झाबुआ :जिले में कक्षा 9 वी व 10 वी में कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं मे परीक्षा परिणाम सुधार की दृष्टि से विशेष प्रायास किये जा रहे है। कमजोर बच्चों पर विशेष ध्यान देकर अध्यापन कार्य किया जा रहा है। साथ ही विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को भी कमजोर परिणाम वाली शालाऍ अध्यापन/ अकादमिक मानिटरिंग हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री धनराजू एस द्वारा आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड झाबुआ के बीईओ श्री भारतसिंह गणित विशेषज्ञ को हाईस्कूल सेमलिया बडा, हाई स्कूल कालापिपल, हाईस्कूल करडावद बडी, हाई सकूल झायडा आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड रामा के बीईओ श्री सी.पी.तिवारी विज्ञान विशेषज्ञ को हाईस्कूल खेडा, हाई स्कूल पाडलघाटी, हाईस्कूल खरडू बडी, क.उ.मा.वि. रामा, एवं बा.उ.मा.वि. रामा,हाई स्कूल दौलतपुरा, क.उ.मा.वि.पारा, उ.मा.वि. उमरकोट, हाईस्कूल रोटला, एवं बा.उ.मावि. पारा आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड रानापुर के बीईओ श्री आर सी.मालवीय कृषि विज्ञान विशेषज्ञ को हाईस्कूल खेरमाल, उ.मा.वि.बालक रानापुर, हाई स्कूल कंजावानी, हाईस्कूल ढोलियावड आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड मेघनगर के बीईओ श्री बी.एस नायक अंग्रेजी विशेषज्ञ को हाईस्कूल हत्यादेली, उ.मा.वि.पंचपिपलिया, उ.मा.वि.मदरानी, उत्कृष्ट उ.मा.वि.मेघनगर आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड थांदला के बीईओ श्री डीआर सोलंकी कामर्स विशेषज्ञ को हाईस्कूल बैडावा, हाई स्कूल कुकडीपाडा, हाईस्कूल उदयपुरिया, उ.मा.वि. परवलिया, हाई स्कूल हरिनगर, उ.मा.वि.कन्या थांदला एवं हाई स्कूल सेमलिया नारेला आवंटित की गई है।
- विकासखण्ड पेटलावद के बीईओ श्री योगेन्द्र प्रसाद अंग्रेजी एवं हिन्दी विशेषज्ञ को हाईस्कूल देवली, हाई स्कूल कन्या सारंगी, हाईस्कूल अमरगढ, हाई स्कूल बरवेट आवंटित की गई है।
बीईओ उक्त शालाओं में प्राचार्य से समन्वय कर स्वयं अध्यापन करेगे तथा किये जा रहे अध्यापन के संबंध में प्रतिदिन की विषयवार टीप अंकित करेगे,शाला के निरीक्षण रजिस्टर में अकादमिक टीप देगे।