी हो जाती है और संबंधित व्यक्ति एनीमिया का शिकार हो जाता है। जिसके लक्षण चक्कर आना, जी मचलना, सिर दर्द होना, उल्टी-दस्त, थकान आदि है, जिससे बचने के लिए हम कृमिनाशक गोली का 6-6 माह में अवश्य सेवन करे। 
गोली के साईड इफेक्ट कम है 
संस्था प्राचार्य श्री अंसारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि इस गोली के साईड इफेक्ट बहुत कम है। कृमि संकमण की अधिकता के कारण कुछ मामूली दुष्प्रभाव के रूप में हमे चक्कर आना एवं उल्टी-दस्त होता है, लेकिन हमे अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इस गोली का सेवन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों को एक पत्र जारी किया गया है। जिसमें कहा गया कि वे अपने बच्चों को घर पर भोजन के बाद इस गोली का सेवन करवाएं, ताकि प्रत्येक विद्यार्थी कृमि मुक्त होगा। रात्रि में भोजन ग्रहण करने के बाद सोने से पूर्व भी इस गोली का सेवन कर सकते है।
मदर-से के बच्चों ने स्वस्थ रहने का संकल्प लिया
स्थानीय हुड़ा स्थित जमाअत खाने में मदर-से गुलषने गरीब नवाज के बच्चों के बीच भी उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एनडीडी के जिला समन्वयक श्री बाल्यान ने बच्चों के अभिभावकों को बताया कि अपने 1 से 2 वर्ष तक के बच्चों को एलबेंडाजाल की आधी गोली का चूराकर पानी के साथ सेवन करवाएं। जिससे उन्हें बचपन से ही पेट में कीड़े नहीं होंगे एवं उनका शरीर भी स्वस्थ एवं तंदरूस्त रहेगा। इस अवसर पर श्री बाल्यान ने उपस्थित बच्चों को संकल्प भी दिलवाया कि वे अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहेंगे एवं इस गोली का अपनी आयु अनुसार सेवन करेंगे। इस दौरान बच्चां के अभिभावक भी उपस्थित थे।

 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
मदरसे के बच्चों को जिला समन्व्यक श्री बाल्यान ने स्वस्थ रहने का संकल्प दिलवाया
 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को दी गई जानकारी

भोजन के बाद गोली का किया सेवन
स्थानीय शासकीय हाईस्कूल हुड़ा में कक्षा पहली से लेकर आठवीं तक के बच्चों को मैदान में एकत्रित कर संस्था प्राचार्य अरूणा वरिदया ने उनसे पूछा कि आप सभी ने भोजन ग्रहण कर लिया है। बाद उन्हें 9 फरवरी राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में बताया। कृमि नाषक गोली के महत्व के बारे में जानकारी दी कि इस गोली के सेवन से बच्चों की अनपुस्थिति में 25 प्रतिषत कमी आती है एवं उनकी पढ़ाई में एकाग्रता भी बढ़ती है। कृमिनाषक का सेवन करने से बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि के साथ एनीमिया की रोकथाम एवं बौद्धिक विकास भी होता है, इसलिए प्रत्येक विद्यार्थी क गोली का सेवन आवष्यक रूप से करे एवं अपने शरीर को स्वस्थ रखे।
 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
स्कूली छात्रों को गोली का सेवन करवाते संस्था प्राचार्य श्रीमती वरदिया
हर कोई कर सकता है गोली का सेवन
एनडीडी के जिला समन्वयक श्री बाल्यान ने कहा कि इस गोली का सेवन बड़े एवं बुजुर्ग भी कर सकते है, जिनके पेट में कीड़े हो। बाद उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक कर पानी के साथ यह गोली दी गई एवं उनसे कहा कि यह मीठी गोली है। वह इसे अपनी जिवहा पर लेकर अच्छी तरह से चबाकर खाए। इस अवसर पर संस्था के षिक्षक-षिक्षिकाओं में गोविन्दसिंह चौहान, शषिकला वर्मा, जहां आरा खान, आषा शाह, ज्योत्सना मालवीय, ज्योति कुषवाह, सुषमा डेविड, विषाखा पंड्या, लता प्रधान आदि उपस्थित थी। 
60 छात्रों को करवाया गोली का सेवन
शासकीय बालक उमा विद्यालय विद्यालय में माध्यमिक एवं हाईस्कूल के करीब 60 छात्रों को कृमिनाशक  गोली के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए गोली खिलाई गई। एनडीडी के जिला समवन्यक श्री बाल्यान ने शाला में आयोजित उक्त कार्यक्रम का निरीक्षण किया एवं संस्था के प्रधान अध्यापक केएन शर्मा से चर्चा कर उन्हें निर्देषित किया कि वे जिन बच्चो को यह गोली का सेवन करवा रहे है, उनकी संख्या पत्रक में दर्ज करे एवं यह पत्रक आवश्यक  रूप से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को जमा करवाएं। इस अवसर पर विद्यालय के कालूसिंह परमार, मीना माथुर, रचना चंदेल, कु. शीला भानपुरिया आदि उपस्थित थी।

 2-to-19-years-old-children-were-brought-to-the-Tablet-intake-was-conducted-जिलेभर में 2 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमिनाषक गोली का करवाया गया सेवन
रातीततलाई विद्यालय में छात्रों को गोली का सेवन करवाते प्रधान अध्यापक श्री शर्मा।

15 फरवरी को मनाया जाएगा मॉप अप दिवस
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूणकुमार शर्मा ने बताया कि 15 फरवरी को मॉप अप दिवस मनाया जाएगा। इस दिन छूटे हुए बच्चां का कृमिनाषन किया जाएगा। शाला त्यागी एवं अप्रवेशी बच्चों को भी उनके घर जाकर गोली खिलाने का कार्य होगा। समस्त संस्था प्रमुख कृमिनाशक  का सेवन करने वाले बच्चों की रिपोर्ट का पत्रक तैयार करेंगे।

अति प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय का 122वां स्थापना दिवस आज

$
0
0
 झाबुआ। शास्त्रों में उल्लेखित है कि जहां वतन को शांति प्राप्त हो, आत्मा का परमात्मा से तादात्म्य स्थापित हो, जहां देवषक्तियां स्वयं बिराजित होकर सर्वे सुखिनः भवन्तु के आशीष प्रदान करती है, जहां जाने मात्र से ही मन को एक सुकुन मिलता हो ऐसे स्थान को मंदिर की उपमा दी गई है। यह जानकारी देते श्री संघ के युवा रिंकू रूनवाल ने बताया कि झाबुआ शहर का सौभाग्य है कि आज से 121 वर्ष पूर्व विक्रम संवत 1952 माह सुदी पूर्णिमा को अवतार तुल्य दादा गुरूदेव श्री विजय राजेन्द्र सूरिष्वरजी मसा ने 251 जिनबिंब की प्रतिमा की अंजन शलाका  की थी और इतनी अवधि में इस पवित्र तीर्थ स्थल 52 जिनालय का का प्रादुर्भाव होना ही अपने आप मे एक चमत्कार ही कहा जावेगा। आज न सिर्फ समूचा मालवा प्रांत बल्कि देष के कोने-कोने से यहां तीर्थयात्रियों का जमावडा होता है और भगवान की मनमोहक प्रतिमा के दर्षन करके अपने आप को धन्य एवं गौरवान्वित महसूस करते है। 
            52 जिनालय जैन तीर्थ जहां स्वयं साक्षात परमात्मा का वास माना जाता है, को देव विमान का स्वरूप माना जाता है। शाष्वत तीर्थ नंदिष्वर द्वीप जहां पर देवता वंदन पूजन करते है उसकी रचना भी हुबहु 52 जिनालय कहलाती है। 
 जैन तीर्थ में भक्त को दर्शन से मिलती है आत्म शांति
Ancient-Jain-pilgrimage-Rishabhdev-122nd-Foundation-Day-today-jhabua-अति प्राचीन जैन तीर्थ श्री ऋषभदेव बावन जिनालय का 122वां स्थापना दिवस आज  पूरे प्रदेश ही नही देश  में 52 जिनालय के समकक्ष एवं इसकी अनुठी वास्तुकला का उदाहरण अन्यत्र कहीं नही है। झाबुआ नगर का 52 जिनालय मालवांचल का एक मात्र जैन तीर्थ है जिसके मूल नायक प्रथम तीर्थंकर भगवान श्री ऋषभदेवजी भगवान है। इस जीनालय को जैन संप्रदाय का महत्वपूर्ण तीर्थस्थल होने का गौरव प्राप्त है इस तीर्थ में 117 पाषाण की अति प्रचित प्रतिमायें बिराजमान है। इसके साथ ही श्री सिद्धचक्र यंत्र, दादा गुरूदेव की प्रतिमा भी यहां बिराजित है। बावन जिनालय तीर्थ मंदिर में प्रवेश के साथ ही प्रत्येक मानव के आंतरिक भावों की शुद्धि  हो जाती है। सांसारित मायाजाल से अलहदा होकर वह यहां अनुपम शांति का अहसास करता है कहते है जहां प्रवेष करते ही मनोविकार दूर हो जावे वही मंदिर तीर्थ बन जाता है। यहां प्रतिदिन औसतन 250 से 300 श्राविकाएं नियमित रूप से पूजन करने आते है वही प्रतिदिन 500 से अधिक श्रद्धालुजन भगवान के दिव्य दर्शन  का लाभ प्राप्त कर अनुग्रहित होते है।
 शहर में है 5 जिनालय 
इस तीर्थ की प्रसिद्धी इसी बात से होती है कि जैन संप्रदाय के सभी महान मुनियो, आचार्यो एवं संतो ने यहां पधार कर भगवान के दर्शनलाभ लेकर इस धरा को पवित्र करके आध्यात्मिक आनंद का केन्द्र बना दिया है। बावन जिनालय परिसर में श्री गणधर मंदिर, के अलावा नगर में चमत्कारिक जिनदत्तसूरी, जिन कुशल सूरि दादावाडी, श्री नाकोडा पार्श्वनाथ मंदिर के साथ ही गोडी पार्श्वनाथ मंदिर एवं श्री महावीर बाग मंदिर भी इस पावन धरा पर स्थापित होकर पूरे नगर, एवं अंचल में अपनी आध्यात्मिक आभा से पूरे वातावरण को धर्ममय बना रहे है। श्री 52 जिनालय को लेकर बाहर से आने वाले यात्रिकों के अनुभवों को यदि सुना जा तो यहां सर्व मनोरथ पूर्ण होने में देरी नही लगती है।  
आज मनाया जाएगा 122वां स्थापना दिवस 
     सुश्रावक संजय मेहता ने बताया कि शुक्रवार को श्री ऋषभदेव बावन जिनालय का 122वां स्थापना दिवस विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रातः श्री भक्तामर पाठ के पश्चात् भगवान का पंचामृत से अभिषेक एवं केशर पूजन होगी। महिला परिषद् द्वारा श्री आदिनाथ भगवान की पंच कल्याण पूजन पश्चात् सामूहिक सामायिक का आयोजन होगा। श्री संघ द्वारा सभी धार्मिक कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील समाजजनों से की है। 


मुख्यमंत्री उघमि योजना के हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

$
0
0
झाबुआ - मुख्यमंत्री उघमि योजना के हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थानीय आजाद कौशल विकास केंद्र पर आयोजित हुआ 3 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे हितग्राहियों को सुष्म लघु तथा मध्यम उदमो एव मूल्य संवधर्न के द्वारा व्यवसाय में सफलता प्राप्त करने व व्यवसाय की वृद्धि के लिया नव उत्पाद की विधियों से अवगत कराया गया प्रशिक्षण कार्याक्रम में जिला उधोग एव रोजगार अधिकारी अमर सिंह मोरे द्वारा चेनल पार्टनर के माध्यम  से व्यवसाय विस्तार बैंकरों एव निवेशकों के साथ रिश्तो का निर्माण एव संचालन प्रबंधन गुणवत्ता  प्रबंधन की जानकारी प्रशिक्षणार्थियो को दी गयी 
   उधमियों के लिए प्रबंधकीय कोशल विकास के संभंध में क्रक्स मैनेजमेंट सर्विस प्रायवेट लिमिटेड की प्रशिक्षण श्रीमती कविता गेहानी व साबिर फिटवेल ने हितग्राहियों को उधोगो को बढ़ावा देने उन्हें संरक्षित के साथ सक्षम बनाने व् अपने व्य्वसाय उधोग के विस्तार रख रखा व विपणन सहयोग खरीदी सम्बन्द्धि जानकारी विस्तार पुर्वक दी गई 
      इस अवसर पर भारतीय प्रभंद संसथान आई आई ऍम द्वारा विकसित पाठ्याक्रम पुस्तक एवं प्रमाणपत्र का वितरण किया गया इस अवसर पर मयंक पांडे, राहुल खतेड़िया, चिराग लखारा ,सर्वगिया जैन, रवि सिंग, सरफराज खान, परेस जैन,जुनेद खान. आदि उपस्थित थे. 

chief-minister-beneficiaries-training-program-organised-in-jhabua-झाबुआ मुख्यमंत्री उघमि योजना के हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

chief-minister-beneficiaries-training-program-organised-in-jhabua-झाबुआ मुख्यमंत्री उघमि योजना के हितग्राहियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न



Viewing all 2342 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>