Quantcast
Channel: Jhabua News Latest Hindi News Jhabua Samachar
Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

ग्राम चुडेली मे प्रणामी धर्म श्रीमुखवाणी का वार्षिक पारायण कल

$
0
0
पारा। यहा से करिब दस किलोमीटर दुर ग्राम पंचायत चुडेली मे प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रीकृष्ण प्रणामी धर्म कि श्रीमुखवाणी का वार्षिक पारायाण व कलश यात्रा का आयोजन गुरुवार को रखा गया हें। श्रीकृष्ण प्रणामीधर्म सतसंग समिति ग्राम चुडेली के प्रमुख डॉ गणपतसिह ढाकिया ने बताया कि समिति द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष कि श्रीमुखवाणी का अखण्ड पारायण का आयोजन परम पुज्य ब्रहम्लीन सतगुरु श्री वृंदावनदास महाराज जी कि 47 वी स्मृति मे गुरुवार दिनांक 13 जुन को को रखा गया हे। पारायण प्रातः 8 बजे से प्रारम्भ होगा। जिसकी पुर्णाहुति शोभायात्रा के पश्चात होगी। 151 कलश कि शोभायात्रा सतगुरु रश्मीकांत भट्ट हरकुण्डी गुजरात व संत श्रीसुमित कृष्ण ठाकुर महाराज डाकोर गुजरात के सानिध्य मे  दिनांक 13 जुन को दोपहर 4 बजे से कुकसिह ढाकिया सेवा निवृत प्रधान अध्यापक के निज निवास से आरंभ होकर पुर्व सरपंच तोलसिह नलवाया के निवास पर स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर पहुॅचेगी। 
ग्राम चुडेली मे प्रणामी धर्म श्रीमुखवाणी का वार्षिक पारायण कल -shri-krishna-pranami-dharm        इसी दिन रात्री मे सतगुरु रश्मीकान्त जी भट्ट के श्रीमुख से प्रवचन भी होगे। सुन्दर साथ रात्री मे संत सुमित कृष्ण ठाकुर जी की सुमधुर वाणी मे भजन संध्या का आयोजन भी रखा गया हे। इसके पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन भी रखा गया हे। जिसमे श्रीकृष्ण भक्ति से औतप्रोत भजनो कि प्रस्तुति दि जावेगी। श्रीकृष्ण प्रणामी संतसंग समिति ने सभी श्रद्धालुओ से अपील कि हे कि श्रीमुखवाणी के अखण्ड पारायण मे अधिक से अधिक संख्या मे पहुच कर धर्म का लेवे।



Viewing all articles
Browse latest Browse all 2342

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>