Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

काम नही करने वाले स्वास्थ्य सेवको को तत्काल हटा दे- कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर

$
0
0

       झाबुआ : पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों की मॉ यदि प्रातः 9 बजे भोजन करना चाहती है तो माताओं को स्थानीय समय के अनुसार चाहनेपर भोजन दिया जाये। समय की पाबंदी नहीं रखी जाये। कुपोषित बच्चों को भर्ती करने में कोई आना कानी नहीं की जाये। कुपोषित बच्चों को आंगनवाडी केन्द्र पर नाश्ता एवं भोजन दोनो खिलाया जाये। यदि बच्चा आंगनवाडी केन्द्र पर नहीं आ पाता है, तो आंगनवाडी कार्यकर्त्ता सहायिका को जिम्मेदारी दी जाये कि वह उस बच्चे को घर जाकर नाश्ता एवं भोजन खिलाये। कुपोषित बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीडित बच्चों को अस्पताल तक लाने ले जाने में जननी एक्सप्रेस वाहन का उपयोग किया जाये। परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नसबंदी का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए निरंतर शिविर लगाये। परिवार कल्याण कार्यक्रम के लिए नियुक्त काउन्सलर जो कि कार्य नहीं कर रहें है उन्हें तत्काल हटा दे। साथ ही ऐसे स्वास्थ्य सेवक जो कि काम नहीं करना चाहते है, उन्हे तत्काल हटा दे।

    उक्त निर्देश कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमएचओं को दिये। बैठक में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान कलेक्टर श्री बी.चन्द्रयशेखर ने निर्देश दिये कि जिन क्षेत्रो में मच्छर जनित रोग बढ रहें है, उन क्षेत्रो में दवाई का छिडकाव करवाये। ब्लाक स्तर पर प्रतिमाह रक्तदान शिविर लगवाये जाये। सभी बी.एम.ओ. अपने क्षेत्र के लेबर रूम का निरीक्षण करे। लेबर रूम में एसी क्रय कर लगवाये। लेबर रूम में जिन उपकरणों की आवश्यकता है क्रय करे। अच्छा काम करने वाली ए.एन.एम, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता डॉक्टर को 26 जनवरी पर पुरस्कृत करे। संस्थागत प्रसव के लिए अस्पताल में आने वाली महिला का यदि बैंक खाता एएनएम आशा द्वारा नहीं खुलवाये जाये तो पद से पृथक करे दे। जननी का खाता 9 माह के अंदर एएनएम नहीं खुलवा पाती है। इस कारण महिला को शासन द्वारा दी जाने वाली आर्थिक सहायता समय पर प्राप्त नहीं हो पाती है। जननी सुरक्षा योजना में भुगतान की प्रगति एक माह में हर ब्लाक में 90 प्रतिशत होना चाहिए। इस योजना में जो अपना कार्य नहीं कर पा रहें है उन्हें निकाल दे। जननी एक्सप्रेस वाहन में ड्राप बैंक (घर छोडना) की उपलब्धि 60.31 प्रतिशत पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की एवं घर छोडने में आ रही समस्याओं को जानकर उनका निराकरण कर ड्राप बैंक को बढाये जाने के निर्देश दिये। ड्राप बैंक 100 प्रतिशत करने के लिए जिन स्वास्थ्य सेवकों को दायित्व सौपा गया था उनको नोटिस जारी करे विभागीय जांच करे साथ ही जो संविदा कर्मचारी है उन्हें पद से पृथक कर दे। वाहन का ड्रायवर यदि बदमासी करता है,तो वाहन मालिक पर कार्यवाही करे सभी बीएम ओ ड्राप बैंक की इन्ट्री भेजे। कॉल सेन्टर की जानकारी से मैच करे कॉल सेन्टर के कर्मचारी यदि काम नहीं कर रहे है तो उन्हें हटा दे। 

 टीकाकरण से सोनी को हटा दे 
           टीकाकरण की ऑन लाइन इन्ट्री की समीक्षा के दौरान कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर को अवगत कराया गया कि सिविल सर्जन की जानकारी के बिना श्री सोनी द्वारा गलत जानकारी ऑनलाइन फीड कर दी गई है। इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर ने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण कार्य की रिर्पोर्टिग का कार्य देख रहे श्री सोनी को हटाने के निर्देश जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सीएमएचओ को दिये। बैठक कलेक्टर श्री बी.चन्द्रशेखर की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में सीएमएचओं डॉ.रजनी डाबर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बर्वे जिला चिकित्सालय प्रशासक श्री हर्ष दीक्षित सहित डॉक्टर्स, बीएमओं, डीपीएम, बीपीएम एवं स्वास्थ्य सेवक उपस्थित थे।   

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>