पारा : गूरूवार की सूबह को जिला पंचायत के मूख्य कार्यपालन अधिकारी एस धनराजू व डीपीसी महेन्द्र पाटीदार ने नगर के कन्या व बालक हायर सेकेन्डी्र स्कूलो का ओचक निरिक्षण किया।मामला था स्कूलो मे अध्यापको द्वारा समय पर नही की जारही ई अटेन्डेस ,एस एम एस व बच्चो की शेक्षणिक गतिविधि का।
कन्या शाला मे पहूचे जिला पंचायत सीईओ ने स्कूल का निरिक्षण कर ई अटेन्डेंस की जानकारी ली व कक्षा 12 मे अंग्रेजी के पिरीयड मे बालीकाओ के बिच बेठ कर अध्यापक द्वारा पडाई जा रही अंग्रेजी ग्रामर को सूना पश्चात सीईओ धनराजू एस ने स्वयं ही अध्यापन का कार्य कर अध्यापक व बच्चो को बताया कि किस तरह ओर सरल तरीके से इसको पढाया जा सकता हे। वही विध्यालयीन अध्यापको द्वारा निरधारीत ड्रेस व समय पर स्कूल नही आने पर फटकार लगाई। वही बालक स्कूल मे डीपीसी महेन्द्र पाटीदार ने ओचक निरिक्षण करते हूए एक भी कर्मचारी के ड्रेस मे न मिलनेपर फटाकार लगाई तब प्रभारी प्रचार्य ने बताया कि हप्ते एक दिन गुरूवार को बच्चो के साथ ड्रेस का अवकाश रखा गया साथ ही सभी कर्मचारयो की दो-दो ड्रेस अभी तेयार नही हूई हे वही देर से आने वाले कर्मचारीयो को पंचनामा भी बनाया
। बात चीत के दोरान अधिकारी द्वय ने बताया कि इस आंेचक निरिक्षण का मूख्य कारण यह हे कि रामा ब्लाक का पारा संकूल ई अटेन्डेंस व एसएमएस मे सब से पिछे हे यहा से मात्र 15 प्रतिशत ही ई अटेन्डेस जिला कार्यालय को प्राप्त हो रही हे कलेक्टर के निर्देश पर शिक्षा मे सूधार ई अटेन्डेस व एसएमएस करने मे अध्यापको द्वारा आ रही कठीनाई को दूर करने के लिए यह ओचक निरिक्षण किया गया हे।