Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

गोपाल मंदिर झाबुआ में अब ऑनलाइन दर्शन

$
0
0
झाबुआ : गोपाल मंदिर  से जुडे भक्त अब मंदिर के ऑनलाइन  दर्शन भी कर पाएंगे । मंदिर  के भक्त मंडल  ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट  पर ये सुविधा शुरू की  । इसमें गर्भगृह और मंदिर प्रांगण   दोनों तरफ में मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं । अब शहर में दूर रह रहे मंदिर में जुडे लोगों को अपने भगवान में दूरी महसूस नहीं होगी । ज्ञात हो की भक्त मंडल से जुड़े  लोग विदेशो में भी रह रहे है  । भक्त मंडल का उद्देश्य ऐसे सभी भक्तो को मंदिर के हर गतिविधि से अवगत करने के साथ ही , ऑनलाइन दर्शन सुविधा का लाभ देने से  है।   www.gopalmandirjhabua.blogspot.comये गोपाल मंदिर झाबुआ की  आधिकारिक वेबसाइट है ,  इसके  मुख्य पेज पर ऑनलाइन दर्शन का लिंक दिया हुआ है जहा पर क्लिक कर आप ऑनलाइन दर्शन का लाभ ले सकते है । यह जिले का पहला ऐसा मंदिर है,  जहां से ऑनलाइन दर्शन किये जा सकते है।  भक्त मंडल के विशाल भट्ट  ने बताया की मंदिर में 5 स्थानों पर केमेरे लगाए गए हैं । इन  सभी में ओनलाइन तस्वीरें देखी जा सकती है , अभी व्यवस्था शुरुवाती दौर में है   और इसे खासा पसंद भी किया जा रहा है । 



 कहा कहा केमेरे  

  • पहले केमेरे से सीधे गर्भगृह के दर्शन होंगे , गर्भ गृह में होने वाली पूजा आरती को भी इसी कैमरे से देखा  जा सकता है 
  • दूसरा केमेरा देवकक्ष में लगाया  गया है , इससे देवकक्ष में होने वाली गतिविधि को देखा जा सकता है।  
  • तीसरा केमेरा मंदिर के हाल में लगा है , इस  कैमरे से  मदिर में होने वाले भजन आदि देखे जा सकते हैं. 
  • चौथे कैमरे से मंदिर का बगीचा ओंर मदिर को बहार से देखा जा सकता है।   बाहर होने वाली गतिविधियों भी देखेगी।  
  • पांचवा केमेरा  पीछे की तरफ  भोजन प्रांगण  में लगाया  गया है ।  इससे यहाँ होने वाले कार्यो  का देखा जा सकता है ।


 विशेष :-  गोपाल मंदिर कि निःशुल्क जानकारी अपने मोबाइल पर पाने के लिए मेसज करे
 JOIN GOPALMANDIR और भेज दे 567678 पर।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>