Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all 2343 articles
Browse latest View live

पुरानी रंजिश के चलते युवक की पत्थरो से कुचलकर हत्या

$
0
0
राजेश थापा, पेटलावद:शहर के झकनावदा में आज उस वक्त सनसनी फ़ैल गयी जब एक युवक का सर कुचला शव खेत से बरामद हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार झकनावदा निवासी अनिल मिस्त्री रोज की तरह अपने खेत  लिए निकला था करीब साढ़े 8 बजे के करीब जब खेत पर काम करने वाले मजदूरों ने युवक का रक्तरंजित शव देखा तो परिजनों एवं पुलिस को घटना की सुचना दी।  
       जैसे ही खबर आसपास रहवासियों एवं ग्रामीणों को लगी गांव में सनसनी फ़ैल गयी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। फ़िलहाल पुलिस द्वारा घटना स्थल की तफ्तीश कर मौत के कारणों एवं उचित साक्ष्य को जुटाया कर आरोपी की तलाश की जा रही है ।  हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताया जा रहा है।  

पुरानी रंजिश के चलते युवक की पत्थरो से कुचलकर हत्या -petlawad-Crushing-the-young-man-stone-crusade-due-to-old-rage

लाइव वीडियो 

Video News: पेटलावद युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार

$
0
0
झाबुआ :रायपुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम झकनावदा में गुरूवार सुबह अपने खेत पर गए अनिल मिस्त्री की सर कुचली लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई थी। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को यह समझते देर नही लगी की युवक की हत्या की गई। सनसनीखेज वारदात के चलते एफएसएल टीम और डॉग स्क्वॉड की मदद से रायपुरिया पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी . जाँच में सामने आया की मृतक अनिल एवं आरोपी की पत्नी के बीच अवैध संबंधों के चलते  युवक की हत्या की गई थी । 3 तारीख को हुई इस घटना का रायपुरिया पुलिस ने घटना के महज 18 घंटों के बाद यह खुलासा करते हुए वारदात को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था । आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपने जुर्म कबूल कर लिया है। एसपी ने अंधे कत्ल का पर्दाफाश करने वाली टीम को पुरूस्कृत किये जाने की घोषण की है।   
     सुबह 7 बजे ग्राम के युवक की हुई सनसनीखेज हत्या के बाद हरकत में आई पुलिस को जांच में कई महत्वपूर्ण साक्ष्य मिले। मृतक के खेत काम करने वाले व्यक्ति से पुछताछ में सामने आई जानकारी ने पुलिस के सामने वारदात के मोटिव और आरोपी का चेहरा साफ कर दिया। झकनावद के युवक अनिल मिस्त्री की अवैध संबंधों के चलते हत्या कर दी गई थी और हत्यारा कोई और नही उसके खेत पर 5 सालों तक काम करने वाला गोवर्धन कटारा निकला जिसने मृतक अनिल को उसकी पत्नि के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।
       पुलिस के लिये चुनौती बने हत्याकांड की गुत्थी चंद घंटों में ही सुलझाने वाली पुलिस टीम को एसपी ने पुरूस्कृत किये जाने की घोषण की है। एसपी ने टीम को 5 हजार का नगद पुरूस्कार दिये जाने की घोषणा की है।  

एसपी ने किया पुरस्कृत 
गुरूवार सुबह झकनावदा चौकी पर एक व्यक्ति की सर कुचली लाश मिलने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने प्रथमदृष्टया हत्या किये जाने के बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस की पुछताछ में मृतक की दुकान पर काम करने वाले युवक ने मृतक अनिल द्वारा आरोपी की पत्नि के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखे जाने की बात बताई थी। इसके चलते आरोपी द्वारा मृतक की हत्या कर दी गई. पुलिस टीम द्वारा चंद घंटे में खुलासा किया गया। मेरे द्वारा टीम को 5 हजार रूपये का नगद पुरूस्कार दिया जा रहा है।
 महेश चंद जैन, एसपी झाबुआ

जिला चिकित्सालय को मिली नये शव वाहन की सौगात

$
0
0

सांसद निधी के इस वाहन का संचालन करेगा सकल व्यापारी संघ 

झाबुआ। जिला चिकित्सालय में सर्वसुविधा होने के बावजूद भी अस्पताल में आये दिन ग्रामीण क्षेत्रो के मरिजो के परिजनो को संयोग से मरीज की मृत्यु होने पर उनके शव को अपने घर तक पहुचाने में वाहन की व्यवस्था करने में पसीना आ जाता था। तथा सैकडो हजारो रूपये खर्च कर गरीब ग्रामिणों का निजी वाहनों से शव को ले जाना मजबुरी बन चुका था। सकल व्यापारी संघ के प्रयास एवं पहल पर सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा जिला चिकित्सालय झाबुआ को 11.59 लाख की लागत का सर्वसूविधा युक्त शव वाहन का जिला चिकित्सालय के लिये लोकार्पण कर सकल व्यापारी संघ की मंषा के अनुरूप उक्त वाहन को सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरज राठौर एवं सदस्य अषोक कटकानी, नुरूद्दीन पिटोलवाला, प्रदीप रूनवाल, राजेन्द्र यादव, कैलाष श्रीमाल, पे्रमप्रकाष कोठारी, भरत बाबेल, मनोज बाबेल, ओमप्रकाष सोनी, हरिष शाह आम्रपाली, संजय गांधी, राजेष शाह, कमलेष पटेल, अंकुष कांठी, सुमित चौरसिया, गौपी बुंदेला, एवं गोपाल सोनी सहित बडी संख्या में उपस्थित लोगो एवं सिविल सर्जन डाॅ प्रभाकर सहित मेडिकल स्टाॅफ की मौजुदगी में इस वाहन की चाबी संकल व्यापारी संघ को सौंपी गयी।
          इस अवसर पर संबोधित करते हुए सांसद भूरिया ने जिला अस्पताल में मरिजों क हित संरक्षण को देखते हुए तथा उनके परिजनो की समस्या के निवारण के लियें उक्त वाहन सांसद निधि से देने के उद्देष्य के बारे में बताया। श्री भूरिया ने इस अवसर पर जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण भी किया तथा व्याप्त अव्यवस्थाओं पर नाराजगी भी व्यक्त की। श्री भूरिया द्वारा उक्त वाहन का सही तरीके से बिना किसी भेदभाव के संचालन हो इसलिये इसे सकल व्यापारी संघ को सौपने की बात बताई। वाहन हस्तगत करते हुए सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि इस शव वाहन का पूरी तरह सदउपयोग हो सरकारी दर से कम से कम दर पर ग्रामिणो को उक्त सुविधा मिल सके। इसके लियें एक समिति का गठन किया जाकर इसका संचालन एवं व्यवस्था के बारे में रूपरेखा तैयार की जायेगी। तथा सात दिन बाद उक्त वाहन का संचालन प्रारंभ हो जायेगा। कार्यक्रम का संचालन गोपाल सोनी ने किया तथा आभार प्रदर्षन कमलेष पटेल ने माना। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया, सांसद प्रतिनिधि डाॅ विक्रांत भूरिया, नगरपालिका अध्यक्ष मन्नू डोडीयार सहित बडी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद थे।

भाजपा ने विशाल रैली और जनसभा कर काला धन विरोधी दिवस मनाकर नोटबन्दी को याद किया

$
0
0

जिसकी जैसी नियत वो नोटबन्दी को वैसे याद कर रहा - भावसार 

झाबुआ।जिसकी जैसी नियत हैं , वो वैसे इस ऐतिहासिक दिन को याद कर रहा। भाजपा काला धन विरोधी दिवस मना रही तो वही करीब 60 सालो तक सत्ता में रहकर काले धन के ढेरो पर बैठे कांग्रेसी नेता आज काला दिवस मना रहे हैं। असल में वो यह दिवस मनाकर जनता के सामने खुद का दुखड़ा ही रो रहे हैं। देश हित में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के मुखिया श्री नरेंद्र मोदी ने काले धन को खत्म करने के लिए ठीक एक वर्ष पूर्व नोटबन्दी का साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाकर काली कमाई करने वालो की रीढ़ ही तोड़ दी। नोटबन्दी से काले धन पर रोक लगने का असर यह भी हुआ की धीरे धीरे अब जनता को सरकार के कार्यों और योजनाओं का सीधे लाभ पहुँच रहा हैं। 
       क्षेत्रीय कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया जिनके पास छात्र जीवन में अपनी पढ़ाई के भी पैसे नहीं होते थे, वो आज गरीबो का हक छीनकर आदिवासी नेता के नाम पर बेशुमार संपत्ति के मालिक बन बैठे हैं। अब जनता आने वाले समय में उनसे पाई - पाई का हिसाब लेगी। उक्त विचारोत्तेजक उदबोधन भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार ने स्थानीय राजवाड़ा चैक पर आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उक्त सभा का आयोजन भाजपा सरकार द्वारा आरम्भ की गई नोटबन्दी के एक वर्ष पूर्ण होने पर काला धन विरोधी दिवस के तहत किया गया। यह जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी श्री अंबरीष भावसार ने बताया उक्त जन सभा से पूर्व जिले के सभी 17 मण्डल क्षेत्रों से बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी स्थानीय दिलीप क्लब प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां से आरम्भ हुई रैली चैतन्य मार्ग से बस स्टैंड होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो में काल धन विरोधी सन्देश देते हुए राजवाड़ा परिसर पहुँची , यहाँ विशाल सभा आयोजित की गई।
       यहाँ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री भावसार ने कहा कांग्रेस ने गरीबी हटाने के नाम पर सत्ता में रहते हुए हमेशा गरीबो का शोषण ही किया हैं जबकि भाजपा सबका साथ सबका विकास के नारे को लगातार सच साबित करते हुए , हर वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ती जा रही हैं। यह जनजागरण आगामी जिला पंचायत ,विधानसभा और लोकसभा तक ऐसे ही जारी रहेगा और एक बार फिर संपूर्ण जिले , प्रदेश और देश में भाजपा का परचम लहराएगा। क्षेत्रीय विधायक श्री शांतिलाल बिलवाल ने कहा प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी के साहसिक निर्णय ने काला धन के कारोबारियों सहित तमाम ऐसे लोग जो देश का नुकसान कर रहे थे उनकी आर्थिक रूप से कमर तोड़ दी , जिसका सर्वाधिक लाभ देश के गरीबो को हुआ हैं।वही इस निर्णय से काश्मीर सहित देश में बढ़ रहे आतंकवाद पर भी तेजी से लगाम लगी हैं।
         आज भाजपा सरकार प्रत्येक वर्ग के लिए कल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है जिसका लाभ सभी देशवासियो को मिल रहा हैं।थांदला विधायक श्री कलसिंह भाबर ने कहा आज कांग्रेस काला दिवस मना कर दुखड़ा जता रही हैं , सच हैं नोटबन्दी से नुकसान भी कांग्रेस पार्टी के नेताओ का ही हुआ हैं। जो पिछले कई दशको से सत्ता के सहारे काली कमाई करने में जुटे हुए थे। उनकी सारी काली कमाई को मोदी जी के साहसिक निर्णय ने पल भर में मटियामेट कर दिया।विधायक सुश्री निर्मला भूरिया ने कहा देश के प्रधान सेवक श्री नरेंद्र मोदी के नोटबन्दी के निर्णय ने काला धन कमाने वालो को बहुत बुरा झटका दिया जिससे वे शायद ही कभी उबर पाए। उनके इस निर्णय से सर्वाधिक लाभ देश के गरीब वर्ग को हुआ हैं। आज भाजपा की सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।सभा को पूर्व जिलाध्यक्ष श्री सुरेन्द्रसिंह मोटापाला , जिला महामन्त्री श्री थावरसिंह भूरिया , श्री प्रफुल्ल गादिया , स्वस्थ भारत मिशन के प्रदेश संयोजक कल्याणंिसह डामोर, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री छगन जायसवाल , महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती आरती भानपुरिया ,अजजा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र सोलंकी , भाजयुमो जिलाध्यक्ष श्री भानु भूरिया , नपं थांदला अध्यक्ष श्री बंटी डामोर , नपं अध्यक्ष श्री मनोहर भटेवरा ने संबोधित किया।
       इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष श्री ओपी राय , श्री लक्ष्मणसिंह नायक , जिला मंत्री श्री गोपालसिंह पँवार सहित मण्डल अध्यक्ष सर्व श्री हरु भूरिया , भुरु चैहान , सूरसिंह हटीला , भँवरसिंह बिलवाल , मुकेश मेहता , रूपसिंह बारिया , कमलेश मचार , कमलेश लोढ़ा , रमेश बारिया , किर्ती चाणोदिया , कृष्णपालसिंह , अजमेर भूरिया , बापू भूरिया , ओंकार डामोर किसान मोर्चा मिडिया प्रभारी आशीष शर्मा, भंवरसिंह गेहलोद (राजा ठाकुर) सहित जिला पदाधिकारी मंचासीन थे। सभा का संचालन जिला महामन्त्री श्री दिलीप कुशवाह ने किया व आभार नगर महामन्त्री श्री किर्ती भावसार ने माना।

गाजे बाजे के साथ नसियाजी में विराजे भगवान चन्द्रप्रभु एवं पाष्र्वनाथ

$
0
0
झाबुआ।स्थानीय दिगंबर जैन समाज द्वारा आयोजित चतुर्दिवसीय धार्मिक आयोजन में भक्ति एवं आध्यात्म की निर्झरिणी सुहासित हो रही है। गुरूवार को चौथे दिन दिगंबर समाज द्वारा स्थानीय पैलेस गार्डन में प्रातःकाल भव्य मंगलाष्टक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर श्री जिनेन्द्र भगवान के अभिषेक के आयोजन के अवसर पर सैकडो की संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। शांतिधारा के लाभार्थी अखिलेषजी लक्ष्मीचंद जैन रहे। इसके बाद नित्य नियम पूजन का अभिनव आयोजन किया गया। तत्पष्चात हवन द्वारा कार्यक्रम की पूर्णाहुति सम्पन्न हुई। 
         भूमिका आशीष डोषी ने बताया कि भव्य शौभा यात्रा का आयोजन राजवाडा से होकर लक्ष्मी बाई मार्ग, थांदला गेट, सुभाष मार्ग होता हुआ पुनः नसियाजी में पहुचा। शौभायात्रा में पांरम्परिक वेषभुषा पहनकर समाज की महिलाओं ,पुरूषो एवं बालिकाओं के द्वारा नृत्य करते हुए नगर भ्रमण किया। तत्पष्चात् नसियाजी में पहुचकर भगवान को विराजमान से लेकर शिखर एवं कलश स्थापना एवं जिनवाणी एवं छत्र व चंवर स्थापना प्रदिप भैया अषोक नगर के द्वारा विधिविधान द्वारा किया गया। भगवान चन्द्रप्रभु की प्रतिमा को विराजित करने के लाभार्थी अनिल पन्नालाल मेहता एवं भगवान पाष्र्वनाथ की प्रतिमा को विराजित करने के लाभार्थी लक्ष्मीचन्द्र जैन एवं भानूलाल शाह। छत्र एवं चंवर आरोहण के लाभार्थी जयंत सज्जनलाल शाह, रीना पारस गांधी, प्रदीप गुवाडिया, नम्रता श्रीकांत शाह, षिल्पा जेकेष दाणी रहे।
         भविष्य में धातु की मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिमा को विराजमान करने के लाभार्थी रमेषचंद्र डोषी एवं डाॅ सुरेषचंद्र जैन रहेगे। श्रीखर पर कलष एवं ध्वजा दण्ड के लाभार्थी जयंन्तिलाल शाह एवं अखिलेष लक्ष्मीचंद्र जैन रहे। घण्टा एवं वंदनवार (तौरणद्वार) के लाभार्थी संजय वागमल शाह, पियूष भण्डारी एवं पुनित डोषी है। मंदिर का भव्य द्वार खोलने के लाभार्थी जयंतीलालजी इंदरमलजी शाह परिवार द्वारा रहे। दोपहर में समाजजनो एवं आंगतुको के लिये पैलेस गार्डन में स्वामी वात्सल्य का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया उपस्थित रहे। जिनका सामाज की ओर से बहुमान किया। समापन अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह वितरीत किये गये वही प्रतिष्ठा समिति के अध्यक्ष रमेष डोषी ने आभार व्यक्त किया। 

विधिक सेवा का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने हेतु मोटर बाईक दल रवाना

$
0
0
झाबुआ। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार समाज के कमजोर वर्ग के नागरिकों को विधिक सहायता, लीगल सर्विसेस क्लीनिक, फ्रंट आॅफिस एवं नालसा-सालसा योजनाओं की जानकारी देते हुये न्याय तक उनकी पहुंच सुनिश्चित किये जाने हेतु जिला न्यायालय परिसर झाबुआ में प्रातः 10ः30 बजे राष्ट्रीय व्यापी कनेक्टिंग टू-सर्व अभियान के अन्तर्गत मोटर बाईक दल को श्री ए.के. तिवारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण झाबुआ द्वारा हरी झण्डी दिखाकर झाबुआ नगर एवं रानापुर भ्रमण हेतु रवाना कर 10 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। 
          मोटर बाईक दल के साथ श्री ए.ए. खान प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश, श्री देवदत्त न्यायिक मजिस्ट्रेट/सचिव, श्री सिमोन सुलिया जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं अधिवक्ता श्री मुकेश बैरागी ने भी सहभागिता की गई। मोटर बाईक दल द्वारा जन-जन तक विधिक सेवा पहुंच का सन्देश दिया। ग्राम ढेकलबड़ी के आमजन को एवं रानापुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्रों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनाओं की जानकारी देते हुये योजनाओं के पेम्पलेट वितरीत किये गये। तत्पश्चात् वापस न्यायालय में पहुंचकर रैली का समापन किया गया। उक्त अवसर पर जिला न्यायालय झाबुआ के समस्त न्यायाधीशगण, अभिभाषकगण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे। 
       मोटर बाईक दल में पैरालीगल वालेंटियर श्री एम.एल. फुलपगारे, श्री जयेन्द्र बैरागी, श्री प्रवीण यादव, श्री दिनेश कतिजा, श्री प्रवीण रोझ, श्री केवनसिंह चैहान, श्री किशनलाल गामड़, श्री सरदारसिंह वसुनिया, श्री जयकुमार चौहान एवं सुश्री कविता बारिया आदि सम्मिलित हुये।

विधिक सेवा का सन्देश जन-जन तक पहुंचाने हेतु मोटर बाईक दल रवाना-motorcycle-team-dispatches-the-message-of-legal-services-to-the-public

करणी सेना ने फिर उगली आग, नहीं होने देंगे फिल्म पद्मावती रिलीज़

$
0
0
राजेश थापा, झाबुआ : फिल्म पद्मावती का ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ ही इसका विरोध कर रही श्री राजपूत करणी सेना ने फिर अपने तेवर दिखाए हैं। राजपूत समाज के इस अग्रणी संगठन ने समाज के साथ सभी हिंदूवादी संगठनों से फिल्म को रिलीज़ नहीं होने देने की अपील की है। संगठन के अध्यक्ष ने  फिल्म रिलीज़ नहीं होने देने की चेतावनी दी है। सोशल मीडिया पर लाइव कनेक्ट होकर दिए सन्देश में संगठन कार्यकर्ताओ  ने फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के खिलाफ बिना नाम लिए जमकर आग उगली है। राजपूत करणी सेना का मानना है कि भंसाली ने जानबूझकर प्रदेश के इतिहास के साथ छेड़छाड़ करते हुए फिल्म पद्मावती में संजय लीला भंसाली ने पद्मिनी के इसी आन, मान और बलिदान का अपमान किया है। पद्मिनी के जौहर को नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में देखा जाता है, जिसका गलत चित्रण किसी प्रकार से भी स्वीकार नहीं किया जायेगा। 
        ताजा मामले में कॉलेज रोड स्थित बी ४ सिनेमा हाल में करणी सेना द्वारा फिल्म का ट्रेलर दिखाए जाने के विरोध में बवाल मच गया . प्राप्त जानकारी के अनुसार करणी सेना के कुछ पदाधिकारियो को जानकारी मिली थी की उक्त बी ४ सिनेमा हाल में फिल्म के पहले पदमावती मूवी का ट्रेलर दिखाया जा रहा है , जिसके चलते बड़ी संख्या में करणी सेना एवं विभिन्न हिन्दू संगठनो के पदाधिकारियों ने उक्त बी ४ सिनेमा हाल में जाकर सिनेमा हॉल प्रबंधन को समझाइश देते हुए इस ट्रेलर को हटा लेने की बात कही थी। सिनेमा हॉल प्रबंधन द्वारा कार्यकर्ताओ को बताया गया की उक्त ट्रेलर इंदौर से सेटेलाइट से प्रसारित मूवी के साथ ही दिखाया जा रहा है जिसमे हम कुछ नहीं कर सकते। 
करणी सेना ने फिर उगली आग, नहीं होने देंगे फिल्म पद्मावती रिलीज़-rajput-karni-sena-will-fire-again-Padmavati-movie-releases       सिनेमा हॉल प्रबंधन और करणी सेना के बीच काफी देर तक चली बहस में संगठन पदाधिकारियों ने सख्त लहज़े में चेतावनी दी की अगर मूवी ट्रेलर नहीं हटाया गया तो इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहे, जिसके बाद सिनेमा हॉल प्रबन्धन द्वारा आश्वासन दिया गया की अगले शो में इस ट्रेलर को हटा लिया जायेगा। विरोध प्रदर्शन में राजपूत करणी सेना के विजय सिंह पंवार ( राजा दरबार ), गजेंद्र सिंह शक्तावत , वैभव सिंह राठौड़ , अजित सिंह चिचोड़िया , लोकेन्द्र सिंह सलुनिया, दर्शन सिंह राठोड, दिव्यराजसिंह अंतरवेलिया, अमित पवार व  आरएसएस के नवनीत त्रिवेदी, अंतिम शर्मा सहित राजपूत करणी सेना एवं विभिन्न हिन्दू संगठनो के कार्यकर्ता मौजूद थे।  
     उल्लेखनीय है की कुछ समय पूर्व उज्जैन में भी इसी तरह की घटना के चलते भारी हिंसा एवं तनाव के बाद सिनेमा हॉल प्रबंधन को उक्त ट्रेलर हटाना पड़ा था।
सेट्स पर हो चुकी है तोड़फोड़ 
फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली निर्देशित फिल्म ‘पद्मावती’ की शूटिंग के दौरान जयपुर में बवाल हो चुका है। गुस्साए करणी सेना कार्यकर्ताओं ने जयगढ़ फोर्ट में लगाए गए सेट्स पर तोड़फोड़ मचाई थी और भंसाली के साथ बदसलूकी की थी। करणी सेना की दलील थी कि उन्होंने ऐतिसाहिक तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किए जाने का विरोध किया है। जबकि फिल्म निर्माताओं का कहना था कि रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के पात्रों के बीच ऐसा कोई दृश्य नहीं दिखाया गया है। बवाल के बाद फिल्म शूटिंग को रोक दिया गया था और पूरी यूनिट वापस लौट गई थी।
लाइव वीडियो 

पेटलावद युवक की हत्या का आरोपी गिरफ्तार


शव वाहन संचालक समिति का हुआ गठन

$
0
0

अस्पताल परिसर में पूरे जिले के लिये शव वाहन की अल्पशुल्क पर रहेगी व्यवस्था

झाबुआ ।क्षेत्रीय सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा जनसेवा के तहत सांसद निधि से जिला मुख्यालय पर शव वाहन प्रदत्त करके उसके संचालन का दायित्व सकल व्यापारी संघ झाबुआ को सौपा गया है । इसी कडी में सकल व्यापारी संघ झाबुआ द्वारा  उक्त वाहन का संचालन प्रारंभ कर दिया गया है । यह शव वाहन प्रतिदिन जिला चिकित्सालय परिसर में ही सुबह से शाम तक खडा रहेगा व जरूरत मंदों को इसे रात्रीकाल में भी उपलब्ध कराया जासकेगा । इसके लिये पांच सदस्यीय संचालन समिति का गठन भी इसके सुचारू संचालन के लिये किया गया है । सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर एवं सचिव कमलेश पटेल ने बताया कि शव वाहन का सही संचालन  हो और जरूरत पडने पर इसे जल्द से जल्द लोगों को उपलब्ध कराने की प्राथमिकता पर विशेष जोर दिया जावेगा । संचालन समिति  मे प्रदीप रूनवाल, नुरूद्दीन भाई बोहरा, राजेन्द्र यादव, नीरजसिंह राठौर एवं लालाभाई हरिश शाह आम्रपाली रहेगें ।वाहन व्यवस्था का जिम्मा ईशहाक शेख व अशरफ शेख संभालेगें।
समिति  के प्रदीप रूनवाल ने बताया कि शव वाहन संचालन के लिये कुछ नियमावली बनाई गई है जिससे  से  उसका सुचारू रखरखाव हो सकेगा । नुरूद्दीन बोहरा ने  बताया कि आवश्यता पडने पर  जिले और जिले के बाहर भी शव वाहन को भेजा जायेगा । अब जिले के लोगों को कम शुल्क अदा कर इस सेवा का लाभ मिल सकेगा । वाहन में सुझाव पेटी भी रखी जावेगी जिसमें समय समय पर व्यवस्थाओं में परिवर्तन कर इसके रखरखाव को सुचारू किया जावेगा ।

शव वाहन संचालक समिति का हुआ गठन-Formation-of-shav-vahan-Committee

प्रदेश मे महिलाओं पर हो रहे बलात्कार को लेकर महिला कांग्रेस ने सीएम का पुतला फुंका

$
0
0
झाबुआ : स्थानीय फव्वारा चौक पर जिला महिला कांग्रेस द्वारा प्रदेश भर में महिलाओं के साथ हो रहे दुव्र्यवहार, छेडखानी, बलात्कार के मामलों में बढोत्तरी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्षा सुश्री कलावती भूरिया के नेतृत्व में बडी संख्या में महिला कांग्रेस की पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के पुतले का दहन किया। महिला नेत्रियों ने शिवराज के पुतले को आग लगा कर उन पर जूते चप्पलों से वार किया। इस आयोजन को लेकर सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि आज महिलाओं के साथ अत्याचार एवं बलात्कार के मामले मध्यप्रदेश पहले नम्बर का राज्य बन गया है । बहन बेटियों का यहां सुरक्षित निकलना मुश्कील हो गया है । भोपाल एवं देवास में हुए सामुहिक बलात्कार के मामले ने फिर से अपने आप को मामा कहने वाले शिवराजसिंह चौहान की पोल खोल कर रख दी है कि बेटिया मामा के राज मे कितनी सुरक्षित है।
        उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रदेश एवं जिले की महिलायें 2018 में शिवराजसिंह चौहान को चुनाव मे घर पहूंचायेगी तथा कांग्रेस पार्टी प्रदेश में काबिज होकर इनके पूरे कार्यकाल की जांच करवायेगी। इस अवसर पर कलावती मेडा, मालु डोडियार, कलावती गेहलोद, धापुबाई गेहलोद, शीला भूरिया सहित बडी संख्या में महिला नेत्री उपस्थित थी। उक्त जानकारी जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट ने दी।
  • Women-Congress-blasts-CM-effigy-of-raping-women-in-the-state-प्रदेश मे महिलाओं पर हो रहे बलात्कार को लेकर महिला कांग्रेस ने सीएम का पुतला फुंका

अवैध शराब विक्रय के प्रकरण में आरोपी दोषमुक्त

$
0
0
झाबुआ : मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी झाबुआ श्री सुनिल मालवीय द्वारा अपने न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 162/16 के आरोपी उदयसिंह सलुनिया, भुवानसिंह नायक, भरत नायक निवासी कालिया छोटा कोे पारित निर्णय अनुसार म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 के अपराध अंर्तगत धारा 34 (2) विधि विरूद्व शराब के कब्जा एवं विक्रय मे प्रकरण के तथ्यो, न्यायालय मे अंकित साक्ष्य तथा अधिवक्ता नरेंद्रसिंह सोलंकी के तर्को से सहमत होकर दोषमुक्त किया गया है। आरोपीगण के विरुद्ध पुलिस थाना द्वारा अभियोग पत्र न्यायालय में पेश किया गया था कि मुखबीर से सुचना प्राप्त हुई कि आरोपीगण पिटोल के राधाकृष्ण मंदिर के पिछे सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से शराब एकत्रित करके सप्लाई करने कि फिराक मे है तब पुलिस ने दबिश देकर आरोपीगण के कब्जे से अंगे्रजी शराब कुल 54.860 बल्क लीटर जप्त की थी ।
अवैध शराब विक्रय के प्रकरण में आरोपी दोषमुक्त-In-the-case-of-illegal-wine-sales-the-accused-acquitted         आरोपीगण उदयसिंह, भुवान, भारत की ओर से उनके अधिवक्ता नरेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा पैरवी किये जाने के दौरान न्यायालय के समक्ष आरोपीगण की और से तर्क प्रस्तुत किये गये कि पुलिस थाना झाबुआ ने आरोपी गलत तथ्यो के आधार परे उनके विरुद्ध कार्यवाही कर प्रकरण बनाया गया था। न्यायालय द्वारा आरोपी की ओर से उसके अधिवक्ता द्वारा प्रकरण के विचारण के दौरान प्रस्तुत तर्को से सहमत होते हुए आरोपी को दोषमुक्त किये जाने का आदेश पारित किया गया है। आरोपीगण की ओर से अधिवक्ता नरेंद्रसिंह सोलंकी द्वारा प्रकरण मे पैरवी की गई।

स्कूल में कानून और यातायात नियमों का जागरूकता अभियान

$
0
0
झाबुआ :पुलिस अधीक्षक झाबुआ, श्री  महेश चंद जैन के निर्देश पर उनि रामसिंह मालवीय द्वारा दिनांक 10.11.2017 को शा.उ.मा.वि. अगराल एवं एकलव्य आवासीय उ.मा.वि. अगराल थाना थांदला क्षेत्रांतर्गत ग्राम अगराल में यातायात के नियमों की जानकारी एवं महिलाओं की सूरक्षा के संबंध में जागरूकता अभियान चलाया।  जिसके तहत उप निरीक्षक रामसिंह मालवीय के निर्देशन में यातायात स्टाफ व समस्त रक्षा टीम झाबुआ द्वारा अगराल स्कुल में जाकर छात्र छात्राओं को स्वयं के सुरक्षा के संबंध में एवं महिला शसक्तिकरण की दिशा में कदम उठाते हुए झाबुआ जिले महिला रक्षा टीम के बारे में व महिलाओं को कानूनी अधिकार विषयों से संबंधित धारा 376, 354,  509 भादवि पर जानकारी दी गई।
      किसी पुरूष द्वारा छिंटाकसी किये जाने किसी प्रकार का कमेन्टस व अन्य अपराध किये जाने पर तत्काल विरोध करने की अपील की गई एवं महिला हेल्पलाईन नम्बर 1091 पर तथा सोशल मीडिया पर की गई शिकायत महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही सुना जाएगा। हमें सदैव जागरूक रहना है और घटना घटित होने पर तत्काल रक्षा टीम को सूचित करने अपील की गई। एवं छात्र छात्राओं को यातायात प्रभारी एवं यातायात स्टाफ द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से यातायात के नियमो व यातायात के संकेतो सड़क दुर्घटनाओ से बचने के तरीके बताये गये एवं बच्चो को बिना लायसेंस वाहन न चलाने, दोपहिया वाहन में तीन सवारी ना चलने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का उपयोग ना करने व वाहन चलाते समय वाहन का संपूर्ण कागजात रखने समझाईस दी गई।

  • स्कूल में कानून और यातायात नियमों का जागरूकता अभियान-Awareness-campaign-of-law-and-traffic-rules-in-school-jhabua

पद्मावती मूवी ट्रेलर दिखाने के विरोध में राजपूत करणी सेना का विरोध प्रदर्शन

जयस संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की

$
0
0
झाबुआ : भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में जयस संगठन ने कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की है , बड़ी संख्या में जय आदिवासी युवा संगठन के युवाओ , कार्यकर्ताओ द्वारा नारेबाजी करते हुए कोतवाली पहुंचे जहाँ थाना प्रभारी एवं एसडीओपी को आवेदन सौपा गया।  
       उक्त आवेदन के अनुसार जयस संगठन द्वारा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार द्वारा जयस संगठन एवं आदिवासी समाज को जातिसूचक शब्दों से सम्बोधित करने के चलते समूचे आदिवासी संगठन एवं समाज में रोष व्याप्त है।  जायस संगठन द्वारा जिलाध्यक्ष भावसार पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज़ करने की मांग की गयी। 

 जयस संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की -Jayas organization demanded registration of case against Kotwali in protest against alleged comments by BJP District President, Bhavsar

 जयस संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की -Jayas organization demanded registration of case against Kotwali in protest against alleged comments by BJP District President, Bhavsar

 जयस संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की -Jayas organization demanded registration of case against Kotwali in protest against alleged comments by BJP District President, Bhavsar

 जयस संगठन ने भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार द्वारा कथित टिप्पणी के विरोध में कोतवाली पर आवेदन कर केस दर्ज़ करने की मांग की -Jayas organization demanded registration of case against Kotwali in protest against alleged comments by BJP District President, Bhavsar


लाइव वीडियो 

श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ में गुरुमंदिर प्रतिष्ठा एवं स्मृति मंदिर ध्वजारोहण महोत्सव में सेवा दे रहे झाबुआ श्री संघ के कई युवा

$
0
0
झाबुआ। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के तत्वाधान में 11 से 15 नवंबर तक श्रीमद् विजय धनचन्द्रसूरीश्वरजी मसा के स्मृति मंदिर के ध्वजारोहण एवं दादा गुरुदेव की पाट परंपरा के षष्ठम पटधर राष्ट्रसंत शिरोमणी गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय हेमेन्द्रसूरीश्वरजी म.सा. के गुरु समाधि मंदिर प्रतिष्ठा का पांच दिवसीय महोत्सव श्री मोहनखेड़ा महातीर्थ पर शनिवार से प्रारम्भ हुआ। इस महोत्सव मंे झाबुआ श्री संघ से कई युवा शामिल होकर अपनी सराहनीय सेवाएं दे रहे है। महोत्सव में गच्छाधिपति आचार्यदेवेश श्रीमद्विजय ऋषभचन्द्रसूरीश्वरजी म.सा., मालवकेसरी मुनिराज श्री हितेशचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री दिव्यचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री रजतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री चन्द्रयशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री वैराग्ययशविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जिनचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जीतचन्द्रविजयजी म.सा., मुनिराज श्री जनकचन्द्रविजयजी म.सा., साध्वी श्री किरणप्रभाश्री जी म.सा., साध्वी श्री सद्गुणाश्री जी म.सा., साध्वी श्री संघवणश्री जी म.सा. आदि अपनी निश्रा प्रदान कर रहे है। रविवार को आचार्य हेमेन्द्रसूरीश्वरजी समाधि मंदिर प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आचार्य हेमेन्द्रसूरि अष्टप्रकारी महापूजन का आयोजन तीर्थ परिसर में किया गया। 
     इस महोत्सव में झाबुआ श्री संघ से तुषार कोठारी, सोमवार को प्रातः 08ः30 बजे जल कलश यात्रा विधान का भव्य आयोजन किया गया है यात्रा स्थानीय गुरुकुल परिसर से प्रारंभ होगी। प्रातः 9ः30 बजे श्री हेमेन्द्रसूरि समाधि मंदिर प्रतिष्ठा मंडप का उद्घाटन लाभार्थी परिवारों एवं श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वेतांबर पेढ़ी ट्रस्ट के पदाधिकारी ट्रस्टीगणों द्वारा किया जाएगा। प्रातः 10ः30 बजे कुंभ एवं अखंड दीपक की स्थापना की जाएगी। दोपहर 01ः00 बजे से क्रिया मण्डप में अष्टमंगल, नवग्रह, दशदिग्पाल पाटला पूजन का आयोजन रखा गया है। मंगलवार को प्रातः 9ः00 बजे नवकारसी के पश्चात् प्रतिष्ठा सम्बंधित शोभायात्रा का आयोजन किया गया है। 
       11 बजे मंदिर में 18 अभिषेक महापूजन का आयोजन एवं 12ः30 बजे चैत्याभिषेक, दोपहर 1 बजे श्री राजेन्द्रसूरि गुरुपद महापूजन का भव्य आयोजन होगा। शाम 4 बजे महिला चैविसी (गांव सांजी मेहंदी) का आयोजन रखा गया है। शाम को इंडिया के नंबर वन कामेडीयन बालीवुड फिल्मी कलाकार राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर एवं स्टाॅर टी.वी. ग्रेट इण्डियन लाफटर सी.वी. चैलेंज के बाल कलाकार जय चणीयारा, आज की रात हंसी की शाम सजाएंगें साथ ही संगीतकार श्री नरेन्द्र वाणीगोता एंड पार्टी मुम्बई द्वारा प्रभु एवं गुरु भक्ति की रमझट जमायी जायेगी। 15 नवंबर को प्रतिष्ठा के मुख्य दिवस प्रातः 9ः30 बजे पश्चात् प्रतिष्ठा की विधि प्रारंभ होगी। श्री आदिनाथ राजेन्द्र जैन श्वे. पेढ़ी ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी सुजानमल सेठ एवं श्री संघ अध्यक्ष धर्मचन्द मेहता एवं राज हेमेन्द्र पुष्प आयमिल खाता भवन के संस्थापक अध्यक्ष अषोककुमार राठौर, राजमल राठौर, अनिल राठौर, कांतिलाल बाबेल, मनोहर मोदी, हस्तीमल संघवी, अभय धारीवाल, सुरेन्द्र कांठी आदि ने सभी गुरु भक्तों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें एवं गुरु गच्छ की शौभा में वृद्धि करें। 

आचार्य श्री ऋषभचन्द्र सूरीष्वरजी मसा तपस्वियों का वाक्षेप करते हुए

अपनी मांगो को लेकर रेडीमेड गारमेंट्स वर्कर्स की हड़ताल

$
0
0
झाबुआ : अपनी माँगो को लेकर रेडीमेड गारमेंट्स कर्मचारी आज हड़ताल पर उतर आये , कर्मचारियों के मुताबिक शनिवार अवकाश घोषित होने के बावजूद भी उनसे इस दिन काम करवाया जाता है ,  जिसके कारण इस कदम को उठाना उनके लिए मजबूरी बन गई। वर्करों के हड़ताल, धरना और प्रदर्शन के कारण पुरे शहर में कपडा व्यापारियों का व्यवसाय ठप्प रहा । 
      शहर भर के सभी रेडीमेड वर्कर स्थानीय राजवाड़ा चौक से नारेबाजी करते हुए गोपाल कॉलोनी सहित श्रम कार्यालय पहुंचे जहाँ उन्होंने श्रम अधिकारी को ज्ञापन सोप कर अपनी माँगो को शीघ्र निराकरण की बात कही , साथ ही मांगे पूरी न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
लाइव वीडियो 
 

आवास दिवस पर विधायक ने कालाखूंट में 70 परिवारों को कराया गृह प्रवेश

$
0
0

सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने का किया आव्हान

झाबुआ । जब से केन्द्र मध्यप्रदेश में भाजपा की शिवराजसिंह सरकार आई है तथा केन्द्र में भाजपा के नरेन्द्र मोदी की सरकार आई है, गा्रमीण विकास की दिशा में इतिहास में पहली बार विकास की गंगा अविरल बहने लगी है। गा्रमीण क्षेत्रों का सर्वागिण विकास तेजी से हो रहा है। तथा गा्रम ग्राम सडकों से जुड चुके है और सभी दूर मूलभूत सुविधायें मुर्हया होने लगी है। उक्त बात क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने 20 नवम्बर सांेमवार को आवास दिवस के अवसर पर गा्रम पंचायत कालाखूंट में प्रधान मंत्री आवास योजना में निर्मित 70 मकानों में  उनके परिवारों के गृह प्रवेश के अवसर पर उन्हे मकान सुपर्द करने के लिये आयोजित कार्यक्रम में गा्रमीण जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कही । श्री बिलवाल के अलावा इस आयोजन में जनपद सीईओ पीसीवर्मा, हरू भूरिया, मेजिलया कटारा, बहादूर हटिला, महेन्द्रसिंह ठाकुर, बलवंत मेडा, कालाखूट सरपंच जोगडा भाई, कालु भाई, समुर बबेरिया, रामुभाई,कालुभाई, देवेन्द्रसिंह सरताना, जितू पंवार सहित बडी संख्याा में जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता भी उपस्थित थे ।
थ्वधायक बिलवाल ने सभी 70 आवासों में गृह प्रवेश कराते हुए उन्हे प्रधानमंत्री योजना के तहत बने आवासों को सुपुर्द किया । कालाखूंट में  आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक श्री बिलवाल ने प्रदेश सरकार की भावांतर योजना की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि देश में मध्यप्रदेश ही पहला राज्य है जहां किसानों को अपनी फसल का अधिकतम मूल्य मिल रहा है तथा प्रदेश सरकार किसानों को 470 रुपये के मान से अंतर राशि उनके खातों में जमा कर रही है । श्री बिलवाल ने कांग्रेसी सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा रविवार को कृषि उपज मंडी झाबुआ में कथित निरीक्षण के नाम पर व्यापारियों एवं किसानों को भ्रमित करने तथा भडकाने की बात कहते हुए कहा कि कृषि उपज मंडी समिति में  किसानों के लिये समुचित व्यवस्था होकर किसानों के लिये भोजन एवं पेय जल की व्यवस्था तक की गई है। सिर्फ बोथरा विरोध करके सांसद अपनी राजनीति के अलावा कुछ नही कर रहे है।
        श्री बिलवाल ने कहा कि भावांतर योजना में सरकार द्वारा किसानों को टेªक्टर ट्राली में अपना अनाज लाने पर सरकार उसका किराया तक दे रही है। तथा गोदाम में माल रखने पर उसका किराया तक दे रही है । श्री बिलवाल ने कहा कि सांसद ने कृषि उपज मंडी में साफ सफाई को लेकर जो आरोप  लगाया है उसके लिये नगरपालिका झाबुआ जहां कांग्रेस की अध्यक्षा है , वह जिम्मेवार है। क्योकि मंडी की साफ सफाई का काम नगरपालिका को करवाना है। श्री बिलवाल ने मध्यप्रदेश की 165 से अधिक योजनाओं का जिक्र करते हुए गा्रमीणों से इसका अधिक से अधिक लाभ ठाने का आव्हान करते हुए कहा कि सरकार ने कई योजनायें जैसे फसल बीमा योजना, जनधन बीमा योजना, उज्ज्वला योजना में गरीब परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन देने, के अलावा किसान यदि खेत में काम करते हुए प्राकृर्तिक प्रकोप या सांप आदि काटने पर उसकी मौत हो जाती है तो उसके परिवार को त्वरित रूप से 4 लाख रूपये की आर्थिक मदद देती है । विधायक ने मुख्यमंत्री की कर्मकार मंडल योजना के अलावा सरकार द्वारा 18 हजार तक की आर्थिक अनुदान राशि दिये जाने की बात भी विस्तार से बताई । श्री बिलवाल ने प्रसूता महिलाओं को दिये जाने वाले लाभ के अलावा  स्वास्थ्य योजनाओं में दी जाने वाली सुविधाओं को  भी विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर जनपद सीईओ  श्री वर्माने भी योजनाओं के बारे में प्रकाश डाला । कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सरपंच जोगडा भाई ने  व्यक्त किया ।

आवास दिवस पर विधायक ने कालाखूंट में 70 परिवारों को कराया गृह प्रवेश -MLA-gives-70-families-in-residence

जिले में 25 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला

$
0
0

रोजगार मेले में चयन के बाद दिया जाएगा प्रशिक्षण

झाबुआ। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गणेश भाबर ने बताया कि 25 नवम्बर को रोजगार मेले का आयोजन, पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय परिसर झाबुआ में किया जाएगा मेले में सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ प्लास्टिक्स इन्जीनियरिंग एण्ड टेक्नोलाॅजी भोपाल केन्द्र द्वारा अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को रोजगारोन्मुखी निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु चयनित किया जावेगा। 
विद्यार्थियों को मशीन आॅपरेटर-प्लास्टिक प्रोसेसिंग (एम.ओ.पी..पी.), मशीन आॅपरेटर इंजेक्शन मोल्डिंग (एम.ओ.-आई.एम), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक एक्सट्रजन (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर ब्लो मोल्डिंग (एम.ओ-पीई), मशीन आॅपरेटर प्लास्टिक सैक (एम.ओ-पी.एस.), एफ.आर.पी. आॅपरेटर, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.लेथ, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-सी.एन.सी.मिलिग, मशीन आॅपरेटर एण्ड प्रोग्रामर-टूल रूम ट्रेड के लिए चयनित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
 जिले में 25 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा रोजगार मेला -rojgar-mela-jhabuaरोजगार मेले में अन्य विभिन्न कंपनियां भी उपस्थित होगी। कक्षा 10 वी, 12 वी के 18 से 28 वर्ष की उम्र के, आई.टी.आई उत्तीर्ण अजजा, अजा एवं पि.वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर बेरोजगार युवक-युवतियाॅ उक्त मेले में 10 वी, 12 वी या उच्चतर कक्षा की अंकसूची, आधाार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, म.प्र. का स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र, परिवार का आय प्रमाण पत्र, यदि बी.पी.एल.हो तो बी.पी.कार्ड दस्तावेजो के साथ सम्मिलित होकर लाभ उठा सकते है। 

महिला बाल विकास विभाग में अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन

$
0
0

शासकीय सेवको को जीवन मूल्यो की दी गई जानकारी  

झाबुआ। आज जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग झाबुआ के शासकीय सेवको के लिए अल्प विराम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 
अल्प विराम कार्यक्रम में नोडल अधिकारी आनंद विभाग एवं उप संचालक जनसम्पर्क श्रीमती अनुराधा गहरवाल ने अल्प विराम कार्यक्रम का संचालन किया। अल्प विराम कार्यक्रम में शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के व्यवहार और विचारो को और अधिक सकारात्मक करने के लिए अपने आपकों पहचानने अपने अंदर छुपी अच्छाईयों को और अधिक बढाने एवं अपने अंदर की बुराईयों को धीरे-धीरे कम करने के लिए अभ्यास करवाया गया। अल्प विराम कार्यक्रम में जीवन मूल्यों के बारे में बताने के लिए मेरे गिलास में क्या का प्रदर्शन करते हुऐ, अपने अंदर की बुराईयो को कम करते हुए स्वयं में छोटे-छोटे बदलाव करके अपनी उर्जा को अपने उद्देश्यो को पूरा करने में उपयोग कर सकते है। एवं नकारात्मक विचारो से नष्ट होने वाली उर्जा को बचा कर सकारात्मक कार्यो में लगाया जा सकता है। स्वयं को खुश रखने के तरीके बताये गये।
         शासकीय सेवको को बताया गया कि वे जीवन मूल्यों को समझकर अपने व्यवहार में बदलाव करके व्यस्तम समय में भी आनंद की अनुभूति कर सकते है। क्रार्यक्रम में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास  श्री अजय चोैहान, वर्षा चैहान सहित विभाग के शासकीय सेवकों ने भाग लिया।

महिला बाल विकास विभाग में अल्प विराम कार्यक्रम का हुआ आयोजन-Organizing-a-short-program-in-Women-Child-Development-Department


सामाजिक कुरीतियो दूर करने मेे करे सहयोग विधायक कलसिह भाभर ने सम्मेलन में किया आहवान

$
0
0
झाबुआ। मेघनगर ब्लाक में ग्राम गडवाडा में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्षेत्र के प्रभावी तड़वी पटेल का सहयोग लेने के लिए तडवी पटेल सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में तडवी पटेल को सबोंधित करते हुए विधायक श्री कलसिंह भाभर ने कहा कि दहेज दापा कम करे, बालिका का विवाह 18 वर्ष से पहले ना करे एवं शिक्षा पूर्ण करवाये, शासन द्वारा बालिकाओं की पढाई के लिए हर विकासखण्ड में कन्या शिक्षा परिसर खोले गये है। जहां बालिकाओं के रहने, खाने एवं शिक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। उन्हे वहां प्रवेश दिलाये। ग्रामीण अपने बच्चो को 6 वर्ष से 18 वर्ष की उम्र तक अच्छे से पालन पोषण करे इसलिए उन्हें समझाये कि कम उम्र में विवाह ना करे, बच्चे अपनी पढाई पूरी करके अच्छी नौकरी प्राप्त करने के बाद ही विवाह करे ताकि जीवन अच्छा हो सके। 
       समाज की रीति नीति बदलना प्रशासन से संभव नहीं है ये काम तडवी पटेल ही कर सकते है आप सोचे आपके समाज में चल रही कुरीतियों जिनसे समाज का विकास रूकता है उन को दूर करने के लिए प्रयास करे, ताकि समाज में सुधार आये। कार्यक्रम को सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने संबोधित करते हुवे कहां कि बाल विवाह पर रोक लगाये। गांव में बाल विवाह होने की सूचना कोटवार, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता वरिष्ठ अधिकारियो को दे, यदि सूचना नही दी तो कोटवार, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता की नौकरी नहीं रहेगी। चर्चा के दौरान सीईओ जिला पंचायत ने कहा कि गाॅव के मजदूर शासन की भवन सह अन्य निर्माण कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन करवाये एवं योजना का लाभ ले। कर्मकार मण्डल योजना में लडकी का विवाह करने के लिए शासन द्वारा 25 हजार रूपये प्रति कन्या अनुदान दिया जाता है। योजना का लाभ लेने के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र में ही लडकी का विवाह करे।
    कार्यक्रम में तडवी पटेल ने भी अपने अनुभवं साझा किये। तडवीयो ने अपनी बात करते हुए कहा कि दहेज दापा समाजहित में अच्छा नहीं है, यह समझाने के बाद भी जो लोग विवाह में अधिक दहेज ले रहे है उनके विरूद्ध प्रशासन कानूनी कार्यवाही करे, ताकि सजा के डर से दहेज दापा पर अंकुश लगे। कार्यक्रम मे एसडीएम श्री अली, सीईओ जनपद पंचायत श्री रावत सहित प्रशासनिक अधिकारी तडवी, पटेल, कोटवार उपस्थित थे। 
प्रधानमंत्री आवास में करवाय गृह प्रवेश
 आज 20 नवमबर को आवास दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले में पूर्ण हो चुके प्रधानमंत्री आवासों मे ंहितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया गया। ग्राम गडवाडा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री कलसिंह भाभर एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने हितग्राहियों को गृह प्रवेश करवाया। 

22 नवम्बर को थांदला में होगा तडवी/पटेल सम्मेलन 

झाबुआ जिले में सामाजिक कुरीतियो एवं दहेज दापा पर अंकुश लगाने हेतु तडवी पटेल के सम्मेलन आयोजित किये जा रहे है। प्रस्तावित कार्यक्रम अनुसार 22 नवम्बर को थांदला में, 29 नवम्बर 2017 को पेटलावद में सम्मेलन आयोजित किये जायेगे। सम्मेलन में संबंधित विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी/ चैकीदार/ महिला बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर भी उपस्थित रहेगे। 
Viewing all 2343 articles
Browse latest View live


<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>