Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर कल होगा "एक शाम मुरली वाले के नाम" भजन संध्या का आयोजन

$
0
0
           झाबुआ : शुक्रवार को नगर के उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर श्री कृष्ण  भक्ति की बयार बहेगी और अन्तर्राष्टीय ख्याति प्राप्त भजन गायक विनोद अग्रवाल के श्रीमुख से  संगीत मय भजन संध्या से पूरा अंचल श्रीकृष्ण मय हो जाएगा । आयोजन स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर शाम 7 : 30 बजे से शुरू होगा . इस कार्यक्रम को लेकर सुदामा मंडल झाबुआ द्वारा सभी तैयारियां अन्तिम दौर में पहुंच गई है । उत्कृष्ट विद्यालय मैदान पर मंच व्यवस्था बड़े  स्तर पर की  जा रही है । कृष्ण भक्तों के बैठने के लिए अलग-अलग विभाग बनाये जा रहे हैं । महिलाओं के बैठने की  भी विशेष व्यवस्था की जा रही है करीब 500 गादिया लगा कर अतिथियों एव संतो  को बिठाने की व्यवस्था भी कार्यक्रम के दोरान रहेगी। पूरे अंचल में प्रचार-पसार के माध्यम से माहौल भक्तिमय हो गया हैं जिले के कल्याणपुरा , रायपुरिया ,  पेटलावद, थांदला , मेघनगर, पिटोल, कुंदनपुर, शाजापुर  एव पारा से हजारों की संख्या में भक्तों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है । 

vinod-agarwal-bhajan-sandhya-jhabua
           
vinod-agarwal-bhajan-sandhya-jhabua

        कार्यक्रम को लेकर सुदामा  मंडल के सदस्यों ने नगर की सभी सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं को  जोड़करविभिन्न समितियों का गठन किया है । कार्यक्रम को सफल  बनाने के लिये सभी समितियां सक्रिय रूप से जुट  गई है, स्वागत समिति, मंच व्यवस्था समिति, पार्किग समिति, जल-व्यवस्था समिति, भोजन व्यवस्था समिति, बैठक व्यवस्था समिति जैसी अनेक समितियां सक्रियता  से अपना अपना योगदान दे रही है । 12फ़रवरी  को उत्कृष्ट मैदान  पर 6 फ़ीट ऊचा  मंच बना कर तेयार हो जावेगा जिसे आकर्षक रूप देने के लिये फूलो  से साज सज्जा की जावेगी । 

 सत्तों का बनेगा मंच 
           मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी के अनुसार संतो  को बिठाने की अलग से व्यवस्था की  जा रही है । जिले के करीब 2 दर्जन संत एक अलग मंच पर एक साथ विराजित रहेगें जिले के सभी संतो  से संपर्क कर उन्हें कार्यक्रम स्थल पर पधारने के लिए आमंत्रित किया गया है।  

पुष्पों से होगी मंच सज्जा 
                 सुदामा मंडल के अजय रामावत एव राजेंद्र शर्मा  ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियों अंतिम दौर  में पहुंच गई है। एक बडा मंच भजन सम्राट विनोद जी अग्रवाल एवं उनकी टीम के लिये बनाया जाएगा जो  जमीन से  6 फीट उंचा, 16 फीट लम्बा एव 32 फीट चौडा रहेगा। मंच को आकर्षक बनाने के लिये इन्दोर सै फूल बुलाये गए है फूल लगाने के लिये इन्दौर के ही कलाकार 12 फरवरी की रात झाबुआ पहुंच  जाएंगे ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles